/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-20 at 5.16.35 PM (1).png )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/14/j6HBAr5qRhhDmMGMUoGz.jpg)
EPFO की ELI स्कीम के लिए UAN एक्टिवेशन और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने की डेडलाइन आगे बढ़ गई है. (Image : X/@socialepfo)
EPFO ELI Scheme : Deadline to activate UAN extended : जो लोग ईपीएफओ की एंप्लॉयमेंट लिंक्ड इन्सेंटिव (ELI) स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं, लेकिन अब तक ऐसा नहीं कर पाए उनके लिए अच्छी खबर है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने इस स्कीम से जुड़ी एक जरूरी डेडलाइन आगे बढ़ा दी है. दरअसल, ELI स्कीम का लाभ लेने के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिवेट करना और बैंक खाते को आधार से लिंक करना अनिवार्य है. EPFO ने इस प्रॉसेस को पूरा करने की डेडलाइन बढ़ाकर 15 मार्च 2025 कर दी है. पहले यह डेडलाइन 15 फरवरी 2025 थी. इस फैसले से उन कर्मचारियों को राहत मिलेगी जो अभी तक अपना UAN एक्टिवेट नहीं कर पाए हैं या जिनके बैंक खाते को आधार से लिंक करने की प्रॉसेस पूरी नहीं हुई है.
क्या है EPFO की ELI स्कीम?
एंप्लॉयमेंट लिंक्ड इन्सेंटिव (ELI) स्कीम को केंद्र सरकार ने 2024 के केंद्रीय बजट में पेश किया था. इस स्कीम का उद्देश्य देश में रोजगार के अवसर बढ़ाना और संगठित क्षेत्र में कामगारों को बढ़ावा देना है. इस स्कीम को तीन श्रेणियों—A, B और C में बांटा गया है.
स्कीम A उन कर्मचारियों के लिए है जो पहली बार रोजगार में आ रहे हैं और ईपीएफ योजना से जुड़ रहे हैं.
स्कीम B खास तौर पर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है.
स्कीम C एंप्लॉयर्स को सहयोग देने के मकसद से शुरू की गई है ताकि वे अधिक कर्मचारियों को रोजगार दे सकें.
UAN एक्टिवेशन और आधार लिंकिंग क्यों है जरूरी?
EPFO की इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए कर्मचारियों का UAN एक्टिवेट होना और बैंक खाते को आधार से लिंक करना जरूरी है. यह प्रॉसेस पूरी करने के बाद ही उन्हें EPFO की ओर से मिलने वाले इन्सेंटिव का फायदा मिल सकता है. ईपीएफओ ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी जानकारी शेयर की है, जिसमें बताया गया है कि आधार को बैंक खाते से लिंक करना जरूरी है.
क्या है UAN और इसे कैसे एक्टिवेट करें?
यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) 12 अंकों का खास नंबर है, जो EPFO द्वारा सभी एलिजिबल सैलरीड कर्मचारियों को दिया जाता है. यह नंबर कर्मचारी की पूरी नौकरी के दौरान उनके सभी पीएफ खातों को एक ही प्लेटफॉर्म पर जोड़ने का काम करता है. इससे कर्मचारी अलग-अलग एंप्लॉयर्स द्वारा किए गए पीएफ कंट्रीब्यूशन को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं.
UAN को एक्टिवेट करने की प्रॉसेस बेहद आसान है. कर्मचारी इसे आधार-बेस्ड ओटीपी (OTP) के माध्यम से एक्टिवेट कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें—
EPFO की आधिकारिक वेबसाइट के मेंबर पोर्टल पर जाएं.
"Activate UAN" लिंक पर क्लिक करें.
UAN, आधार नंबर, नाम, जन्म की तारीख और अपना आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
मोबाइल नंबर को वेरिफाई करने के लिए "Get Authorisation PIN" पर क्लिक करें.
आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर मिला OTP सबमिट करें. ऐसा करने पर ही UAN एक्टिवेशन हो जाएगा.
वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर अपना UAN पासवर्ड मिल जाएगा.
UAN एक्टिवेट करने के फायदे
UAN एक्टिवेट होने के बाद कर्मचारी EPFO की सभी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. वे अपने पीएफ खाते को मैनेज कर सकते हैं, पीएफ पासबुक देख सकते हैं, पैसे निकालने या ट्रांसफर करने के लिए ऑनलाइन क्लेम कर सकते हैं और अपने निजी विवरण को अपडेट कर सकते हैं. इसके अलावा, वे अपने पीएफ बैलेंस की रीयल-टाइम मॉनिटरिंग भी कर सकते हैं. EPFO की एंप्लॉयमेंट लिंक्ड इन्सेंटिव (ELI) स्कीम रोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ी पहल है. सरकार द्वारा डेडलाइन बढ़ाने से वे लोग भी इसका फायदा ले पाएंगे, जो अब तक अपना UAN एक्टिवेट नहीं कर पाए थे या बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं कर पाए थे.