/financial-express-hindi/media/media_files/2024/10/28/jZn2KuOhEqwb3Zd1vQdn.jpg)
Ayushman Bharat Scheme: देश में मंगलवार से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार हो रहा है. (Image: X/@mygovindia)
Ayushman Bharat Pradhan Matri Jayn Aarogya Yoajana, AB-PMJAY: देश में मंगलवार से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) धन्वन्तरी जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के मौके पर आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत 70 साल और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई है.
आयुष्मान भारत योजना के विस्तार के बाद देश में 70 साल से ऊपर के सभी लोगों को 5 लाख रुपये तक का फ्री हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज मिलेगा. योजना की शुरूआत के साथ ही नया आयुष्मान कार्ड बनवाने का प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है. कार्ड के लिए गरीब, अमीर, मध्यम और उच्च मध्यम समेत सभी वर्गों के 70 साल से ऊपर के लोग के लिए अप्लाई कर सकेंगे.
70 साल से ऊपर के लोग कैसे बनवा सकेंगे आयुष्मान कार्ड
आधार कार्ड के हिसाब से 70 साल की उम्र पूरी कर चुके सभी लोग विस्तारित आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख का फ्री हेल्थ कवरेज पाने के हकदार होंगे. यह एक एप्लिकेशन बेस्ड स्कीम है. कार्ड के लिए पात्र वरिष्ठ लोगों को PMJAY पोर्टल या आयुष्मान ऐप (Ayushman App) पर जाकर रजिस्टर करना होगा. इसी रविवार को आधिकारिक सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा ने बताया कि जिन लोगों के पास पहले से आयुष्मान कार्ड है, उन्हें फिर से नया कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई करना होगा और अपनी eKYC पूरी करनी होगी.
70 साल और उससे ऊपर के वरिष्ठ नागरिक जो पहले से AB PM-JAY के तहत कवर किए गए परिवारों से हैं, उन्हें प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर मिलेगा (जिसे वे परिवार के अन्य सदस्यों के साथ साझा नहीं करेंगे जो 70 साल से कम उम्र के हैं). अन्य सभी वरिष्ठ नागरिकों को परिवार के आधार पर हर साल 5 लाख रुपये तक का कवर मिलेगा.
70 साल और उससे ऊपर के वरिष्ठ नागरिक जो निजी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं या कर्मचारी राज्य बीमा योजना में हैं, वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि, जो लोग पहले से अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं जैसे केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS), पूर्व सैनिक योगदान स्वास्थ्य योजना (ECHS) और आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) का लाभ उठा रहे हैं, वे अपनी मौजूदा योजना चुन सकते हैं या AB PM-JAY का विकल्प चुन सकते हैं.
70 साल से ऊपर के जिन बुजुर्गों के ये आयुष्मान कार्ड होगा वे AB PMJAY से जुड़े अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का फ्री में इलाज करवा सकेंगे. बताया जा रहा है कि आयुष्मान भारत योजना के विस्तार से करीब 4.5 करोड़ परिवारों के करीब 6 करोड़ नागरिक लाभान्वित होंगे.
बता दें कि 1 सितंबर 2024 तक, देशभर में कुल 29,648 अस्पतालों को PMJAY के तहत पैनल में शामिल किया गया है, जिनमें 12,696 निजी अस्पताल शामिल हैं. यह योजना वर्तमान में दिल्ली, ओडिशा और पश्चिम बंगाल को छोड़कर 33 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में लागू है.