scorecardresearch

Plane Crash: 67 यात्रियों और 5 क्रू मेंबर समेत क्रैश हुआ रूस जा रहा विमान, सामने आया हादसे का वीडियो, अजरबैजान से भरी थी उड़ान

Plane Crash Video: अजरबैजान से रूस जा रहा विमान कजाखस्तान के अक्ताउ शहर के पास हादसे का शिकार हो गया, विमान में 67 यात्री और 5 क्रू मेंबर सवार थे.

Plane Crash Video: अजरबैजान से रूस जा रहा विमान कजाखस्तान के अक्ताउ शहर के पास हादसे का शिकार हो गया, विमान में 67 यात्री और 5 क्रू मेंबर सवार थे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
plane crash video, Azerbaijan Airlines plane crash, plane crash in Kazakhstan, Embraer 190 crash, Aktau plane crash video, Baku to Grozny flight crash, रूस विमान दुर्घटना, अजरबैजान विमान हादसा, कजाखस्तान प्लेन क्रैश, एम्ब्रेयर 190 विमान दुर्घटना, अक्ताउ प्लेन हादसा

Plane Crash: अजरबैजान से रूस जा रहा विमान कजाखस्तान के अक्ताउ शहर के पास हादसे का शिकार हो गया.. (Photograph: Reuters)

Passenger plane flying from Azerbaijan to Russia crashes in Kazakhstan with many feared dead: अजरबैजान से रूस जा रहा एक विमान कजाखस्तान के अक्ताउ शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में 67 यात्री और 5 क्रू मेंबर सवार थे. इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विमान को जमीन से टकराते ही आग की लपटों में घिरते देखा गया.

अजरबैजान एयरलाइंस का विमान 

अजरबैजान एयरलाइंस का यह विमान फ्लाइट नंबर J2-8243, एम्ब्रेयर 190 मॉडल का था. यह बाकू से रूस के चेचन्या की राजधानी ग्रोज़्नी जा रहा था. कजाखस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने बताया कि विमान ने आपातकालीन लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन यह अक्ताउ शहर से लगभग 3 किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

Advertisment

Also read : Delhi Schemes Controversy: दिल्ली में महिलाओं को 2100 रुपये देने और बुजुर्गों के मुफ्त इलाज के सीएम के एलान को ब्यूरोक्रेसी ने बताया फर्जी, क्या है पूरा विवाद?

12 लोगों की बचाई गई जान

विमान दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने विमान में लगी आग पर काबू पाया. अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में 12 लोगों को बचाया गया है और उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Also read : Multibagger Return: SBI MF की यह स्कीम बनी मल्टीबैगर, 3 साल में ढाई गुना और 5 साल में तीन गुना कर दी निवेशकों की दौलत

तकनीकी खराबी या बिगड़ा मौसम?

रूस की इंटरफैक्स न्यूज एजेंसी के अनुसार, विमान को खराब मौसम के कारण ग्रोज़्नी की बजाय अक्ताउ शहर की ओर रूट किया गया था. अधिकारियों ने दुर्घटना के संभावित कारणों की जांच शुरू कर दी है, जिसमें तकनीकी खराबी और खराब मौसम को संभावित वजह माना जा रहा  है.

Also read : Super Return on SIP : 10 हजार की एसआईपी से मिले 42 लाख, HDFC MF की इस स्कीम ने 10 साल में किया कमाल

हादसे का वीडियो आया सामने

सोशल मीडिया पर सामने आए एक अनवेरिफाइड वीडियो में विमान को जमीन से टकराते ही आग की लपटों में घिरते हुए देखा गया. दुर्घटना के बाद घने काले धुएं का गुबार भी उठता दिखा. यह विमान हादसा एक दुखद घटना है, जिसमें कई लोगों की जान जाने की आशंका है. अधिकारियों ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है, जबकि बचे हुए यात्रियों का इलाज जारी है.

Viral Videos Plane Crash