/financial-express-hindi/media/media_files/Y2CnI2xpPjwQISCF9ec2.jpg)
Dolly Khanna Stocks : डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में कई ऐसे स्टॉक शामिल हैं, जो 5 साल में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं. Photograph: (Pixabay)
Market Guru Dolly Khanna : स्टॉक मार्केट में निवेश करने वालों के बीच दिग्गज निवेशकों के पोर्टफोलियो की चर्चा अक्सर होती रहती है. इन्हीं में एक मार्केट गुरू डॉली खन्ना हैं. चेन्नई बेस्ट निवेशक डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में कई ऐसे स्टॉक शामिल हैं, जो बीते 5 साल में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं. उन्होंने दिसंबर तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में कुछ बदलाव किया है. उन्होंने पोर्टफोलियो में फ्रेश 3 स्टॉक जोड़े हैं, तो कुछ में हिस्सेदारी बढ़ाई है और कुछ में घटाई है. हमने यहां उनके पोर्टफोलियो में शामिल मल्टीबैगर स्टॉक की जानकारी दी है.
Indian Metals and Ferro Alloys
5 साल में रिटर्न : 585%
डॉली खन्ना ने दिसंबर तिमाही में इंडियन मेटल्स एंड फेरो एलॉय का स्टॉक अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है. यह उनके पोर्टफोलियो में फ्रेश स्टॉक है. डॉली खन्न ने कंपनी के 6,23,464 स्टॉक यानी 1.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. इन शेयरों की करंट वैल्यू 44.4 करोड़ रुपये है.
Mangalore Chemicals and Fertilisers
5 साल में रिटर्न : 441%
डॉली खन्ना ने दिसंबर तिमाही में मंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स में 0.2 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है. अब उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 20,68,360 स्टॉक शामिल हैं, जिनकी वैल्यू 35.9 करोड़ रुपये है.
Stocks to Buy : इन 4 शेयरों में दिखा ब्रेकआउट, अब दिखाएंगे दम, 1 महीने में दे सकते हैं 21% तक रिटर्न
KCP Sugar and Industries Corp
5 साल में रिटर्न : 163%
डॉली खन्ना ने दिसंबर तिमाही में केसीपी शुगर एंड इंडस्ट्रीज कॉर्प में 0.1 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है. अब उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 19,78,638 स्टॉक शामिल हैं, जिनकी वैल्यू 7.9 करोड़ रुपये है.
Prakash Industries
5 साल में रिटर्न : 229%
डॉली खन्ना ने दिसंबर तिमाही में प्रकाश इंडस्ट्रीज में 0.1 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है. अब उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 22,95,178 स्टॉक शामिल हैं, जिनकी वैल्यू 34.8 करोड़ रुपये है.
Som Distilleries and Breweries
5 साल में रिटर्न : 441%
डॉली खन्ना ने दिसंबर तिमाही में सोम डिस्टलरीज में 0.1 फीसदी हिस्सेदारी घटाई है. अब उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 27,61,939 स्टॉक शामिल हैं, जिनकी वैल्यू 31.1 करोड़ रुपये है.
Talbros Automotive Components
5 साल में रिटर्न : 1,005%
डॉली खन्ना ने दिसंबर तिमाही में टालब्रॉस ऑटोमोटिव में 0.1 फीसदी हिस्सेदारी घटाई है. अब उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 7,02,475 स्टॉक शामिल हैं, जिनकी वैल्यू 20.2 करोड़ रुपये है.
Nile Ltd
5 साल में रिटर्न : 452%
डॉली खन्ना ने दिसंबर तिमाही में Nile Ltd में 0.1 फीसदी हिस्सेदारी घटाई है. अब उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 34,190 स्टॉक शामिल हैं, जिनकी वैल्यू 5.4 करोड़ रुपये है.
Prakash Pipes
5 साल में रिटर्न : 714%
डॉली खन्ना ने दिसंबर तिमाही में प्रकाश पाइप्स में 0.1 फीसदी हिस्सेदारी घटाई है. अब उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 8,88,052 स्टॉक शामिल हैं, जिनकी वैल्यू 38.7 करोड़ रुपये है.
Selan Exploration Technology
5 साल में रिटर्न : 382%
डॉली खन्ना ने दिसंबर तिमाही में सेलान एक्सप्लोरेशन में 0.5 फीसदी हिस्सेदारी घटाई है. अब उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 1,86,293 स्टॉक शामिल हैं, जिनकी वैल्यू 12.6 करोड़ रुपये है.
(Source : BSE, NSE, Trendlyne)
(Disclaimer : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ एक निवेयाक के पोर्टफोलियो की जानकारी देना है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार के जोखिम को देखते हुए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)