scorecardresearch

Jio Offer: जियो यूजर्स को 10 OTT प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन, साथ ही Zomato की गोल्ड मेंबरशिप, 10 सितंबर तक है ये खास ऑफर

Reliance Jio : रिलायंस जियो ने अपने 8 साल पूरे होने पर ग्राहकों का बंपर ऑफर का एलान किया है. जियो ने यूजर्स के लिए चुनिंदा रिचार्ज प्लान पर स्‍पेशल ऑफर दिया है, जिसमें 10 ओटीटी प्‍लेटफॉर्म का फ्री सब्‍सक्रिप्‍शन के साथ कई बेनेफिट शामिल हैं.

Reliance Jio : रिलायंस जियो ने अपने 8 साल पूरे होने पर ग्राहकों का बंपर ऑफर का एलान किया है. जियो ने यूजर्स के लिए चुनिंदा रिचार्ज प्लान पर स्‍पेशल ऑफर दिया है, जिसमें 10 ओटीटी प्‍लेटफॉर्म का फ्री सब्‍सक्रिप्‍शन के साथ कई बेनेफिट शामिल हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Reliance Jio Special Offer, Jio Users, OTT Subscription Free, Zomato Gold Membership

Jio : कंपनी द्वारा Jio.com पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यूजर्स को जियो एनिवर्सरी ऑफर के साथ 700 रुपये तक के फायदे मिलेंगे. (PTI)

Reliance Jio Special Offer on Anniversary : रिलायंस जियो ने अपने 8 साल पूरे होने पर ग्राहकों का बंपर ऑफर देने का एलान किया है. रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए चुनिंदा रिचार्ज प्लान पर स्‍पेशल ऑफर दिया है, जिसमें 10 ओटीटी प्‍लेटफॉर्म का फ्री सब्‍सक्रिप्‍शन के साथ और कई बेनेफिट शामिल हैं. इन ऑफर्स का फायदा लेने के लिए आपके पास 899 और 999 रुपये वाले तिमाही रिचार्ज प्लान और 3599 रुपये वाले एनुअल रिचार्ज प्लान के विकल्‍प होंगे. कंपनी द्वारा Jio.com पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यूजर्स को जियो एनिवर्सरी ऑफर के साथ 700 रुपये तक के फायदे मिलेंगे.

Mutual Fund SIP : हाइएस्ट रिटर्न वाली 5 स्कीम, 10000 मंथली एसआईपी को बनाया 1 करोड़, 15 साल में 20 से 22% सालाना ग्रोथ

Advertisment

रिलायंस जियो के 899 रुपये के रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है और इसमें 2GB प्रति दिन डाटा मिलेगा. वहीं 999 रुपये के रिचार्ज प्लान में 2GB प्रति दिन डाटा के साथ 20GB डाटा एक्‍स्‍ट्रा मिलेगा और इस प्‍लान की वैलिडिटी 98 दिनों की है. जबकि 3599 रुपये के प्लान में 2.5GB डाटा प्रति दिन मिलेगा और इस प्‍लान की वैलिडिटी 365 दिनों यानी एक साल की है. यह ऑफर (Reliance Jio Anniversary Offer) 5-10 सितंबर तक है. 

Adani Enterprises NCD : 5 साल की जमा पर 9.9% सालाना ब्याज, अडानी एंटरप्राइजेज की एनसीडी में खूब पैसा लगा रहे हैं निवेशक, 17 सितंबर तक मौका

जियो एनिवर्सरी ऑफर में क्या मिलेगा खास

1 . 3599 रुपये रिचार्ज 

वैलिडिटी : 365 दिन
डाटा : 2.5 GB प्रति दिन 

2. 999 रुपये रिचार्ज 

वैलिडिटी : 98 दिन
डाटा : 2 GB प्रति दिन 

3. 899 रुपये रिचार्ज 

वैलिडिटी : 90 दिन
डाटा : 2 GB प्रति दिन + 20 GB 

  • रिलायंस जियो के ऑफर में 175 रुपये की कीमत वाले 10 OTT ऐप्स मेंबरशिप के साथ 10 GB का डाटा पैक मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी.
  • जियो के ऑफर में जोमैटो की 3 महीने की गोल्ड मेंबरशिप फ्री दी जाएगी.
  • 2999 रुपये से ज्यादा की खरीदारी पर 500 रुपये के AJIO वाउचर भी मिलेंगे.

Mutual Fund Star : म्यूचुअल फंड का उभरता सितारा, Bajaj Finserv Flexi Cap Fund ने 1 साल में दिया 45% रिटर्न, सुपरहिट रहा NFO

जियो ने पूरे किए अपने 8 साल

रिलायंस जियो को लॉन्च किए गए 8 साल पूरे हो गए हैं. इन 8 साल में जियो टेलिकॉम सेक्‍टर की लीडिंग कंपनियों में शामिल हो चुकी है. जियो के पास कुल 49 करोड़ से ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर हैं, जिनमें 13 करोड़ के करीब 5जी कंज्‍यूमर हैं. जियो एनिवर्सरी ऑफर का फायदा एक लिमिटेड टाइम पीरियड तक ही उठाया जा सकेगा. कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस ऑफर का फायदा लेने के लिए आपको 5-10 सितंबर तक रिचार्ज कराना होगा.

Telecom Reliance Jio Mobile