scorecardresearch

Bajaj Finserv Gold Loan: मेडिकल इमरजेंसी, हायर एजुकेशन के लिए चाहिए पैसे! KYC डाक्यूमेंट देकर फौरन कर सकते हैं फंड का इंतजाम

बजाज फिनसर्व गोल्ड लोन आपकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्काल पैसे का इंतजाम करने के लिए बेहद आसान और कम कागजी कार्रवाई का विकल्प लेकर आया है यहां पूरी डेटल देख सकते हैं.

बजाज फिनसर्व गोल्ड लोन आपकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्काल पैसे का इंतजाम करने के लिए बेहद आसान और कम कागजी कार्रवाई का विकल्प लेकर आया है यहां पूरी डेटल देख सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Loan

Bajaj Finserv Gold Loan: सिर्फ केवाईसी डाक्यूमेंट और गोल्ड गिरवी रखकर काफी कम समय में फंड हासिल कर सकते हैं. (IE File)

Bajaj Finserv Gold Loan: Access instant funds with just your KYC documents: क्या आपको अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्काल फंड यानी पैसे की जरूरत है? बजाज फिनसर्व गोल्ड लोन (Bajaj Finserv Gold Loan) आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आया है. आपकी वित्तीय जरूरतों के लिए तत्काल पैसे का इंतजाम करने, आसान और टेंशन फ्री सॉल्यूशन का विकल्प बजाज फिनसर्व लेकर आया है. मेडिकल इमरजेंसी, हायर एजुकेशन एंक्सपेंसेज, घर का नवीनीकरण या किसी अन्य जरूरतों के लिए आपको तत्काल पैसे चाहिए हो तो यह गोल्ड यानी ज्वेलरी पर बिना देर किए फाइनेंशियल टार्गेट को पूरा करने के लिए फंड उपलब्ध करा सकता है. इसमें आपको गोल्ड की एक्च्युअल वैल्यू जानने और उस पर फौरन पैसे लेने की अनुमति होती है.

क्या चाहिए डाक्यूमेंट्स?

बजाज फिनसर्व गोल्ड लोन के साथ आप अपने सोने के गहनों यानी ज्वेलरी पर 5,000 रुपये से 2 करोड़ रुपये तक का लोन तत्काल हासिल कर सकते हैं. आमतौर पर गोल्ड लोन पर ब्याज दर अनसिक्योर लोन की तुलना में कम होते हैं. बजाज फिनसर्व गोल्ड लोन सलाना 9.50 फीसदी ब्याज दर से शुरू है. इसकी खास बात ये है कि इस तरह के लोन का वेरीफिकेशन और कागजी कार्रवाई काफी आसान है. आप सिर्फ एक बार बेसिक केवाईसी (KYC) डाक्यूमेंट्स देकर लोन हासिल किया जा सकता हैं. इस आसान से प्रक्रिया के लिए आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, नरेगा जॉब कार्ड और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजीकरण द्वारा जारी पत्र जैसे पहचान और निवास का प्रमाण की जरूरत पड़ती है.

Advertisment

Also Read: 2023 Kia Seltos Facelift vs Maruti Grand Vitara: कौन सी कार है बेहतर, कीमत, इंजन, फीचर समेत ये डिटेल देखकर करें फैसला

कौन कर सकता है अप्लाई?

गोल्ड लोन का विकल्प बेहद आसान है. इसके लिए सिर्फ एक KYC डाक्यूमेंट्स की जरूरत है. ऐसे मामले में उधार लेने की प्रक्रिया तत्काल पूरी हो जाती है. गोल्ड लोन विकल्प के मामले में अप्लाई करने के लिए आपको भारतीय नागरिक होना जरूरी है. आवेदक की उम्र 21 साल 70 साल के बीच होनी चाहिए.गोल्ड लोन के लिए आपको केवाईसी डाक्यूमेंट्स सबमिट करने होंगे और जिन ज्वेलरी पर गोल्ड लोन चाहिए उसे वित्तीय संस्थान के पास गिरवी रखने होंगे. इसमें कम कागजी कार्रवाई से गुजरनी पड़ती है. लोन अप्रूवल और जारी करने में काफी कम वक्त लगते हैं. तत्काल वित्तीय जरूरतों के मामले में यह विकल्प बेहद फायदेमंद हो सकता है.

क्या है इस गोल्ड लोन विकल्प की खासियत?

  • बजाज फिनसर्व गोल्ड लोन आपकी वित्तीय स्थिति के लिए सबसे उपयुक्त अवधि चुनने की सुविधा के साथ आता है.आप अपनी सुविधा के अनुसार मासिक, द्विमासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या सालाना ब्याज चुकाने का विकल्प चुन सकते हैं.
  • इंस्टेंट गोल्ड लोन का सबसे बड़ा लाभ यह है कि कर्ज के लिए अप्लाई कर रहे शख्स का हायर क्रेडिट स्कोर रहना जरूरी नहीं है. इसका मतलब यह है कि अगर आपका कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है या आपका क्रेडिट स्कोर कम है, तब भी आप अपने ज्वेलरी के वैल्यू के आधार पर ये लोन हासिल कर सकते हैं.
  • गोल्ड लोन लेने के बाद अगर आप तयशुदा समय से पहले लोन को आंशिक या पूर्ण रूप से चुकाने का फैसला लेते हैं तो ऐसे में आपको अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा. यह आपको अपने वित्त को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने की स्वतंत्रता देता है, क्योंकि जब भी यह आपके लिए उपयुक्त हो, आप लोन को रिपेमेंट कर सकते हैं, ऐसा करके आप पैसे की बचत कर सकते हैं. बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के गोल्ड लोन आपकी उधार आवश्यकताओं के लिए वित्तीय रूप से व्यावहारिक और सुविधाजनक विकल्प बन जाता है.

वित्तीय जरूरतों को तत्काल पूरा करने के लिए फंड का इंतजाम उधार के जरिए करने में गोल्ड लोन का विकल्प एक गेम-चेंजर के तौर पर उभरा है. इसमें ज्यादा वित्तीय संस्थाओं के चक्कर लगाने नहीं पड़ते हैं और यह कम कागजी कार्रवाई के माध्यम से पूरी कर हो जाती है. सुव्यवस्थित उधार लेने की प्रक्रिया, सरल और ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा इसे एक आकर्षक विकल्प बनाते हैं. अपने ज्वेलरी के सही वैल्यू का लाभ उठाकर, आप तत्काल वित्तीय जरूरतों को पूरा कर सकते हैं, इसके अलावा तमाम मौकों पर इस विकल्प का लाभ भी उठा सकते हैं. गोल्ड लोन का विकल्प के माध्यम से चुनौतीपूर्ण समय को आसानी से पार किया जा सकता है.

Gold Loan