/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/17/PZnkQZipOHLzNXNQrwsR.jpg)
एयरपोर्ट लाउंज में फ्री एंट्री दिलाने वाले बेस्ट क्रेडिट कार्ड की लिस्ट यहां चेक करें. (AI generated)
Best 5 Debit Cards for Free Airport Lounge Access in India: अब एयरपोर्ट लाउंज की सुविधाओं का लुत्फ उठाने के लिए महंगे क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं रही. आज कई बैंक ऐसे डेबिट कार्ड पेश कर रहे हैं जो अक्सर उड़ान भरने वालों को मुफ्त लाउंज एंट्री, कैशबैक, बीमा कवर और फ्यूल सरचार्ज में छूट जैसे बेहतरीन फायदे देते हैं. एयरपोर्ट लाउंज की एंट्री फीस आमतौर पर 1,000 रुपये या उससे अधिक होती है, ऐसे में बार-बार यात्रा करने वालों के लिए ये डेबिट कार्ड काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
हालांकि, किसी भी कार्ड को लेने से पहले यह जरूर जान लें कि लाउंज एक्सेस के लिए कोई चार्ज तो नहीं है. कुछ कार्ड यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त देते हैं, जबकि कुछ पर सालाना शुल्क देना पड़ता है. इसके अलावा यह भी चेक कर लें कि आपके मौजूदा डेबिट कार्ड में यह सुविधा पहले से है या नहीं. अगर आपके कार्ड में यह फायदा है, तो अगली बार जब आप एयरपोर्ट पर हों, तो वेटिंग एरिया की भीड़ से दूर, आरामदायक लाउंज में बैठकर चाय या कॉफी का मजा लें.
आपकी सहूलियत के लिए हमने ऐसे 5 बेस्ट डेबिट कार्ड्स की लिस्ट तैयार की है, जो मई 2025 में भारत में सबसे बेहतर फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा दे रहे हैं. आइए जानते हैं इन कार्ड्स के फायदे और फीचर्स के बारे में.
एयरपोर्ट लाउंज में एंट्री के लिए टॉप 5 डेबिट कार्ड
HDFC Millennia Debit Card
लाउंज एक्सेस: साल में 4 बार (हर तिमाही 1 बार), पिछले तिमाही में 5,000 रुपये खर्च जरूरी
फीस: 500 रुपये प्लस लागू टैक्स
कैशबैक: सालाना 4,800 रुपये तक
इंश्योरेंस: 10 लाख रुपये दुर्घटना कवर प्लस 1 करोड़ रुपये एयर एक्सीडेंट कवर
InterMiles HDFC Signature Debit Card
लाउंज एक्सेस: साल में 5 बार इंटरनेशनल (Priority Pass से) प्लस चुनिंदा डोमेस्टिक लाउंज
फीस: 2,500 रुपये (3 लाख रुपये खर्च पर माफ)
फायदे: 8,000 इंटरमाइल्स वेलकम बोनस प्लस हर 150 रुपये पर 12 माइल्स तक
एक्स्ट्रा: फ्यूल सरचार्ज में छूट
ICICI Bank Sapphiro Debit Card
लाउंज एक्सेस: हर तिमाही 4 बार, 5,000 रुपये खर्च जरूरी
फीस: 1,999 रुपये प्लस लागू टैक्स
रिवॉर्ड: घरेलू खर्च पर 4000 और इंटरनेशनल पर 8000 प्वाइंट्स
लिमिट: 7.5 लाख रुपये खरीद या 1.5 लाख रुपये ATM निकासी
लाइफस्टाइल बेनिफिट्स: मूवी, डाइनिंग, रोड असिस्टेंस
Axis Bank Burgundy Debit Card
लाउंज एक्सेस: साल में 12 बार (हर माह 1), 5,000 रुपये खर्च जरूरी
फीस: Burgundy खाताधारकों के लिए फ्री
फायदे: भोजन पर 1,000 रुपये तक छूट, प्रीमियम ऑफर्स
लिमिट: 6 लाख रुपये तक शॉपिंग, 3 लाख रुपये ATM निकासी
SBI Platinum International Debit Card
लाउंज एक्सेस: चुनिंदा घरेलू एयरपोर्ट्स पर फ्री एंट्री
बोनस: एक्टिवेशन पर 300 पॉइंट्स, 1 लाख रुपये खर्च पर 1,000 माइलस्टोन पॉइंट्स
रिवॉर्ड: 200 रुपये पर 2 पॉइंट्स, बर्थडे और इंटरनेशनल खर्च पर डबल पॉइंट्स
Also read : भारत का सेंट्रल बैंक खूब खरीद रहा है सोना, क्या आप भी जितना चाहें उतना रख सकते हैं Gold?
(नोट: इस लेख में दिए गए कार्ड्स के फीचर्स, फायदे और ऑफर्स डिटेल्स सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो बैंक बाजार डॉट कॉम द्वारा कलेक्ट किए गए हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस उपरोक्त में से किसी भी कार्ड, बैंक या वित्तीय संस्था का सपोर्ट नहीं करता है. ध्यान दें कि कार्ड जारी करने वाली बैंक्स और कंपनियां समय-समय पर अपने नियम, सुविधाएं, शुल्क और शर्तों में बदलाव करती रहती हैं. ऐसे में किसी भी कार्ड का चयन करने से पहले संबंधित बैंक या संस्था की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी जानकारी की पुष्टि अवश्य करें. इसके अलावा, कार्ड से जुड़ी सभी टर्म्स और कंडीशंस को ठीक से समझने और अपनी वित्तीय स्थिति का मूल्यांकन करने के बाद ही कोई निर्णय लें.)