/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/25/TvMUPdRzMONxkbKklFnZ.jpg)
Plane Crash: अजरबैजान से रूस जा रहा विमान कजाखस्तान के अक्ताउ शहर के पास हादसे का शिकार हो गया.. (Photograph: Reuters)
Passenger plane flying from Azerbaijan to Russia crashes in Kazakhstan with many feared dead: अजरबैजान से रूस जा रहा एक विमान कजाखस्तान के अक्ताउ शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में 67 यात्री और 5 क्रू मेंबर सवार थे. इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विमान को जमीन से टकराते ही आग की लपटों में घिरते देखा गया.
अजरबैजान एयरलाइंस का विमान
अजरबैजान एयरलाइंस का यह विमान फ्लाइट नंबर J2-8243, एम्ब्रेयर 190 मॉडल का था. यह बाकू से रूस के चेचन्या की राजधानी ग्रोज़्नी जा रहा था. कजाखस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने बताया कि विमान ने आपातकालीन लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन यह अक्ताउ शहर से लगभग 3 किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
12 लोगों की बचाई गई जान
विमान दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने विमान में लगी आग पर काबू पाया. अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में 12 लोगों को बचाया गया है और उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तकनीकी खराबी या बिगड़ा मौसम?
रूस की इंटरफैक्स न्यूज एजेंसी के अनुसार, विमान को खराब मौसम के कारण ग्रोज़्नी की बजाय अक्ताउ शहर की ओर रूट किया गया था. अधिकारियों ने दुर्घटना के संभावित कारणों की जांच शुरू कर दी है, जिसमें तकनीकी खराबी और खराब मौसम को संभावित वजह माना जा रहा है.
New video shows plane carrying 72 people crashing near Aktau Airport in Kazakhstan. At least 10 survivors pic.twitter.com/SKGdc1vqFa
— BNO News (@BNONews) December 25, 2024
हादसे का वीडियो आया सामने
सोशल मीडिया पर सामने आए एक अनवेरिफाइड वीडियो में विमान को जमीन से टकराते ही आग की लपटों में घिरते हुए देखा गया. दुर्घटना के बाद घने काले धुएं का गुबार भी उठता दिखा. यह विमान हादसा एक दुखद घटना है, जिसमें कई लोगों की जान जाने की आशंका है. अधिकारियों ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है, जबकि बचे हुए यात्रियों का इलाज जारी है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us