scorecardresearch

UK Elections 2024: ब्रिटेन के आम चुनाव में लेबर पार्टी को मिली जीत, ऋषि सुनक ने मानी हार

ब्रिटेन के आम चुनाव में लेबर पार्टी को भारी बहुमत के साथ जीत मिली. प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British PM Rishi Sunak) ने अपनी हार स्वीकार कर ली है.

ब्रिटेन के आम चुनाव में लेबर पार्टी को भारी बहुमत के साथ जीत मिली. प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British PM Rishi Sunak) ने अपनी हार स्वीकार कर ली है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
UK Elections 2024 British Prime Minister Rishi Sunak concedes defeat Reuters

ब्रिटेन के आम चुनाव में ऋषि सुनक ने मानी हार. (Image: Reuters)

UK Elections 2024: ब्रिटेन में 4 जुलाई को हुए आम चुनाव की अभी तक मतगणना में लेबर पार्टी ने बहुमत के लिए पर्याप्त सीटों पर जीत हासिल कर ली है. निवर्तमान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हार स्वीकार करते हुए लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर को बधाई दी है. ऋषि सुनक अपनी सीट बचाने में कामयाब हुए हैं. वहीं, कंजर्वेटिव पार्टी को अब तक की सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ रहा है.

आधिकारिक परिणामों से पता चला है कि लेबर पार्टी ने अगली सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें जीत ली हैं. शुक्रवार सुबह पांच बजे तक लेबर पार्टी ने 650 में से 326 सीटें पर जीत हासिल कर ली है. ब्रिटेन में भारतीय मूल के प्रधानमंत्री सुनक ने उत्तरी इंग्लैंड में रिचमंड एवं नॉर्थलेरटन सीट पर 23,059 वोट के अंतर के साथ दोबारा जीत हासिल की, लेकिन वह देश में 14 साल की सरकार के बाद अपनी पार्टी को दोबारा से जीत हासिल कराने में असफल रहे.

Advertisment

Also read : Highest FD Rates: एफडी पर जुलाई में मिल रहा है 9% तक ब्याज, इन बैंकों में सबसे अधिक फायदा

ब्रिटेन आम चुनाव में ऋषि सुनक ने मानी हार

ब्रिटेन के निवर्तमान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British PM Rishi Sunak) ने कहा कि लेबर पार्टी ने यह आम चुनाव जीत लिया है और मैंने सर कीर स्टार्मर को उनकी जीत पर बधाई देने के लिए फोन किया है. इस दौरान सुनक के साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी मौजूद थीं. सुनक ने कहा कि आज शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से सत्ता परिवर्तन होगा और यह ऐसी चीज है जिससे हमें अपने देश की स्थिरता और भविष्य के प्रति विश्वास होना चाहिए.

निवर्तमान प्रधानमंत्री सुनक ने कहा कि इन परिणामों से सीखने और विचार करने के लिए बहुत कुछ है. ब्रिटेन के आम चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने मतदाताओं से कहा, ‘‘मुझे माफ कर दीजिए.’’ लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर होलबोर्न एवं सेंट पैनक्रास सीट से जीत गए हैं और वह देश के नए प्रधानमंत्री बन सकते हैं. अब तक के परिणामों में लेबर पार्टी को मिली जीत पर 61 वर्षीय स्टार्मर ने कहा, ‘‘मैं आपकी आवाज बनूंगा, आपका साथ दूंगा, हर दिन आपके लिए लड़ूंगा.’’

Also read : Bajaj CNG Bike: देश की पहली CNG बाइक आज होगी लॉन्च, बजाज ऑटो इस नाम से करेगी पेश

लेबर पार्टी के नेता ने कहा, ‘‘परिवर्तन यहीं से शुरू होता है क्योंकि यह आपका लोकतंत्र है, आपका समुदाय है, आपका भविष्य है. आपने मतदान किया है. अब समय आ गया है कि हम अपना काम करें.’’ स्टार्मर ने अपनी पार्टी की जीत के बाद सभी मतदाताओं का आभार जताया. एग्जिट पोल के अनुसार, आम चुनाव में लेबर पार्टी को 410 सीट मिलने का अनुमान जताया गया था जबकि रुझानों में उसे 405 सीटें, जबकि ऋषि सुनक की पार्टी को केवल 154 सीटें मिलती दिख रही हैं.

Rishi Sunak