/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/28/R99UlSPcKctVKkspq3oH.jpg)
Gold Buying on Akshaya Tritiya : अक्षय तृतीया पर सोना खरीदते समय कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है. (Image : Pixabay)
Gold Buying Tips on Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया को शुभ अवसरों में से एक माना जाता है और इस दिन सोना खरीदना बेहद खास माना जाता है. इस बार यह पर्व बुधवार 30 अप्रैल 2025 को पड़ रहा है. इस दिन देश भर में लाखों लोग सोना खरीदते हैं. माना जाता है कि इस दिन किया गया कोई भी निवेश या शुभ काम सफल होता है और समृद्धि लाता है. लेकिन अगर आप पूरी जानकारी के बिना सोने की खरीदारी करते हैं तो नुकसान भी हो सकता है. इसलिए सोना खरीदते हुए कुछ अहम बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि आपकी मेहनत की कमाई का निवेश सही और सुरक्षित ढंग से हो.
1. गहनों में सिर्फ गोल्ड का दाम शामिल नहीं होता
अगर आप निवेश के लिए सोना खरीदना चाहते हैं, तो यह समझना जरूरी है कि गहने खरीदने को गोल्ड में प्योर इनवेस्टमेंट करना नहीं कह सकते. ऐसा इसलिए क्योंकि गहनों में सिर्फ सोने की कीमत नहीं होती. गहनों पर मेकिंग चार्ज, टैक्स और हॉलमार्किंग फीस जैसे दूसरे खर्च भी जुड़ते हैं. यानी आपको सोने की प्रति ग्राम कीमत से कहीं ज्यादा भुगतान करना होता है. यानी आप जितने पैसों में गहने खरीदते हैं, वह पूरी रकम सोने में इनवेस्ट नहीं होती है. असली निवेश की वैल्यू उससे कम होती है. इसलिए अगर आप सिर्फ निवेश के लिए सोना खरीदना चाहते हैं तो सोने के सिक्के या गोल्ड ईटीएफ बेहतर विकल्प हो सकते हैं.
2. लोकल मार्केट की कीमतों को समझें
इंटरनेट या न्यूज़ पर दिखने वाली सोने की कीमतें केवल एक अनुमान होती हैं. असल में गहनों की कीमत शहर, दुकान और डिज़ाइन के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है. इसलिए खरीदारी से पहले स्थानीय बाजार में भाव की अच्छी तरह जांच करें.
3. सोना खरीदने से पहले तुलना करें
हर ज्वेलर के मेकिंग चार्ज, ऑफर और रिटर्न पॉलिसी अलग-अलग होती है. जल्दबाजी में फैसला न लें. कई दुकानों पर जाएं, कीमतों, मेकिंग चार्ज और एक्सचेंज पॉलिसी की तुलना करें, ताकि आपको अपनी रकम का सबसे अच्छा मूल्य मिल सके.
4. सोने के कैरेट की सही जानकारी रखें
गहनों में आमतौर पर 22 कैरेट, 18 कैरेट या 14 कैरेट सोना इस्तेमाल होता है. शुद्ध 24 कैरेट सोने का इस्तेमाल गहनों में बहुत कम होता है. कैरेट कम होने का मतलब उसमें सोने की मात्रा भी कम होती है. इसलिए खरीदते समय सोने की प्योरिटी को ठीक से समझना जरूरी है ताकि आप पेमेंट भी उसी हिसाब से करें.
5. BIS हॉलमार्क वाला सोना ही खरीदें
बीआईएस यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स द्वारा दिया गया हॉलमार्क सोने की शुद्धता और प्रामाणिकता का सबूत होता है. जो भी गहना खरीदें, उसमें बीआईएस हॉलमार्क का निशान जरूर जांचें. यह आपकी खरीदारी को सुरक्षित बनाता है.
6. मेकिंग चार्ज को ठीक से समझें
अक्सर मेकिंग चार्ज 5 फीसदी से 10 फीसदी के बीच होता है, लेकिन बारीक डिजाइनों वाले गहनों पर यह और भी ज्यादा हो सकता है. खरीदते समय दुकानदार से स्पष्ट रूप से पूछें कि सोने की कीमत और मेकिंग चार्ज को अलग-अलग करके बिल दिखाएं.
7. ज्वेलर्स के ऑफर की बारीकियों पर गौर करें
अक्षय तृतीया के समय कई ज्वेलर्स आकर्षक ऑफर का दावा करते हैं. लेकिन याद रखें, ये ऑफर ज्यादातर मेकिंग चार्ज पर होते हैं, सोने की असली कीमत पर नहीं. खरीदने से पहले ऑफर के नियम व शर्तों को ध्यान से पढ़ें और रिटर्न व एक्सचेंज पॉलिसी को अच्छी तरह समझें.
Also read : Gold: ट्रंप ने सोने की कीमत बढ़ाई, क्या अब वही इसमें नरमी ला सकते हैं?
8. रीसैल वैल्यू का ध्यान रखें
आज जो गहना आप खरीद रहे हैं, वह भविष्य में आर्थिक मदद बन सकता है. इसलिए गहनों की रीसैल वैल्यू को नजरअंदाज न करें. कम कैरेट के गहने और ज्यादा मेकिंग चार्ज वाले गहनों की रीसेल वैल्यू कम होती है. खरीदते समय दुकानदार से रीसैल और बायबैक नियमों के बारे में पूरी जानकारी लें.
कुल मिलाकर देखें, तो अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना न केवल परंपरा का हिस्सा है, बल्कि यह एक भावनात्मक जुड़ाव भी होता है. लेकिन सही जानकारी के साथ की गई खरीदारी न केवल आपके उत्साह को दोगुना करेगी बल्कि भविष्य में फायदे का सौदा भी बन सकती है. इसलिए सवाल पूछने में संकोच न करें, शुद्धता की जांच करें, कीमतों की तुलना करें और सोच-समझकर खरीदारी करें.