scorecardresearch

FD Rates: फरवरी में इन बैकों ने बदले फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स, सीनियर सिटिजन एफडी पर कहां मिलेगा सबसे अधिक रिटर्न

Senior Citizen FD rates: फरवरी 2025 में कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट्स रेट्स में बदलाव किए. अब किस बैंक में सीनियर सिटिजन एफडी पर सबसे अधिक रिटर्न मिल रहा है यहां डिटेल देखें.

Senior Citizen FD rates: फरवरी 2025 में कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट्स रेट्स में बदलाव किए. अब किस बैंक में सीनियर सिटिजन एफडी पर सबसे अधिक रिटर्न मिल रहा है यहां डिटेल देखें.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Senior citizen Freepik

अगर आप एक वरिष्ठ नागरिक हैं और अपनी सेविंग को सही जगह पर लगाकर अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यहां विभिन्न बैंकों के एफडी रेट्स देखकर निवेश करने का फैसला कर सकते हैं. (Image : Freepik)

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD Rates) पर मिलने वाले ब्याज दरें निवेश का फैसला करने के लिए बहुत अहम होती हैं, खासकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए. हाल ही में 6 बैंकों ने अपनी FD ब्याज दरें बदल दी हैं. इसके पीछे का कारण यह है कि रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.25% की कमी की है, जिससे यह 6.50% से घटकर 6.25% हो गया है. इस बदलाव के कारण कुछ बैंकों ने अपनी FD ब्याज दरें घटा दी हैं, लेकिन कुछ बैंक अभी भी वरिष्ठ नागरिकों को 9.10% तक ब्याज दे रहे हैं. अगर आप एक वरिष्ठ नागरिक हैं और अपनी सेविंग को सही जगह पर लगाकर अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यहां विभिन्न बैंकों के एफडी रेट्स देखकर निवेश करने का फैसला कर सकते हैं.

फरवरी 2025 में इन 6 बैकों ने बदले एफडी रेट

सिटी यूनियन बैंक एफडी रेट

सिटी यूनियन बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम की जमा पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. अब यह बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD पर 5% से 7.50% तक ब्याज देता है.

Advertisment
टेन्योरसालाना ब्याज दर
आम लोगों के लिएसीनियर सिटिजन के लिए

7 से 14 दिनों तक

5.00%

5.00%

15 से 45 दिनों तक

5.50%

5.50%

46 से 90 दिनों तक

5.75%

5.75%

91 से 180 दिनों तक

6.00%

6.00%

181 से 270 दिनों तक

6.25%

6.50%

271 से 332 दिनों तक

6.50%

6.75%

333 दिनों की एफडी

7.50%

8.00%

334 से 400 दिनों की एफडी

7.00%

7.25%

401 दिन से लेकर 3 साल तक

6.50%

6.75%

3 साल से अधिक से लेकर 10 साल तक  

6.25%

6.50%

टैक्स सेविंग एफडी यानी 5 साल की एफडी

7.10%

7.10%

प्राइवेट बैंक में सीनियर सिटिजन एफडी पर ब्याज दरें 5% से 8% तक हैं. सबसे अधिक ब्याज 333 दिन की FD पर मिलती है, जिसमें आम लोगों को 7.50% और सीनियर सिटिजन को 8% ब्याज मिलती है. बैंक एफडी पर ये दरें 10 फरवरी 2025 से लागू हैं.

Also read : क्रेडिट कार्ड के बड़े बिल को EMI में कैसे बदले? बकाया जमा करना हो जाएगा आसान

DCB बैंक एफडी रेट

DCB बैंक ने अपनी FD ब्याज दरें घटाईं हैं. अब यह बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD पर 3.75% से 8.05% तक ब्याज देता है.

एफडी पर सालाना ब्याज दर
टेन्योरआम लोगो के लिएसीनियर सिटिजन के लिए

7 days to 45 days

3.75%

4.25%

46 days to 90 days

4.00%

4.50%

91 days to less than 6 months

4.75%

5.25%

6 months to less than 10 months

6.20%

6.70%

10 months to less than 12 months

7.25%

7.75%

12 months

7.10%

7.60%

More than 12  months to 12 month 10 days

7.75%

8.25%

12 months 11 days to 17 months

7.15%

7.65%

17 months 1 day to 18 months 5 days

7.10%

7.60%

18 months 6 days to less than 19 months

7.40%

7.90%

19 months to 20 months

8.05%

8.55%

20 months 1 day to less than 700 days

7.40%

7.90%

700 days to 26 months

7.50%

8.00%

More than 26 months to less than 37 months

7.50%

8.00%

37 months to 38 months

7.85%

8.35%

More than 38 months to less than 61 months

7.40%

7.90%

61 months

7.65%

8.15%

More than 61 months to 120 months

7.25%

7.75%

19 से 20 महीने की FD पर सामान्य नागरिकों को 8.05% और वरिष्ठ नागरिकों को 8.55% ब्याज मिलती है. ये दरें 14 फरवरी 2025 से लागू हैं.

कर्नाटक बैंक एफडी रेट

कर्नाटक बैंक ने भी अपनी FD ब्याज दरें बदली हैं. अब यह बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD पर 3.50% से 7.50% तक ब्याज देता है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दरें 3.75% से 8% तक हैं.

टेन्योर

ब्याज दर

7 days to 45 days

3.50

46 days to 90 days

4.00

91 days to 179 days

5.25

180 days to below 1 year

6.25

1 year to 2 years

7.25

401 days (FD & ACC)

7.50

Above 2 years to 3 years

6.50

Above 3 years to 5 years

6.50

Above 5 years to 10 years

5.80

सबसे अधिक ब्याज 401 दिन की FD पर मिलता है, जिसमें आम लोगों को 7.50% और सीनियर सिटिजन को 8% ब्याज मिलता है. ये दरें 18 फरवरी 2025 से लागू हैं.

प्राइवेट सेक्टर के इन तीन बैंकों के अलावा फरवरी में कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी अपने एफडी रेट रिवाइज किए. जिनके बारे में डिटेल यहां देख सकते हैं.

शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी रेट

शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपनी FD ब्याज दरें घटाई हैं. अब यह बैंक अपने आम ग्राहकों को विभिन्न टेन्योर वाले एफडी पर 3.50% से 8.55% तक और सीनियर सिटिजन एफडी पर 4% से 9.05% तक ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक में आम लोगों को 12 महीने से लेकर 18 महीने तक की FD पर सबसे अधिक 8.55% ब्याज मिल रहा है, जबकि सीनियर सिटिजन एफडी पर सालाना ब्याज दर 9.05% है. ये दरें 18 फरवरी 2025 से लागू हैं.

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी रेट

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी अपनी FD ब्याज दरें बदली हैं. अब यह बैंक अपने आम ग्राहकों को एफडी पर 3.75% से 8.25% तक और वरिष्ठ नागरिकों को 4.25% से 8.75% तक ब्याज दे रहा है. बैंक में आम लोगों को 18 महीने की FD पर 8.25% ब्याज मिल रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 8.75% ब्याज. ये दरें 21 फरवरी 2025 से लागू हैं.

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी रेट

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपनी FD ब्याज दरें घटाईं हैं. अब यह बैंक आम ग्राहकों को 4% से 8.60% तक और वरिष्ठ नागरिकों को 4.50% से 9.10% तक ब्याज देता है. पांच साल की FD पर सामान्य नागरिकों को 8.60% और वरिष्ठ नागरिकों को 9.10% ब्याज मिलती है. ये दरें 1 फरवरी 2025 से लागू हैं.

Also read : PM Kisan 19th Installment: सोमवार को किसानों के खाते में आएंगे 2-2 हजार, आपका नाम लिस्ट में है या नहीं, ऐसे करें चेक

सीनियर सिटिजन एफडी पर कहां मिलेगा सबसे अधिक रिटर्न, देखें लिस्ट

उपरोक्च तमाम बैंकों द्वारा एफडी रेट घटाए जाने या रिवाइज किए जाने के बाद भी कई बैंक अपने निवेशकों को विभिन्न अवधि की एफडी पर बेहतर रिटर्न ऑफर कर रहे हैं. नीचे बैंकों की लिस्ट और उनमें सीनियर सिटिजन एफडी पर मिल रहे ब्याज दर का लाभ पाने का फैसला कर सकते हैं.  

सीनियर सिटिजन एफडी पर ब्याज दर
बैंक का नामसबसे अधिक ब्याज
1 साल की एफडी पर ब्याज (%)
3 साल की एफडी पर ब्याज (%)
5 साल की एफडी पर ब्याज (%)
10 साल की एफडी पर ब्याज (%)
सुपर सीनियर सिटिजन एफडी पर एक्स्ट्रा ब्याज
%टेन्योर
स्मॉल फाइनेंस बैंक
AU Small Finance Bank8.6018 months7.758.007.757.75---
Equitas Small Finance Bank9.00888 days8.608.507.757.75---
ESAF Small Finance Bank8.88888 days6.507.256.756.75---
Jana Small Finance Bank8.751 year to 3 years8.758.758.207.00---
NorthEast Small Finance Bank9.0018 months 1 day to 36 months7.509.008.506.75---
Suryoday Small Finance Bank9.105 years8.758.759.107.75---
Ujjivan Small Finance Bank8.7518 months8.757.707.707.00---
Unity Small Finance Bank9.501001 days8.358.658.658.00---
Utkarsh Small Finance Bank9.102 years to 3 years; 1500 days8.609.108.357.85---
PRIVATE SECTOR BANKS
Axis Bank7.7515 months to less than 2 years; 5 years to 10 years7.207.607.757.75---
Bandhan Bank8.551 year8.557.756.606.60---
City Union Bank8.00333 days7.256.756.506.500.10% on 333 days; 0.05% on 334 days to 400 days tenure
CSB Bank8.00501 days5.506.256.256.50---
DBS Bank8.00376 days to 540 days7.507.007.007.00---
DCB Bank8.5519 months to 20 months7.608.007.907.75---
Federal Bank8.00444 days7.507.607.607.10---
HDFC Bank7.904 year 7 months (55 months)7.107.507.507.50---
ICICI Bank7.8515 months to less than 18 months7.207.507.507.40---
IDFC FIRST Bank8.40400 days to 500 days7.007.307.257.00---
IndusInd Bank8.491 year 5 months to less than 1 year 6 months8.257.757.757.50---
Jammu & Kashmir Bank7.75444 days7.507.257.007.00---
Karur Vysya Bank8.10760 days - Special Deposit7.407.407.406.65---
Karnataka Bank8.00401 days7.757.007.006.30---
Kotak Mahindra Bank7.90390 days to less than 23 months7.607.606.706.70---
RBL Bank8.50500 days8.008.007.607.500.25% on all tenures
SBM Bank India8.75Above 18 months to less than 2 years 3 days7.557.808.257.90---
South Indian Bank7.901 year 7 days; 18 months7.207.206.506.50---
Tamilnad Mercantile Bank8.10300 days (TMB300)7.507.007.007.00---
YES Bank8.5018 months8.258.008.007.75---
PUBLIC SECTOR BANKS
Bank of Baroda7.80400 days - Bob Utsav7.357.657.407.500.10% on tenures of above 1 year to 5 years
Bank of India7.80400 days7.307.256.756.750.15% on tenures of 180 days to 10 years
Bank of Maharashtra7.95366 days7.257.007.007.00---
Canara Bank7.903 years to less than 5 years7.357.907.207.200.10% on tenure of 444 days
Central Bank of India8.001111; 3333 days7.357.507.257.25---
Indian Bank7.80400 days - IND SUPER6.606.756.756.850.25% on all tenures
Indian Overseas Bank7.80444 days7.607.007.007.000.25% on all tenures
Punjab National Bank7.75400 days7.307.507.007.300.30% for tenures up to 5 years
Punjab & Sind Bank7.95555 days6.806.506.506.750.15% on tenure of 222 days, 333 days, 444 days, 555 days, 777 days, 999 days & PSB Green Earth (22 months, 44 months, 66 months)
State Bank of India7.75444 days - Amrit Vrishti7.307.257.507.500.10% on all tenures
Union Bank of India7.80456 days7.307.207.007.000.25% on all tenures
Note: *Depositors aged 80 years and above

 (नोट : एफडी पर ब्याज दर से जुड़ी बैंकों की ये लिस्ट पैसा बाजार डॉट कॉम द्वारा तय की गई है. इसमें 19 फरवरी 2025 तक के अपडेट शामिल हैं. यह आपकी जानकारी के लिए है. बैंक समय-समय पर अपने रेट्स में बदलाव करते रहते हैं. ऐसे में निवेशकों को सलाह है कि उपरोक्त लिस्ट में शामिल किसी भी बैंक की एफडी में पैसे लगाने से पहले उसकी आधिकारिक वेबसाइट या शाखा से ब्याज दर की पुष्टि कर लें.) 

Fixed Deposit Interest Rates Fixed Deposit Senior Citizen FD