/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/16/HsNtuZKHiEcJGdENirvZ.jpg)
SIP King : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड में लॉन्च के बाद से एसआईपी करने पर 18.31 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न मिला है. (Pixabay)
ICICI Prudential Technology Fund : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड निवेशकों के लिए रिटर्न मशीन साबित हुई है. यह आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड की एक मल्टीबैगर स्कीम कही जा सकती है, जो लॉन्च के बाद से ही रिटर्न चार्ट पर डॉमिनेट कर रही है. इस स्कीम के मार्च 2025 में ही 25 साल पूरे हो गए हैं और इस दौरान इसमें एसआईपी करने वाले निवेशकों को 18.31 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न मिला है. वहीं लम्स सम करने वालों का पैसा लॉन्च के बाद से करीब 21 गुना हो गया है.
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड को 3 मार्च 2000 को लॉन्च किया गया था. यह फंड निवेशकों के भरोसा पर खरी उतरी है और 25 साल का प्रदर्शन देखें तो इसने अलग अलग फेज में बेंचमार्क को पीछे छोड़ते हुए निवेशकों को हाई रिटर्न दिया है.इस फंड का लेटेस्ट AUM (31 जनवरी 2025 तक) 14,101.47 करोड़ रुपये था, जबकि रेगुलर प्लान का एक्सपेंस रेश्यो (31 जनवरी 2025 तक) 1.76% सालाना और डायरेक्ट प्लान का एक्सपेंस रेश्यो (31 जनवरी 2025 तक) 1.03% सालाना था.
फंड का लम्प सम प्रदर्शन
इंसेप्शन के बाद एनुअलाइज्ड रिटर्न : करीब 13 फीसदी सालाना 12.98%
इंसेप्शन के बाद 1 लाख रुपये की वैल्यू : 20,97,900 रुपये
1 साल का रिटर्न : 18.08%
1 साल में 1 लाख रुपये की वैल्यू : 1,18,131 रुपये
3 साल में एनुअलाइज्ड रिटर्न : 9.87%
3 साल में 1 लाख रुपये की वैल्यू : 132660 रुपये
5 साल का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 28.04%
5 साल में 1 लाख रुपये की वैल्यू : 344539 रुपये
(सोर्स : आईसीआईसीआई म्यूचुअल फंड फैक्ट शीट)
बेंचमार्क Nifty 50 TRI का प्रदर्शन
इंसेप्शन के बाद एनुअलाइज्ड रिटर्न : 12.75%
इंसेप्शन के बाद 1 लाख रुपये की वैल्यू : 19,92,236 रुपये
1 साल का रिटर्न : 9.55%
1 साल में 1 लाख रुपये की वैल्यू : 1,09,575 रुपये
3 साल में एनुअलाइज्ड रिटर्न : 12.01%
3 साल में 1 लाख रुपये की वैल्यू : 1,40,584 रुपये
5 साल का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 15.80%
5 साल में 1 लाख रुपये की वैल्यू : 2,08,440 रुपये
(सोर्स : आईसीआईसीआई म्यूचुअल फंड फैक्ट शीट)
फंड का SIP प्रदर्शन
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड ने 25 साल में SIP करने वालों को 18.31 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. इस फंड ने मंथली 5000 रुपये की एसआईपी करने वालों का पैसा 25 साल में 2.36 करोड़ रुपये कर दिया. ये आंकड़े वैल्यू रिसर्च पर उपलब्ध हैं.
25 साल में SIP रिटर्न : 18.31% सालाना
मंथली SIP अमाउंट : 5000 रुपये
25 साल में कुल निवेश : 15,00,000 रुपये
25 साल बाद SIP की वैल्यू : 2,36,70,583 रुपये
(सोर्स : वैल्यू रिसर्च)
फंड के बारे में
लॉन्च डेट : 3 मार्च 2000
कम से कम निवेश अमाउंट : 5000 रुपये
NAV (रेगुलर प्लान - ग्रोथ) : 189.43
AUM (31 जनवरी 2025 तक) : 14,101.47 करोड़ रुपये
एक्सपेंस रेश्यो रेगुलर प्लान (31 जनवरी 2025 तक) : 1.76% p. a.
एक्सपेंस रेश्यो डायरेक्ट प्लान (31 जनवरी 2025 तक) : 1.03% p. a.
कम से कम निवेश का लक्ष्य : 5 साल या इससे अधिक
फंड मैनेजर : वैभव दुसाद
टॉप होल्डिंग्स : स्टॉक
इंफोसिस : 20.90%
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज : 12.59%
भारती एयरटेल : 6.92%
एलटीआई माइंडट्री : 6.52%
टेक महिंद्रा : 5.11%
टॉप होल्डिंग्स : सेक्टर
आईटी : 71.30%
टेलिकम्युनिकेशन : 19.19%
कंज्यूमर सर्विसेज : 6.67%
कैपिटल गुड्स : 1.56%
सर्विसेज : 1.25%
(सोर्स : आईसीआईसीआई म्यूचुअल फंड फैक्ट शीट)
किसे करना चाहिए निवेश
यह एक ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो टेक्नोलॉजी सेक्टर में प्रमुख रुप से निवेश करती है. जो निवेशक इक्विटी में लंबी अवधि तक निवेश के जरिए हाई रिटर्न चाहते हैं, उनके लिए यह फंड बेहतर विकल्प है. इसमें डेली, वीकली, मंथली बेसिस पर एसआईपी की सुविधा उपलब्ध है. इस फंड में मिनिमम 100 रुपये के साथ SIP शुरू की जा सकती है.
(नोट : हमने यहां एक म्यूचुअल फंड स्कीम के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. किसी भी स्कीम का पुराना प्रदर्शन आगे भी जारी रहे, इस बात की कोई गारंटी नहीं है. यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और यह किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.)