scorecardresearch

US Sanctions : ट्रंप ने 4 भारतीय कंपनियों समेत 16 फर्म्स पर लगाई पाबंदी, ईरानी तेल के कारोबार से जुड़े होने का मामला

Trump Sanctions: अमेरिकी वित्त विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, प्रतिबंधित भारतीय कंपनियां ऑस्टिनशिप मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, बीएसएम मरीन एलएलपी, कॉसमॉस लाइन्स इंक और फ्लक्स मैरीटाइम एलएलपी हैं.

Trump Sanctions: अमेरिकी वित्त विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, प्रतिबंधित भारतीय कंपनियां ऑस्टिनशिप मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, बीएसएम मरीन एलएलपी, कॉसमॉस लाइन्स इंक और फ्लक्स मैरीटाइम एलएलपी हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
US President, Trump, Donald Trump, US President Trump, Trump Claims

अमेरिका ने ईरान के पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल उद्योग से कथित जुड़ाव के लिए सोमवार को 16 कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया जिनमें से चार भारतीय कंपनियां भी शामिल हैं. Photograph: (FE File)

Trump Sanctions 4 Indian Firms For Involvement in Iran's Oil Industry: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 4 भारतीय कंपनियों समेत 16 फर्म्स पर पाबंदी लगा दी है. ईरानी तेल के कारोबार से जुड़े होने के मामले में कंपनियों पर ट्रंप प्रशासन ने एक्शन लिया है. अमेरिकी वित्त विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, प्रतिबंधित भारतीय कंपनियां ऑस्टिनशिप मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, बीएसएम मरीन एलएलपी, कॉसमॉस लाइन्स और फ्लक्स मैरीटाइम एलएलपी हैं.

अमेरिकी सरकार द्वारा ईरान के तेल व्यापार पर लगाए गए प्रतिबंधों का यह दूसरा चरण है. इससे पहले 4 फरवरी को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर अधिकतम दबाव बनाने के लिए एक आदेश जारी किया था, और अब अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि उन्होंने ईरान के पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल उद्योग में शामिल 16 कंपनियों और जहाजों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं.

Advertisment

Also read : EPFO Deadline : ईपीएफओ की ELI स्कीम से जुड़ा बड़ा एलान, आगे बढ़ी ये अहम डेडलाइन

कौन हैं वो 4 भारतीय कंपनियां जिन पर ट्रंप ने लिया एक्शन

ऑस्टिनशिप मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (Austinship Management Pvt Ltd)

बीएसएम मरीन एलएलपी (BSM Marine LLP)

कॉसमॉस लाइन्स (Cosmos Lines Inc)

फ्लक्स मैरीटाइम एलएलपी (Flux Maritime LLP.)

ट्रंप ने 22 इंसानों और 13 जहाजों पर भी लगाई है पाबंदी

अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने 22 व्यक्तियों पर भी प्रतिबंध लगाए हैं. अमेरिकी विदेश विभाग ने, वित्त विभाग के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय (ओएफएसी) के साथ मिलकर, 22 व्यक्तियों पर भी प्रतिबंध लगाए हैं. इसके अलावा ईरान के तेल कारोबार से जुड़ाव होने के कारण विभिन्न क्षेत्रों में 13 जहाजों को प्रतिबंधित संपत्ति के रूप में चिह्नित किया है.

इन प्रतिबंधों का उद्देश्य ईरान के तेल व्यापार में लगे उन व्यक्तियों और कंपनियों को निशाना बनाना है जो ईरान से तेल खरीदने के लिए अन्य देशों को धोखा देकर तेल की शिपिंग करते हैं. ये शिपिंग नेटवर्क ईरान को वित्तीय मदद पहुंचाता है, जिसका इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए होता है. अमेरिकी सरकार का कहना है कि वह ईरान को तेल आय के जरिए आतंकवाद को वित्तीय सहायता देने से रोकने के लिए आगे भी ऐसे कदम उठाती रहेगी.

Donald Trump