/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/17/9bmMepmu6ooNM9HjjvdG.jpg)
Gold Silver Price Today: सोने और चांदी के भाव में सोमवार को जबरदस्त तेजी रही. (Image : Freepik)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. सोने के भाव में 1,300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी में 1300 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके साथ ही गोल्ड और सिल्वर, दोनों ने अपना अब तक का एक नया सबसे ऊंचा स्तर छू लिया.
सोने का भाव नई ऊंचाई पर
सोने की कीमतों में यह तेजी लगातार चौथे दिन देखी गई है. पिछले कारोबारी सेशन में सोना 89,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जो आज 1,300 रुपये की बढ़त के साथ 90,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोना भी 1,300 रुपये की बढ़त के साथ 90,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के हाइएस्ट लेवल पर जा पहुंचा. इस साल की शुरुआत से अब तक सोने की कीमतों में 14.31 फीसदी की तेजी दर्ज की जा चुकी है. 1 जनवरी को सोने का भाव 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब 90,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुका है.
चांदी का भाव भी नई ऊंचाई पर
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी शानदार तेजी देखी जा रही है. सोमवार को चांदी का भाव 1,300 रुपये बढ़कर 1,02,500 रुपये प्रति किलोग्राम के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सेशन में चांदी 1,01,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इस तेजी के लिए ग्लोबल मार्केट्स के मजबूत रुझान और निवेशकों की सुरक्षित निवेश में बढ़ती दिलचस्पी बड़ी वजह है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), सौमिल गांधी के अनुसार, "सोने-चांदी की इस रिकॉर्ड-तोड़ रैली में कई फैक्टर्स का योगदान है, जिसमें केंद्रीय बैंकों की खरीदारी और ग्लोबल लेवल पर आर्थिक अस्थिरता शामिल हैं."
ग्लोबल मार्केट्स का असर
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने की कीमतों में तेजी देखी गई है. स्पॉट गोल्ड 14.48 डॉलर बढ़कर 2,998.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. शुक्रवार को यह 3,000 डॉलर प्रति औंस के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया था. वहीं, कॉमेक्स (Comex) गोल्ड फ्यूचर्स 3,007 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया, जो शुक्रवार को 3,017.10 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर पहुंचा था.
क्या है एक्सपर्ट की राय
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, "एमसीएक्स पर सोने की कीमतें 88,000 रुपये के पार नई ऊंचाई पर पहुंच गईं, जिसे कॉमेक्स गोल्ड के 3,000 डॉलर के स्तर को पार करने से भी सपोर्ट मिला. यह तेजी अमेरिका द्वारा अलग-अलग देशों पर लगाए गए टैरिफ के चलते बनी हुई है, जिसमें हाल ही में यूरोप से होने वाले शराब के इंपोर्ट पर भी फोकस किया गया है. टैरिफ से जुड़ी इन चिंताओं के कारण बाजार के खिलाड़ी लगातार सतर्कता बरत रहे हैं, जिससे सोने की खरीदारी को सपोर्ट मिल रहा है. इस हफ्ते, अमेरिकी रिटेल सेल्स डेटा और फेडरल रिजर्व की पॉलिसी मीटिंग और उसमें दिए गए बयान महत्वपूर्ण होंगे, जो सोने की आगे की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे. मौजूदा हालात में सोने की कीमतों की रेंज बढ़कर 87,250 रुपये से 88,650 रुपये के बीच हो गई है."
Also read : 8th Pay Commission: क्या 12 साल बाद बहाल होगी केंद्रीय कर्मचारियों की कम्यूटेड पेंशन?
भविष्य के संकेत
अब निवेशकों की नजरें अमेरिकी खुदरा बिक्री डेटा और फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक पर हैं, जो मंगलवार से शुरू हो रही है. इस बैठक में फेडरल रिजर्व की मॉनेटरी पॉलिसी से जुड़े भविष्य के संकेत मिल सकते हैं, जो सोने और चांदी की कीमतों पर असर डाल सकते हैं. इसके अलावा, ग्लोबल लेवल पर जियो-पोलिटिकल टेंशन और आर्थिक नीतियों में बदलाव का असर भी सोने-चांदी पर पड़ सकता है. आने वाले दिनों में, निवेशकों को ग्लोबल इकनॉमिक इंडिकेटर्स और पॉलिसी से जुड़े फैसलों पर नजर रखनी चाहिए, जो सोने और चांदी की कीमतों की दिशा तय करेंगे.