/financial-express-hindi/media/media_files/rzMVCP9foPc1BO10V4wH.jpg)
(Image: Freepik)
ऑनलाइन शॉपिंग का चलन तेजी से बढ़ा है. साथ ही इस माध्यम से खरीदारी के चलते क्रेडिट कार्ड की मांग भी बढ़ गई है. दरअसल क्रेडिट कार्ड ने ऑनलाइन शॉपिंग को आसान बनाया है. कार्ड के जरिए शॉपिंग करने पर लोगों को कैशबैक, डिस्काउंट जैसे तमाम बेनिफिट भी मिल रहे हैं. लोग स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से लेकर खाने-पीने का सामान तक ऑनलाइन खरीद रहे हैं. इस सेक्टर में लगातार हो रही तेजी को देखते हुए बैंक और नॉन बैंक फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन (NBFC) अब ऑनलाइन शॉपिंग के लिए स्पेशल बेनिफिट वाले क्रेडिट कार्ड की पेशकश कर रहे हैं. इसके लिए बैंकों ने कंपनियों या ब्रांड के साथ साझेदारी कर कार्ड उपलब्ध कराते है. अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो यहां पैसा बाजार डॉट कॉम द्वारा टॉप 5 क्रेडिट कार्ड की एक लिस्ट पर एक नजर डाल सकते हैं.
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड (HDFC Millennia Credit Card)
ज्वॉइनिंग फीस : 1000 रुपये
एन्युअल फीस : 1000 रुपये
ये है कार्ड की खासियत
हर तिमाही में 1 लाख खर्च करने पर 1,000 रुपये का गिफ्ट वाउचर मिलता है.
चुनिंदा मर्चेंट्स पर 5% कैशबैक मिलता है जिनमें Amazon, BookMyShow, Cult.fit, Flipkart, Myntra, Sony LIV 3, Swiggy, Tata CLiQ, Uber, Zomato जैसे मर्चेंट शामिल हैं.
फ्यूल खर्चों को छोड़कर ईएमआई और वॉलेट ट्राजेंक्सन सहित अन्य सभी खर्चों पर 1% कैशबैक मिलता है.
एक तिमाही में 1 लाख रुपये खर्च करने पर प्रति वर्ष 4 घरेलू लाउंज (domestic lounge) की सुविधा मिलती है.
400 रुपये से 5,000 रुपये तक के फ्यूल खर्च पर 1% छूट मिलता है. एक महीने में अधिकतम 250 रुपये तक की लाभ ली जा सकेगी.
Also read : Highest FD Rate: 1 साल की एफडी पर चाहिए सबसे अधिक रिटर्न, इन बैंकों में मिल रहा है 8.25% तक ब्याज
कैशबैक एसबीआई कार्ड (Cashback SBI Card)
ज्वॉइनिंग फीस : 999 रुपये
एन्युअल फीस : 999 रुपये
खासियत की बात करें तो इस कार्ड के इस्तेमाल से सभी खर्चों पर 5 फीसदी कैशबैक मिलता है. सभी ऑफलाइन ट्रांजेक्शन पर 1 फीसदी फ्लैट कैशबैक ऑफर करता है. सभी पेट्रोल पंपों पर 1 फीसदी की छूट मिलती है. हालांकि इसका लाभ पाने कार्ड यूजर को 500 रुपये से लेकर 3,000 रुपये के बीच लेनदेन करनी होगी. अगर आप एक साल में 2 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करते हैं तो एनुअल फीस माफ हो जाएगी.
अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड (Amazon Pay ICICI Credit Card)
इस कार्ड के लिए यूजर को किसी तरह का ज्वॉइनिंग और एन्युअल फीस नहीं देना पड़ता है.
क्या है कार्ड की खासियत
बिना किसी एन्युअल चार्ज के आजीवन फ्री क्रेडिट कार्ड.
अमेजन प्लेटफार्म से खरीदारी करने पर प्राइम ग्राहकों को 5% कैशबैक का लाभ मिलता है.
जो लोग अमेजन का प्राइम सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है उन्हें अमेजन प्लेटफार्म से खरीदारी करने पर 3% कैशबैक मिलता है.
इसके अलावा अमेजन के 100 से अधिक पार्टनर मर्चेंट्स से खरीदारी पर 2% कैशबैक हासिल कर सकते हैं.
अन्य सभी तरह के खर्चों पर 1% कैशबैक मिलता है.
ICICI बैंक के पार्टनर रेस्तरां में 15% छूट का लाभ मिलता है
सभी पेट्रोल पंपों पर 1% फ्यूल सरचार्ज छूट का लाभ मिलता है.
एचडीएफसी मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड (HDFC MoneyBack+ Credit Card)
ज्वॉइनिंग चार्ज: 500 रुपये
एन्युअल चार्ज : 500 रुपये
खासियत
फ्लिपकार्ट, अमेजन, स्विगी, रिलायंस स्मार्ट सुपरस्टोर और बिगबास्केट पर की गई खरीदारी पर कैशपॉइंट मिलते हैं जो 10 गुना होते हैं.
किसी मर्चेंट्स लोकेशन पर ईएमआई के लिए खर्च करने पर 5 गुना कैशप्वाइंट मिलते हैं.
फ्यूल, वॉलेट रीलोड, प्रीपेड कार्ड लोड, वाउचर परचेज को छोड़कर बाकी कैटेगरी के हर 150 रुपये से अधिक के खर्च पर 2 कैशपॉइंट मिलते हैं.
500 कैशप्वाइंट के एक्विवेशन बेनिफिट का लाभ उठा सकते हैं. यहां 1 कैशप्वाइंट 0.25 रुपये के बराबर है.
400 रुपये से 5,000 रुपये तक के लेनदेन पर 1% फ्यूल सरचार्ज छूट.
एक्सिस बैंक एसीई क्रेडिट कार्ड (Axis Bank ACE Credit Card)
ज्वॉइनिंग फीस : 499 रुपये
एन्युअल फीस : 499 रुपये
खासियत
Google Pay के जरिए सभी बिल भुगतान, डीटीएच रिचार्ज और मोबाइल रिचार्ज पर 5% कैशबैक.
स्विगी, ओला और ज़ोमैटो के साथ लेनदेन पर 4% कैशबैक.
अन्य सभी खर्चों पर 1.5% कैशबैक.
अपने खर्च के आधार पर हर साल 4 घरेलू लाउंज यात्राओं का लाभ.
सभी पेट्रोल पंप 400 रुपये से 4,000 रुपये के बीच के लेनदेन पर 1% छूट.