/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/04/u7eypa6n9qWeqEsQeLJT.jpg)
यह कार्रवाई राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 1.10 लाख करोड़ लोगों के खिलाफ चलाए जा रहे बड़े अभियान का हिस्सा है. (Image: Express Archive)
US deports Indian migrants using military plane amid Trump crackdown : अमेरिका ने अपने यहां रह रहे अवैध नागरिकों को वापस भेजना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में अमेरिका ने भारतीय नागरिकों का पहला जत्था भेजा है. भारतीयों को अमेरिका ने एक मिलिटरी प्लेन से रवाना किया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि अमेरिकी मिलिटरी प्लेन में 205 भारतीय सवार हैं. 200 से अधिक भारतीय नागरिकों को लेकर अमेरिकी एयरक्रॉफ्टC-17 टैक्सास से उड़ान भरकर वतन वापसी कराने के लिए देश रवाना हुआ है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 1.10 लाख करोड़ लोगों के खिलाफ चलाए जा रहे बड़े अभियान का हिस्सा है.
अमेरिका ने अपनाया सख्त रुख
दिल्ली में अमेरिकी दूतावास के एक प्रवक्ता (US embassy spokesperson) ने बताया कि अमेरिका अपने सीमाओं की सुरक्षा को बहुत गंभीरता से ले रहा है और वह अपने यहां अवैध रूप से रह रहे लोगों को बाहर निकालने के लिए कड़े कदम उठा रहा है. उन्होंने कहा कि इस एक्शन से साफ है कि अब अवैध रूप से अमेरिका में एंट्री करना या रहना जोखिमभरा हो सकता है और ऐसे लोगों को गैर-कानूनी प्रवास की वजह से कोई रिस्क नहीं से लेना चाहिए.
अमेरिका में कितने हैं अवैध भारतीय
अमेरिकी में ट्रंप की वापसी के बाद से वहां अवैध रूप से रह रहे लोगों का पहला जत्था भारत के लिए रवाना हुआ है. पिछले साल लगभग 1,100 अवैध लोगों को स्पेशल एयरक्रॉफ्ट्स के जरिए भारत भेजा गया था. फिलहाल अमेरिका में लगभग 20,000 भारतीय अवैध प्रवासी हैं, जिन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया चल रही है. अवैध रुप से अमेरिका में रह रहे कुल भारतीयों के संख्या की बात करें तो यहां करीब 7.25 लाख अवैध भारतीय अप्रवासी होने का अनुमान हैं.