/financial-express-hindi/media/media_files/plESPUWD9RdP8BUZFhKD.jpg)
अगर आप एयरपोर्ट लाउंज क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं तो यहां दिग्गज बैंकों के कार्ड और उसकी खूबियां चेक कर सकते हैं.
Top credit cards with complimentary airport lounge access: अगर आप घूमने फिरने के शौकिन हैं और अपने शौक को पूरा करने के लिए बार-बार उड़ान भरते हैं तो ऐसे में आपके लिए एयरपोर्ट लाउंज क्रेडिट कार्ड फायदेमंद हो सकता है. खास तरह के कार्ड यूजर को एयरपोर्ट लाउंट एक्सेस, फॉस्ट वाई-फाई, खाने-पीने की चीजें जैसे तमाम सुविधाएं फ्री में मिल जाती हैं. हालांकि लाउंज एक्सेस फैसिलिटी कार्ड के टाइप और लाउंज नेटवर्क के आधार पर अलग-अलग तरीके से काम करती हैं. आइए जानते हैं एयरपोर्ट लाउंज क्रेडिट कार्ड के बारे में
क्या हैं एयरपोर्ट लाउंज क्रेडिट कार्ड?
प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस क्रेडिट कार्ड बार-बार उड़ान करने वाले लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किए जाते हैं. ये कार्ड सैकड़ों डोमेस्टिक, इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लाउंज तक फ्री एक्सेस से लेकर प्रायोरिटी पास मेंबरशिप तक जैसे बेनिफिट के साथ आते हैं. इसके अलावा कार्ड यूजर को एयर माइल्स भी मिलते हैं जिनका इस्तेमाल बाद में फ्लाइट की कीमतों पर खास ऑफर का फायदा उठाने के लिए किया जा सकता है. ये कार्ड आपको न सिर्फ उड़ान पर बल्कि एंटरटेनमेंट, शॉपिंग और खाने-पीने पर भी ऑफर और डिस्काउंट का लाभ देते हैं.
अगर आप इस तरह के कार्ड की तलाश कर रहे हैं तो यहां दिग्गज बैंकों के क्रेडिट कार्ड और उसकी खूबियां देखकर लेने का फैसला कर सकते हैं.
SBI Card
SBI Elite Card
एन्युअल चार्ज (वन-टाइम) - 4,999 रुपये और लागू टैक्स है. इसके साथ एलीट कार्ड होल्डर को 5,000 रुपये वैल्यू के बराबर वेलकम गिफ्ट मिल जाती है.
रिनुअल चार्ज (अगले साल) - 4,999 रुपये और लागू टैक्स
एसबीआई एलीट कार्ड पर यूजर को एक कैलेंडर ईयर (2024, 2025) में एयरपोर्ट लाउंज तक 6 बार फ्री में एक्सेस मिलता है. भारत से बार इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लाउंज तक फ्री एक्सेस की सुविधा एक तिमाही में अधिकतम 2 बार के लिए है. कार्ड के साथ एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के लिए लंबे समय ये नियम चलती आ रही है. कार्ड यूजर डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज तक फ्री में एक्सेस हर तिमाही में 2 बार उठा सकेंगे. देश और विदेशी के 1000 से अधिक एयरपोर्ट के लाउंज तक फ्री में एक्सेस की सुविधा ली जा सकती है. फ्री लाउंज एक्सेस के लिए कार्डहोल्डर को एयरपोर्ट पर मामूली अथॉरिटी चार्ज चुकानी पड़ सकती है.
SBI Card MILES
एन्युअल चार्ज (वन-टाइम) - 1499 रुपये और लागू टैक्स
रिनुअल चार्ज (अगले साल) - 1499 रुपये
99 यूएस डॉलर (भारतीय करेंसी में 8280 रुपये) वैल्यू के बराबर कार्डहोल्डर को प्रॉयरिटी पास मेंबरशिप मिलता है. उसे हर साल 4 बार फ्री में डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज तक 4 बार फ्री एक्सेस मिलता है. एक तिमाही में कार्डहोल्डर अधिकतम 2 बार फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा ले सकेगा. वह देश और दुनिया के 1000 से अधिक एयरपोर्ट पर फ्री में लाउंज एक्सेस कर सकेगा.
ICICI Bank
ICICI Emeralde Credit Card
एन्युअल चार्ज - 12000 रुपये और लागू GST.
आईसीआईसीआई बैंक का ये क्रेडिट कार्ड अनलिमिटेड फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के साथ आता है जो डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए है.
ICICI Sapphiro Credit Card
एन्युअल चार्ज- 3500 रुपये और लागू GST
इस कार्ड यूजर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लाउंज तक साल में दो बार फ्री एक्सेस मिलता है. वहीं डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज तक एक्सेस एक तिमाही में 4 बार फ्री है.
ICICI Coral Credit Card
एन्युअल चार्ज- 500 रुपये
बैंक के इस कार्ड पर यूजर को रेलवे और डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज तक फ्री एक्सेस एक तिमाही में एक बार के लिए मिलता है.