scorecardresearch

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन बने देश के टॉप टैक्सपेयर्स में से एक! वित्त वर्ष 2024-25 में कमाए इतने करोड़

Highest Tax Payers: वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान अमिताभ बच्चन की कमाई 350 करोड़ रुपये के आसपास रहने का अनुमान है. यह कमाई उनकी फिल्मों, टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से हुई है.

Highest Tax Payers: वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान अमिताभ बच्चन की कमाई 350 करोड़ रुपये के आसपास रहने का अनुमान है. यह कमाई उनकी फिल्मों, टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से हुई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Coronavirus

अमिताभ बच्चन देश में सबसे ज्यादा टैक्स देने वालों में शामिल. (Image: FE File)

Amitabh Bachchan becomes one of India highest tax payers: हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की कमाई वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 350 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. उन्हें अपनी कुल कमाई में से 120 करोड़ रुपये टैक्स के रुप में भरना पड़ा है. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने 15 मार्च 2025 को 52.50 करोड़ का आखिरी एडवांस टैक्स जमा किया. अमिताभ बच्चन की कमाई के कई जरिए हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख हैं - ब्रांड एंडोर्समेंट, फिल्मों में काम और क्विज शो "Kaun Banega Crorepati" (KBC) की मेजबानी से है.

फिलहाल अमिताभ "Kaun Banega Crorepati" (KBC) के 16वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं, जो सोनी टीवी पर हर हफ्ते 9 बजे प्रसारित होता है. अमिताभ बच्चन की आखिरी फिल्म वेट्टैयन (Vettaiyan) थी, जिसमें उन्होंने रजनीकांत के साथ स्क्रीन साझा की थी. यह एक तमिल फिल्म रही और अक्टूबर 2024 में रिलीज हुई थी. वेट्टैयन एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसमें रजनीकांत ने एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है.

Advertisment

Also read : Gold Rate Today : सोने और चांदी का भाव नई ऊंचाई पर, दोनों ने एक साथ लगाई 1300 रुपये की छलांग, क्या है नया रिकॉर्ड

इन अपकमिंग फिल्मों में नजर आएंगे अमिताभ

आगे आने वाली फिल्मों में, वह Ribhu Dasgupta की कानूनी ड्रामा फिल्म Section 84 में काम करेंगे. इसके अलावा, वह Kalki 2898 AD फिल्म के सीक्वल में भी अहम भूमिका निभाएंगे, जिसे Nag Ashwin डायरेक्ट कर रहे हैं. Kalki 2898 AD फिल्म में अमिताभ ने अश्वत्थामा का रोल निभाया था, जो महर्षि द्रोणाचार्य का अमर पुत्र है और जो भगवान विष्णु के 'Kalki' अवतार की तलाश करता है. इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, और कमल हासन जैसे बड़े कलाकार भी थे.

Advance Tax Taxpayers Amitabh Bachchan