/financial-express-hindi/media/media_files/OTCkouPOdU207co6o1Wr.jpg)
Fixed Deposit Interest Rate: 1 और 3 साल की एफडी पर कहां सबसे ज्यादा ब्याज मिल रहा है, यहां बैकों की लिस्ट देखें. (Image: Freepik))
Which Bank offers Highest Returns on One and Three Year FDs: रेपो रेट में लंबे वक्त बाद लगातार दो बार की कटौती के बाद देश के ज्यादातर बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें घटा चुके हों या घटाने की तैयारी में हैं, लेकिन अभी भी ऐसे कई बैंक हैं जो ग्राहकों को एफडी पर बेहतर रिटर्न (Fixed Deposit Interest Rates) दे रहे हैं - वो भी बिना जोखिम के. खासकर 1 और 3 साल की एफडी स्कीम में स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.75% तक का ब्याज दे रहे हैं, जबकि प्राइवेट बैंक 7.50% और सरकारी बैंक 7.20% तक का रिटर्न (Bank Fixed Deposits) ऑफर कर रहे हैं.
1 और 3 साल की एफडी पर कहां मिल रहा सबसे ज्यादा रिटर्न
अगर आप अपनी सेविंग्स को शॉर्ट टर्म में सुरक्षित और फायदे का सौदा बनाना चाहते हैं, तो यहां उन 30 से ज्यादा बैंकों की लिस्ट चेक कर सकते हैं, जो इस वक्त एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं.
स्मॉल फाइनेंस बैंक
AU Small Finance Bank
टेन्योर 1 साल, सालाना ब्याज - 7.00%
टेन्योर 3 साल, सालाना ब्याज - 7.50%
Equitas Small Finance Bank
टेन्योर 1 साल, सालाना ब्याज - 7.90%
टेन्योर 3 साल, सालाना ब्याज - 7.75%
ESAF Small Finance Bank
टेन्योर 1 साल, सालाना ब्याज - 5.00%
टेन्योर 3 साल, सालाना ब्याज - 6.25%
Jana Small Finance Bank
टेन्योर 1 साल, सालाना ब्याज - 7.50%
टेन्योर 3 साल, सालाना ब्याज - 8.05%
NorthEast Small Finance Bank
टेन्योर 1 साल, सालाना ब्याज - 7.00%
टेन्योर 3 साल, सालाना ब्याज - 8.75%
Suryoday Small Finance Bank
टेन्योर 1 साल, सालाना ब्याज - 8.25%
टेन्योर 3 साल, सालाना ब्याज - 8.25%
8.60
Ujjivan Small Finance Bank
टेन्योर 1 साल, सालाना ब्याज - 7.90%
टेन्योर 3 साल, सालाना ब्याज - 7.20%
Unity Small Finance Bank
टेन्योर 1 साल, सालाना ब्याज - 7.25%
टेन्योर 3 साल, सालाना ब्याज - 8.15%
Utkarsh Small Finance Bank
टेन्योर 1 साल, सालाना ब्याज - 6.25%
टेन्योर 3 साल, सालाना ब्याज - 8.25%
प्राइवेट बैंक
Axis Bank
टेन्योर 1 साल, सालाना ब्याज - 6.70%
टेन्योर 3 साल, सालाना ब्याज - 6.90%
Bandhan Bank
टेन्योर 1 साल, सालाना ब्याज - 7.75%
टेन्योर 3 साल, सालाना ब्याज - 7.25%
City Union Bank
टेन्योर 1 साल, सालाना ब्याज - 7.25%
टेन्योर 3 साल, सालाना ब्याज - 7.00%
CSB Bank
टेन्योर 1 साल, सालाना ब्याज - 5.00%
टेन्योर 3 साल, सालाना ब्याज - 5.75%
DBS Bank
टेन्योर 1 साल, सालाना ब्याज - 7.00%
टेन्योर 3 साल, सालाना ब्याज - 6.50%
DCB Bank
टेन्योर 1 साल, सालाना ब्याज - 7.10%
टेन्योर 3 साल, सालाना ब्याज - 7.25%
Federal Bank
टेन्योर 1 साल, सालाना ब्याज - 6.75%
टेन्योर 3 साल, सालाना ब्याज - 6.90%
HDFC Bank
टेन्योर 1 साल, सालाना ब्याज - 6.60%
टेन्योर 3 साल, सालाना ब्याज - 6.90%
ICICI Bank
टेन्योर 1 साल, सालाना ब्याज - 6.70%
टेन्योर 3 साल, सालाना ब्याज - 6.90%
IDFC FIRST Bank
टेन्योर 1 साल, सालाना ब्याज - 6.25%
टेन्योर 3 साल, सालाना ब्याज - 6.25%
IndusInd Bank
टेन्योर 1 साल, सालाना ब्याज - 7.50%
टेन्योर 3 साल, सालाना ब्याज - 7.25%
Jammu & Kashmir Bank
टेन्योर 1 साल, सालाना ब्याज - 7.00%
टेन्योर 3 साल, सालाना ब्याज - 6.75%
Karur Vysya Bank
टेन्योर 1 साल, सालाना ब्याज - 7.00%
टेन्योर 3 साल, सालाना ब्याज - 7.00%
Karnataka Bank
टेन्योर 1 साल, सालाना ब्याज - 7.00%
टेन्योर 3 साल, सालाना ब्याज - 6.50%
Kotak Mahindra Bank
टेन्योर 1 साल, सालाना ब्याज - 6.80%
टेन्योर 3 साल, सालाना ब्याज - 6.90%
RBL Bank
टेन्योर 1 साल, सालाना ब्याज - 7.50%
टेन्योर 3 साल, सालाना ब्याज - 7.50%
SBM Bank India
टेन्योर 1 साल, सालाना ब्याज - 7.40%
टेन्योर 3 साल, सालाना ब्याज - 7.30%
South Indian Bank
टेन्योर 1 साल, सालाना ब्याज - 6.80%
टेन्योर 3 साल, सालाना ब्याज - 6.70%
Tamilnad Mercantile Bank
टेन्योर 1 साल, सालाना ब्याज - 7.25%
टेन्योर 3 साल, सालाना ब्याज - 6.50%
YES Bank
टेन्योर 1 साल, सालाना ब्याज - 7.00%
टेन्योर 3 साल, सालाना ब्याज - 7.50%
सरकारी बैंक
Bank of Baroda
टेन्योर 1 साल, सालाना ब्याज - 6.80%
टेन्योर 3 साल, सालाना ब्याज - 7.00%
Bank of India
टेन्योर 1 साल, सालाना ब्याज - 7.05%
टेन्योर 3 साल, सालाना ब्याज - 6.50%
Bank of Maharashtra
टेन्योर 1 साल, सालाना ब्याज - 6.75%
टेन्योर 3 साल, सालाना ब्याज - 6.50%
Canara Bank
टेन्योर 1 साल, सालाना ब्याज - 6.85%
टेन्योर 3 साल, सालाना ब्याज - 7.20%
Central Bank of India
टेन्योर 1 साल, सालाना ब्याज - 6.85%
टेन्योर 3 साल, सालाना ब्याज - 6.75%
Indian Bank
टेन्योर 1 साल, सालाना ब्याज - 6.10%
टेन्योर 3 साल, सालाना ब्याज - 6.25%
Indian Overseas Bank
टेन्योर 1 साल, सालाना ब्याज - 7.10%
टेन्योर 3 साल, सालाना ब्याज - 6.50%
Punjab National Bank
टेन्योर 1 साल, सालाना ब्याज - 6.70%
टेन्योर 3 साल, सालाना ब्याज - 6.75%
Punjab & Sind Bank
टेन्योर 1 साल, सालाना ब्याज - 6.30%
टेन्योर 3 साल, सालाना ब्याज - 6.00%
State Bank of India
टेन्योर 1 साल, सालाना ब्याज - 6.70%
टेन्योर 3 साल, सालाना ब्याज - 6.75%
Union Bank of India
टेन्योर 1 साल, सालाना ब्याज - 6.75%
टेन्योर 3 साल, सालाना ब्याज - 6.70%
(नोट: एफडी रेट से जुड़ी 40 बैकों की यह लिस्ट पैसा बाजार डॉट कॉम द्वारा तैयार की गई है, जो पाठकों की जानकारी के लिए है. पैसा बाजार का दावा है कि लिस्ट में बैकों द्वारा 1 और 3 साल की एफडी पर दी जा रही ब्याज दरों से जुड़ी अपडेट 7 मई 2025 तक के हैं. बता दें बैंक अपने दरों में समय-समय पर बदलाव करते रहते हैं. ऐसे में निवेशकों को सलाह है कि किसी बैंक की एफडी स्कीम में पैसा लगाने से पहले संबधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या शाखा से सटीक इंटरेस्ट रेट और शर्तों के बारे में समझ लें.)
बैंकों द्वारा एक और तीन साल की एफडी पर ये ब्याज दरें आम ग्राहकों को दी जा रही है. आमतौर पर बैंक अपने 60 साल के ऊपर के ग्राहकों को आम लोगों को तुलना में 0.50 फीसदी अधिक रिटर्न देते हैं. यानी निवेशकों के पास समान अवधि की सीनियर सिटिजन एफडी पर 0.50 फीसदी अतिरिक्त रिटर्न हासिल करने का मौका है.