scorecardresearch

Akshaya Tritiya Gold Offer : Jio फाइनेंशियल की खास पेशकश, ये ऑफर कोड लगाने पर मिलेगा 2% तक एक्स्ट्रा गोल्ड

Jio Gold 24K Days Offer on Akshaya Tritiya : अक्षय तृतीया पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) ने एक स्पेशल ऑफर पेश किया है, जिसमें डिजिटल गोल्ड खरीदने पर एक्स्ट्रा सोना दिया जाएगा.

Jio Gold 24K Days Offer on Akshaya Tritiya : अक्षय तृतीया पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) ने एक स्पेशल ऑफर पेश किया है, जिसमें डिजिटल गोल्ड खरीदने पर एक्स्ट्रा सोना दिया जाएगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Akshaya Tritiya 2025, Jio Gold 24K Days, Jio Financial digital gold offer, buy digital gold, 2% extra gold offer

Jio Gold 24K Days Offer on Akshaya Tritiya : जियो फाइनेंशियल ने अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने वालों के लिए खास ऑफर पेश किया है. (Image : Pixabay)

Jio Gold 24K Days Offer on Akshaya Tritiya : अक्षय तृतीया के खास मौके पर सोने की खरीदारी शुभ मानी जाती है. इस मौके पर सोने की खरीदारी को और खास बनाने के लिए जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) ने एक स्पेशल ऑफर पेश किया है. "जियो गोल्ड 24K डेज" के नाम से पेश इस ऑफर के तहत डिजिटल गोल्ड खरीदने पर ग्राहकों को एक्स्ट्रा सोना मिलेगा. आइए जानते हैं इस पेशकश का लाभ उठाने के लिए लागू ऑफर कोड समेत सभी खास बातें.

क्या है जियो गोल्ड 24K डेज ऑफर?

जियो गोल्ड 24K डेज एक स्पेशल सेल पीरियड है, जिसमें ग्राहक डिजिटल गोल्ड खरीदते समय एक्स्ट्रा गोल्ड का फायदा उठा सकते हैं. यह ऑफर 29 अप्रैल 2025 से 5 मई 2025 तक लागू रहेगा. इस दौरान, जो ग्राहक 1,000 रुपये से 9,999 रुपये तक का डिजिटल गोल्ड खरीदेंगे, उन्हें 1% एक्स्ट्रा सोना मिलेगा. इसके लिए उन्हें चेकआउट के समय JIOGOLD1 ऑफर कोड का इस्तेमाल करना होगा. 

Advertisment

अगर आप 10,000 रुपये या उससे अधिक का डिजिटल गोल्ड खरीदते हैं, तो आपको 2% एक्स्ट्रा सोना मिलेगा. इसके लिए आपको JIOGOLDAT100 ऑफर कोड का इस्तेमाल करना होगा. इस ऑफर का फायदा हर यूजर मैक्सिमम 10 बार तक ले सकता है.

Also read : Gold Buying on Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर करनी है सोने की खरीदारी? नुकसान से बचने के लिए इन 8 बातों का रखें ध्यान

कैसे मिलेगा एक्स्ट्रा सोना?

ग्राहकों को उनके एक्स्ट्रा डिजिटल गोल्ड की डिलीवरी खरीदारी के 72 घंटे के भीतर कर दी जाएगी. साथ ही, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS के जरिए भी क्रेडिट की पुष्टि की जाएगी. यह एक्स्ट्रा गोल्ड आपके जियोफाइनेंस ऐप में मौजूद आपके जियो गोल्ड बैलेंस में जुड़ जाएगा. ध्यान रहे, एक यूजर मैक्सिमम 21,000 रुपये तक का मुफ्त सोना प्राप्त कर सकता है.

इस ऑफर का फायदा लेने के लिए क्या करना होगा?

  • ग्राहक को जियोफाइनेंस ऐप पर रजिस्टर होना और PAN वेरिफिकेशन पूरा करना जरूरी है.

  • ऑफर नए और मौजूदा दोनों जियो गोल्ड यूजर्स के लिए उपलब्ध है जिन्होंने PAN वेरिफिकेशन कर लिया है.

  • ट्रांजैक्शन के समय ऑफर कोड का इस्तेमाल करना जरूरी है, वरना एक्स्ट्रा सोने का लाभ नहीं मिलेगा.

  • खरीदारी जियोफाइनेंस ऐप या माईजियो ऐप के माध्यम से ही करनी होगी.

  • पेमेंट UPI मोड के जरिए किसी भी UPI ऐप से किया जा सकता है.

  • केवल लंपसम गोल्ड खरीदारी पर यह ऑफर लागू होगा, गोल्ड SIP पर नहीं.

Also read : Akshaya Tritiya 2025: इस साल अक्षय तृतीया कब है? ये दिन क्यों खास है? जानिए इतिहास और महत्व

इन हालात में नहीं मिलेगा बोनस सोना

अगर आपका ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है, कैंसल हो जाता है या रिफंड हो जाता है, तो आपको इस ऑफर के लिए एलिजिबल नहीं माना जाएगा और कोई एक्स्ट्रा सोना नहीं मिलेगा. अक्षय तृतीया पर जियो गोल्ड 24K डेज ऑफर के तहत सिर्फ कुछ क्लिक में डिजिटल गोल्ड खरीदा जा सकता है और एक्स्ट्रा सोने का फायदा उठाया जा सकता है.

Jio Financial Services Gold Buying Akshaya Tritiya Reliance Jio