scorecardresearch

Sunita Williams: सुनीता विलियम्स और इस अंतरिक्ष यात्री के धरती पर वापसी का रास्ता साफ, स्पेस स्टेशन पहुंची एस्ट्रोनॉट की नई टीम

Sunita Williams poised for return: अंतरिक्ष में 9 महीने से अधिक समय से फंसे NASA के एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की जगह लेने के लिए एक दिन पहले रवाना हुआ SpaceX का यान इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंच गया है.

Sunita Williams poised for return: अंतरिक्ष में 9 महीने से अधिक समय से फंसे NASA के एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की जगह लेने के लिए एक दिन पहले रवाना हुआ SpaceX का यान इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंच गया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Sunita Williams Butch Wilmore

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर (Image: AP)

Sunita Williams poised for return: अंतरिक्ष जगत से अच्छी खबर सामने आ रही है. अंतरिक्ष में 9 महीने से अधिक समय से फंसी सुनीता विलियम और अन्य एस्ट्रोनॉट के धरती पर वापसी की रास्ता साफ होता नजर आ रहा है. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) के लंबे समय से फंसे एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विल्मोर (Butch Wilmore) के स्थान पर अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को तैनात करने के लिए एक दिन पहले रवाना हुआ ‘स्पेसएक्स’ (SpaceX) का यान रविवार को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंच गया है.

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे 4 नए एस्ट्रोनॉट्स अमेरिका, जापान और रूस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. समाचार एजेंसी एपी ने रविवार को यह जानकारी दी. बताया जा रहा है कि SpaceX मिशन के तहत रवाना हुईं अंतरिक्ष यात्रियों की नई टीम कुछ दिन सुनीता विलियम्स और बच विल्मोर से स्पेस स्टेशन से जुड़ी जानकारी हासिल करेंगे.

Advertisment

Also read : NPS की नई गाइलाइन जारी, आधिकारियों को OPS जैसा प्रासेस अपनाने को कहा, रिटायर्ड कर्मचारियों को जानना जरूरी

सुनीता विलियम्स की कब धरती पर होगी वापसी

माना जा रहा है कि गर मौसम सही रहा तो दोनों फंसे अंतरिक्ष यात्रियों को अगले हफ्ते फ्लोरिडा के तट के निकट जलक्षेत्र में उतारा जाएगा. विल्मोर और विलियम्स बोइंग के नए स्टारलाइनर कैप्सूल से पांच जून को केप कैनवेरल से रवाना हुए थे. दोनों एक हफ्ते के लिए ही गए थे लेकिन अंतरिक्ष यान से हीलियम के रिसाव और वेग में कमी के कारण ये लगभग 9 महीने से स्पेस स्टेशन में फंसे हुए हैं.

Also read : SIP Return : ICICI प्रू म्यूचुअल फंड स्कीम की स्‍कीम 18% की दर से बढ़ा रही पैसा, 5000 रुपये की एसआईपी से बने 2.36 करोड़

स्पेस स्टेशन कौन-कौन एस्ट्रोनॉट पहुंचे

अमेरिकी स्पेस एजेंसी के कैनेडी स्पेस सेंटर से रवाना हुए एस्ट्रोनॉट्स के नए दल में नासा से ऐनी मैक्लेन और निकोल एयर्स शामिल हैं. वे दोनों सैन्य पायलट हैं. इनके अलावा जापान के ताकुया ओनिशी और रूस के किरिल पेस्कोव भी रवाना हुए हैं और दोनों विमानन कंपनियों के पूर्व पायलट हैं. ये चारों लोग विल्मोर और विलियम्स के धरती के लिए रवाना होने के बाद अगले 6 महीने अंतरिक्ष स्टेशन में बिताएंगे, जिसे सामान्य अवधि माना जाता है.

Space Nasa