/financial-express-hindi/media/media_files/aFi5tfRAPG4Wle0QZXur.jpg)
आइए जानते है कि कौन-कौन से बैंक सस्ते कार लोन ऑफर कर रहे हैं और इन लोन पर ब्याज कितनी जमा करनी है. (Image: Freepik)
Akshaya Tritiya Cheapest Car Loan: इस हफ्ते अक्षय तृतीया पड़ रहा है. इस दिन व्यापार अथवा उद्योग की शुरूआत करना, शादी विवाह, गृह प्रवेश जैसे मांगलिक काम करना शुभ माना जाता है. धनतेरस की तरह अक्षय तृतीया त्योहार के मौके पर सोना खरीदने की परंपरा है. मान्यता है कि इस दिन सोना या सोने से बने गहने खरीदकर घर लाने से घर में खुशहाली आती है. सोने के अलावा यह दिन कार खरीदने का भी शुभ अवसर लेकर आता है.
इस हफ्ते 10 मई को को अक्षय तृतीया मनाया जाएगा. अगर आप इस त्योहार के मौके पर सस्ते में कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बेहतर विकल्प है. अक्षय तृतीया त्योहार पर कई बैंक सस्ते कार लोन ऑफर कर रहे हैं. बैंक बाजार डॉट कॉम के आंकडों के मुताबिक देश के टॉप 10 बैंक नई कार खरीदने के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन ऑफर कर रहे हैं. 5 साल तक के टेन्योर वाले इस कार लोन पर 8.7 से 9.4 फीसदी ब्याज दर है. आइए जानते है कि कौन-कौन से बैंक सस्ते कार लोन ऑफर कर रहे हैं और इन लोन पर ब्याज कितनी जमा करनी है.
Also Read : XUV300 से कितनी एडवांस है नई महिंद्रा XUV 3XO, खरीदने से पहले जान लें ये 10 खूबियां
एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी बैंक 4 साल टेन्योर वाले 10 लाख रुपये तक के कार लोन पर 9.40 फीसदी की दर से ब्याज ले रहा है. देश में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक द्वारा ऑफर किए गए इस डील में मंथली किस्त 24,881 बन रही है.
एक्सिस बैंक
प्राइवेट सेक्टर का एक अन्य बैंक एक्सिस बैंक 4 साल टेन्योर वाले 10 लाख रुपये तक के कार लोन पर 9.30 की दर से ब्याज ले रहा है. इसमें 24,835 रुपये मंथली किस्त बन रही है.
आईसीआईसीआई बैंक
प्राइवेट सेक्टर का दूसरा सबसे बड़ा बैंक आईसीआईसीआई बैंक 4 साल टेन्योर वाले 10 लाख रुपये तक के कार लोन पर 9.10 फीसदी की दर से ब्याज ले रहा है. इसमें मंथली 24,745 रुपये किस्त बनेगी.
बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा 4 साल टेन्योर वाले 10 लाख के कार लोन पर 8.90 फीसदी की दर से ब्याज ले रहा है. बैंक के साथ इस लोन डील में मंथली 24,655 रुपये मंथली किस्त बन रही है.
बैंक ऑफ इंडिया
बैंक ऑफ इंडिया 8.85 ब्याज दर के साथ इस तरह का कार लोन ऑफर कर रहा है. बैंक के साथ इस लोन डील में ग्राहकों को मंथली 24,632 रुपये किस्त जमा करना होगी.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और अन्य
इसी तरह देश के सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीई चार साल टन्योर वाले 10 लाख रुपये तक के कार लोन पर 8.75 फीसदी की दर से ब्याज ले रहा है. इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक, कैनरा बैंक और इंडियन बैंक भी इसकी तरह के कार लोन स्कीम ऑफर कर रहे हैं. इन बैंकों के साथ कार लोन डील में मंथली किस्त 24587 रुपये बनेगी.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
नई कार खरीदने के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 10 लाख रुपये तक का लोन दे रहा है. इस लोन पर बैंक 8.7 फीसदी की दर से ब्याज ले रहा है. इस कार लोन का टेन्योर 4 साल है यानी बिना किसी जुर्माना के इस अवधि में ब्याज सहित लोन रकम कर्ज लेने वाले शख्स को चुकानी होगी. अगर कोई शख्स किस्त के रूप में पैसे चुकाना चाहता है तो उसे 4 साल तक हर महीने 24,565 रुपये रिपेमेंट करनी होगी यानी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के इस कार लोन के लिए मंथली किस्त 24,565 रुपये बन रही है.
(नोट: बैंक बाजार डॉट कॉम ने उपरोक्त सभी बैंकों की आधिकारिक वेबसाइट से 23 अप्रैल तक डेटा इकट्ठे किए हैं. लोन डील पक्की करने से पहले इन बैंकों की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक कर सुनिश्चित हो लें या अपने नजदीकी बैंक शाखा से जानकारी हासिल कर लें.)