/financial-express-hindi/media/media_files/vqjDkHPFNEXRlv0Rsy60.jpg)
इस हफ्ते 10 मई को देश में अक्षय तृतीया पर्व मनाई जाएगी. (Image: Freepik)
Akshaya Tritiya Shubh Muhurat 2024: अक्षय तृतीया इस हफ्ते 10 मई को पड़ रहा है. यह त्योहार देश में ज्यादातर लोगों के लिए खास है. इस दिन शादी विवाह, गृह प्रवेश जैसे मांगलिक काम करना शुभ माना जाता है. लोगों के बीच मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन कोई नया बिजनेस या दुकान खोलने से भी अच्छे परिणाम मिलते हैं. धनतेरस की तरह अक्षय तृतीया के दिन भी सोना या सोने से बने गहने खरीदकर लाने से घर में खुशहाली आती है. अगर आप हर साल की तरह इस बार भी अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जानिए कि इस शुभ अवसर पर इस बार सोना खरीदने के लिए क्या शुभ मुहुर्त है.
कब सोना खरीदना होगा शुभ
अक्षय तृतीया पर प्रीसियस मेटल खरीदना शुभ माना जाता है. हालांकि यह काम शुभ मुहुर्त में करना और उचित होता है. जानकारों का मानना है कि इस बार अक्षय तृतीया के दिन सोना (Akshaya Tritiya Muhurat 2024 To Buy Gold) खरीदने के लिए सही समय दोपहर 12:01 बजे से 2:21 बजे के बीच है. इस दौरान खरीदारी करने से आपको मेहनत की कमाई (Shubh Muhurat To Buy Gold) का उचित परिणाम मिल सकता है. सोने के अलावा इस उपयुक्त समय में चांदी, वाहन, जमीन या घर खरीदना भी फलदायक हो सकता है.
मांगलिक कामों के लिए क्यों शुभ है अक्षय तृतीया?
अक्षय तृतीया या आखा तीज वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को कहते हैं. पौराणिक ग्रन्थों के अनुसार इस दिन जो भी शुभ काम किये जाते हैं, उनका अक्षय फल मिलता है. एक अन्य कहावत के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु (Vishnu) के अवतार परशुराम और हयग्रीव का जन्म हुआ था. परशुराम को विष्णु के छठे अवतार और एक ब्राह्मण योद्धा के रूप में जाना जाता है जो बुराई को हराकर संतुलन और धर्म को बहाल करने के लिए जिम्मेदार हैं, जबकि हयग्रीव को विष्णु के घोड़े के सिर वाले अवतार और ज्ञान और बुद्धि के देवता के रूप में जाना जाता है. इस दिन उनकी जयंती मनाई जाती है. यह भी माना जाता है कि इसी तिथि पर त्रेतायुग की शुरुआत हुई थी, जिस दौरान भगवान राम का जन्म हुआ था. इस साल देश भर में इस हफ्ते शुक्रवार को अक्षय तृतीया मनाया जाएगा. यह दिन नए बिजनेस या दुकान खोलने, विवाह, दान और सोने और संपत्ति में निवेश जैसे मांगलिक काम का प्रतीक है.