/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/VYGPy4mq5XmB1bfIkAQV.jpg)
Jio : कंपनी द्वारा Jio.com पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यूजर्स को जियो एनिवर्सरी ऑफर के साथ 700 रुपये तक के फायदे मिलेंगे. (PTI)
Reliance Jio Special Offer on Anniversary : रिलायंस जियो ने अपने 8 साल पूरे होने पर ग्राहकों का बंपर ऑफर देने का एलान किया है. रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए चुनिंदा रिचार्ज प्लान पर स्पेशल ऑफर दिया है, जिसमें 10 ओटीटी प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ और कई बेनेफिट शामिल हैं. इन ऑफर्स का फायदा लेने के लिए आपके पास 899 और 999 रुपये वाले तिमाही रिचार्ज प्लान और 3599 रुपये वाले एनुअल रिचार्ज प्लान के विकल्प होंगे. कंपनी द्वारा Jio.com पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यूजर्स को जियो एनिवर्सरी ऑफर के साथ 700 रुपये तक के फायदे मिलेंगे.
रिलायंस जियो के 899 रुपये के रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है और इसमें 2GB प्रति दिन डाटा मिलेगा. वहीं 999 रुपये के रिचार्ज प्लान में 2GB प्रति दिन डाटा के साथ 20GB डाटा एक्स्ट्रा मिलेगा और इस प्लान की वैलिडिटी 98 दिनों की है. जबकि 3599 रुपये के प्लान में 2.5GB डाटा प्रति दिन मिलेगा और इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों यानी एक साल की है. यह ऑफर (Reliance Jio Anniversary Offer) 5-10 सितंबर तक है.
जियो एनिवर्सरी ऑफर में क्या मिलेगा खास
1 . 3599 रुपये रिचार्ज
वैलिडिटी : 365 दिन
डाटा : 2.5 GB प्रति दिन
2. 999 रुपये रिचार्ज
वैलिडिटी : 98 दिन
डाटा : 2 GB प्रति दिन
3. 899 रुपये रिचार्ज
वैलिडिटी : 90 दिन
डाटा : 2 GB प्रति दिन + 20 GB
- रिलायंस जियो के ऑफर में 175 रुपये की कीमत वाले 10 OTT ऐप्स मेंबरशिप के साथ 10 GB का डाटा पैक मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी.
- जियो के ऑफर में जोमैटो की 3 महीने की गोल्ड मेंबरशिप फ्री दी जाएगी.
- 2999 रुपये से ज्यादा की खरीदारी पर 500 रुपये के AJIO वाउचर भी मिलेंगे.
जियो ने पूरे किए अपने 8 साल
रिलायंस जियो को लॉन्च किए गए 8 साल पूरे हो गए हैं. इन 8 साल में जियो टेलिकॉम सेक्टर की लीडिंग कंपनियों में शामिल हो चुकी है. जियो के पास कुल 49 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं, जिनमें 13 करोड़ के करीब 5जी कंज्यूमर हैं. जियो एनिवर्सरी ऑफर का फायदा एक लिमिटेड टाइम पीरियड तक ही उठाया जा सकेगा. कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस ऑफर का फायदा लेने के लिए आपको 5-10 सितंबर तक रिचार्ज कराना होगा.