scorecardresearch

Airtel Offer: एयरटेल यूजर्स को 22 OTT प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन, साथ में कई बेनिफिट, 11 सितंबर तक है ये स्पेशल फेस्टिव ऑफर

Airtel Festive Offers: जियो की तरह एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए स्पेशल फेस्टिव ऑफर का एलान किया है. लिमिटेड पीरियड बेनिफट के साथ पेश किए गए नए रिचार्ज प्लान के साथ 22 से अधिक OTT प्लेटफार्म का फ्री सब्सक्रिप्शन और 10GB एक्सट्रा डेटा मिल रहे हैं.

Airtel Festive Offers: जियो की तरह एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए स्पेशल फेस्टिव ऑफर का एलान किया है. लिमिटेड पीरियड बेनिफट के साथ पेश किए गए नए रिचार्ज प्लान के साथ 22 से अधिक OTT प्लेटफार्म का फ्री सब्सक्रिप्शन और 10GB एक्सट्रा डेटा मिल रहे हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Bharti Airtel Q3 Result, Bharti Airtel Q3 Profit, Airtel Revenue Growth, Telecom Sector India, एयरटेल तिमाही नतीजे, भारती एयरटेल मुनाफा, टेलीकॉम कंपनी रेवेन्यू, Airtel 5G Expansion, Indian Telecom Industry

Airtel Festive offer: जियो के मुकाबले एयरटेल फेस्टिव प्लान के साथ 22 से अधिक ओटीटी प्‍लेटफॉर्म का फ्री सब्‍सक्रिप्‍शन, एक्सट्रा डेटा कूपन और कई बेनेफिट मिल रहे हैं. (Image: Reuters)

Airtel Festive Offers with limited period benefits: जियो की तरह एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए चुनिंदा रिचार्ज प्लान पर स्‍पेशल ऑफर दिया है. जियो की तुलना में एयरटेल फेस्टिव ऑफर के साथ Disney + Hotstar समेत 22 से अधिक ओटीटी प्‍लेटफॉर्म का फ्री सब्‍सक्रिप्‍शन, एक्सट्रा डेटा कूपन और कई बेनेफिट शामिल हैं. इन ऑफर्स का फायदा लेने के लिए यूजर को 84 दिनो वाली 979 और 1029 रुपये वाली रिचार्ज प्लान लेनी होगी. इसके अलावा टेलीकॉम कंपनी के इस ऑफर में 3599 रुपये वाला एनुअल रिचार्ज प्लान का भी विकल्‍प शामिल है. इन प्लान के साथ कुछ बेनिफिट लिमिटेड पीरियड के लिए है. तीनों नए फेस्टिव ऑफर पर मिलने वाले सभी बेनिफिट का ब्योरा यहां चेक कर सकते हैं.

नए रिचार्ज प्लान के साथ मिल रहे हैं ये बेनिफिट

एयरटेल के 979 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है. इसमें 22 से अधिक OTT प्लेटफार्म का फ्री सब्सक्रिप्शन है. इस प्लान के साथ ही कंपनी लिमिटेड पीरियड बेनिफिट भी दे रही है. जिसमें 28 दिनों तक रोजाना 10GB एक्स्ट्रा डेटा शामिल है.

Advertisment

एयरटेल का दूसरा फेस्टिव रिचार्ज प्लान 1029 रुपये का है. जिसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है. इस प्लान के साथ रोजोना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल, Disney + Hotstar प्लेटफार्म का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. इस रिचार्ज प्लान के साथ भी लिमिटेड पीरियड बेनिफिट मिल रहे हैं. जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है. लिमिटेड पीरियड बेनिफिट में 22 से अधिक OTT प्लेटफार्म का फ्री सब्सक्रिप्शन और 10GB एक्स्ट्रा डेटा शामिल है.

इसी तरह तीसरा प्लान 3599 रुपये का है. इस एन्युअल प्लान के साथ रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल मिल रहा है. लिमिटेड पीरियड बेनिफिट के तहत 22 से अधिक OTT प्लेटफार्म का फ्री सब्सक्रिप्शन और 10GB एक्स्ट्रा डेटा दिया गया है. लिमिटेड पीरियड बेनिफिट की वैलिडिटी 28 दिनों की है.

पैक

करेंट पैक बेनिफिट

लिमिटेड पीरियड एड-ऑन बेनिफिट

979 रुपये

2GB डेटा प्रति दिन, अनलिमिटेड कॉल, 22 से अधिक OTT प्लेटफार्म का फ्री सब्सक्रिप्शन, 84 दिनों की वैलिडिटी

10GB एक्सट्रा डेटा जो 28 दिनों के लिए वैलिड है

1029 रुपये

2GB डेटा प्रति दिन, अनलिमिटेड कॉल, Disney + Hotstar, 84 दिनों की वैलिडिटी

22 से अधिक OTT प्लेटफार्म का फ्री सब्सक्रिप्शन, 10GB एक्सट्रा डेटा जो 28 दिनों के लिए वैलिड है

3599 रुपये

हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल, 365 दिनों की वैलिडिटी

22 से अधिक OTT प्लेटफार्म का फ्री सब्सक्रिप्शन, 10GB एक्सट्रा डेटा जो 28 दिनों के लिए वैलिड है

Also read : Jio Offer: जियो यूजर्स को 10 OTT प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन, साथ ही Zomato की गोल्ड मेंबरशिप, 10 सितंबर तक है ये खास ऑफर

11 सितंबर तक है मौजूद है ये ऑफर

एयरटेल के इन तीनों फेस्टिव रिचार्ज प्लान को 11 सितंबर तक खरीदने का मौका है. अपने प्रीपेड यूजर के लिए टेलीकॉम कंपनी ने स्पेशल रिचार्ज प्लान पेश किया है. बुधवार तक इन प्लान को खरीदा जा सकता हैं.

Airtel Bharti Airtel Airtel New Offer