/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/11/ysKTwR8ibu9adAL08SHE.jpg)
अमेरिका ने स्टील और एल्यूमीनियम के इंपोर्ट पर टैरिफ बढ़ाकर 25% किया. Photograph: (Reuters)
Trump raises tariffs on aluminum and steel imports to 25 per cent: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को स्टील और एल्यूमीनियम के आयात पर शुल्क (टैरिफ) बढ़ाने का बड़ा कदम उठाया. उन्होंने कनाडा, मैक्सिको, ब्राजील और दूसरे बड़े सप्लायर देशों के लिए एग्जम्पशन और ड्यूटी फ्री कोटा (duty-free quota) रद्द कर दिए हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने यह जानकारी दी. अमेरिका के इस फैसले से कई बड़े देशों के साथ ट्रेड वार (trade war) का खतरा बढ़ने की उम्मीद है.
अमेरिका ने स्टील और एल्यूमीनियम पर 25% लगाया टैरिफ
ट्रंप ने कुछ कागजों (proclamations) पर साइन किए जिनसे एल्यूमीनियम के आयात यानी इंपोर्ट पर शुल्क 10% से बढ़कर 25% हो गया. ये 10% शुल्क उन्होंने पहले 2018 में लगाया था ताकि परेशान चल रहे इस सेक्टर को मदद मिल सके. उनके इस कदम से स्टील और एल्यूमीनियम के उन लाखों टन इंपोर्ट पर फिर से 25% शुल्क लगेगा जो पहले बिना शुल्क के अमेरिका में आ रहे थे क्योंकि उन पर कोटे की डील, एग्जंपशन या प्रोडक्ट छूट मिली हुई थी.
ये कागजात (proclamations), ट्रंप ने 2018 में राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर स्टील और एल्यूमीनियम बनाने वाली कंपनियों को बचाने के लिए जो शुल्क लगाए थे, उसी का विस्तार हैं. व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि एग्जम्पशन देने से इन उपायों का असर कम हो गया था.
ट्रंप एक नया नियम भी लागू करेंगे जिसके तहत स्टील को पिघलाकर (melted and poured) और एल्यूमीनियम को दूसरे फार्म में (smelted and cast) उत्तरी अमेरिका में ही बनाना होगा. इससे चीन से आने वाले कम प्रोसेस्ड स्टील के आयात को रोका जा सकेगा. इस आदेश में उन स्टील उत्पादों पर भी शुल्क लगेगा जिनमें आयातित स्टील का इस्तेमाल होता है.
ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो (Peter Navarro) ने कहा कि इन उपायों से अमेरिका के स्टील और एल्यूमीनियम उत्पादकों को मदद मिलेगी और अमेरिका की आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत होगी. उन्होंने रिपोर्टरों से कहा, "स्टील और एल्यूमीनियम पर लगने वाले शुल्क 2.0 से विदेशी डंपिंग (foreign dumping) खत्म हो जाएगी, घरेलू उत्पादन बढ़ेगा और अमेरिका के स्टील और एल्यूमीनियम उद्योग अमेरिका की आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार और स्तंभ के तौर पर सुरक्षित हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ व्यापार के बारे में नहीं है. यह सुनिश्चित करने के बारे में है कि अमेरिका को स्टील और एल्यूमीनियम जैसे जरूरी उद्योगों के लिए कभी भी दूसरे देशों पर निर्भर न रहना पड़े."
इससे पहले रविवार को ट्रंप ने पहली बार स्टील और एल्यूमीनियम पर ये कदम उठाने की बात कही थी. उन्होंने यह भी कहा था कि वह इस हफ्ते के आखिर में कुछ और जवाबी शुल्क (reciprocal tariffs) की घोषणा करेंगे, जिसके बाद व्यापार साझेदारों ने जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है.