scorecardresearch

Bajaj CNG Bike: देश की पहली CNG बाइक आज होगी लॉन्च, बजाज ऑटो इस नाम से करेगी पेश

बाइक बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो देश की पहली CNG बाइक लॉन्च करने वाली है. बजाज ऑटो अपनी CNG बाइक को फ्रीडम 125 के नाम से पेश कर सकती है. कंपनी का दावा है कि CNG बाइक दुनिया में अपनी तरह की पहली बाइक होगी.

बाइक बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो देश की पहली CNG बाइक लॉन्च करने वाली है. बजाज ऑटो अपनी CNG बाइक को फ्रीडम 125 के नाम से पेश कर सकती है. कंपनी का दावा है कि CNG बाइक दुनिया में अपनी तरह की पहली बाइक होगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Bajaj CNG Bike Bajaj Freedom 125

देश की पहली CNG बाइक आज होगी लॉन्च. (Image: Twitter/Bajaj Auto)

भारतीय ऑटोमोटिव इनोवेशन (Indian automotive innovation) के इतिहास में आज यानी शुक्रवार 5 जुलाई, 2024 का दिन अहम होने वाला है. दरअसल बाइक बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो देश की पहली CNG बाइक लॉन्च करने वाली है. कंपनी का दावा है कि CNG बाइक दुनिया में अपनी तरह की पहली बाइक होगी. बजाज ऑटो अपनी CNG बाइक को फ्रीडम 125 (Bajaj Freedom 125) के नाम से पेश कर सकती है.

नई बजाज (Bajaj Freedom 125) में 125cc का इंजन मिल सकता है. यह इंजन बेहद खास तरह से डिजाइन के साथ आएगा. यह CNG से पेट्रोल फ्यूल विकल्प में बड़े आसानी से चेंज हो सकेगा. राइडर्स दोनों विकल्प के बीच आसानी से बदलाव कर सकेंगे. भारत में लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बजाज ऑटो के इस बाइक में तमाम फीचर मिलने की उम्मीद है. दरअसल यहां औसतन ग्राहक की चिंता फ्यूल की कीमत को लेकर रहती है.

Advertisment

Also read : SEBI New circular : सेबी का स्टॉक ब्रोकर्स को बड़ा निर्देश, कहा-धोखाधड़ी का पता लगाने और रोकने का करें इंतजाम

एनवायरमेंट के लिहाज से CNG बाइक के कई फायदे हैं. फ्यूल (gasoline) से चलने वाले वाहन की तुलना में CNG बाइक हवाओं को कम प्रदूषित करेगी. शहरी इलाकों में एयर पोल्यूशन कम करने के भारत सरकार के प्रयास में भागीदर बन सकेगी. 

कितनी होगी कीमत 

कीमत की बात करें तो बजाज ऑटो के इस बाइक की कीमत 80,000 से 90000 के आसपास हो सकती है. CNG बाइक उन लोगों को बेहतर साबित हो सकती है जो रोजमर्रा के कामकाज, दफ्तर आने जाने के लिए सस्ती और इको फ्रेंडली बाइक की तलाश कर रहे हैं. बजाज फ्रीडम 125 का लॉन्च दोपहिया सेगमेंट में एक स्वाभाविक प्रगति का प्रतीक है, जहां कंपनी अपनी सफलता को दोहराने का लक्ष्य रखती है.

Also read : Child Plan : 21 की उम्र में आपका बच्चा भी हो सकता है 2 करोड़ का मालिक, क्या इन खास स्कीम में करते हैं निवेश

CNG तकनीक में बजाज ऑटो की एंट्री कोई नई बात नहीं है, कंपनी पहले भी CNG के इस्तेमाल से चलने वाली थ्री-व्हीलर के साथ सफल रही है. बजाज फ्रीडम 125 का लॉन्च दोपहिया सेगमेंट में एक स्वाभाविक प्रगति का प्रतीक है. बजाज फ्रीडम 125 को शुरुआत में महाराष्ट्र बाजार में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. बजाज ऑटो द्वारा इस बाइक का निर्यात भी किये जाने की संभावना है.

Bajaj Auto