scorecardresearch

Highest FD Rates: सीनियर सिटिजन एफडी पर इन 20 बैंकों में मिल रहा 8% से अधिक ब्याज, कमाई का अच्छा मौका

Best FD Rates: अगर आप एक सीनियर सिटिजन हैं और अपनी सेविंग पर 8% या उससे अधिक रिटर्न हासिल करने के लिए सुरक्षित निवेश विकल्प की तलाश कर रहे हैं तो आपकी सहूलियत के लिए यहां 20 बैंकों की लिस्ट दी गई है.

Best FD Rates: अगर आप एक सीनियर सिटिजन हैं और अपनी सेविंग पर 8% या उससे अधिक रिटर्न हासिल करने के लिए सुरक्षित निवेश विकल्प की तलाश कर रहे हैं तो आपकी सहूलियत के लिए यहां 20 बैंकों की लिस्ट दी गई है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Senior citizen Freepik

FD Rates: सीनियर सिटिजन एफडी पर सबसे अधिक रिटर्न चाहिए तो यहां बैंकों की लिस्ट चेक करें. (Image: Freepik)

Highest Interest Rate on Senior citizen FD: सितंबर में कई स्मॉल फाइनेंस और प्राइवेट बैंक अपने सीनियर सिटिजन ग्राहकों को बेहतर ब्याज दर पर एफडी कराने की सुविधा दे रहे हैं. देश के तमाम प्रमुख बैंकों की तुलना में स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटिजन यानी 60 साल और उससे अधिक उम्र के निवेशकों को एफडी पर 8 फीसदी या उससे अधिक 9.50 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहे हैं. ये दरें विभिन्न अवधि वाले एफडी स्कीम के लिए हैं.

इन बैंकों में मिल रहा 8% से अधिक ब्याज

अगर आप एक सीनियर सिटिजन हैं और अपनी सेविंग पर बेहतर रिटर्न हासिल करने के लिए सुरक्षित निवेश विकल्प की तलाश कर रहे हैं तो आपकी सहूलियत के लिए यहां 20 बैंकों की लिस्ट दी गई है. लिस्ट में शामिल सभी बैक सीनियर सिटिजन एफडी पर 8 फीसदी या उससे अधिक ब्याज दे रहे हैं.

Advertisment
बैंक का नाम                       सीनियर सिटिजन एफडी रेट (सालाना)
ब्याज दरटेन्योर
स्मॉल फाइनेंस बैंक
1AU Small Finance Bank8.5018 months
2Equitas Small Finance Bank9.00444 days
3ESAF Small Finance Bank8.752 years to less than 3 years
4Jana Small Finance Bank8.75365 days to 1095 days
5NorthEast Small Finance Bank9.50546 days to 1111 days
6Suryoday Small Finance Bank9.10Above 2 years to 3 years
7Ujjivan Small Finance Bank8.7512 months
8Unity Small Finance Bank9.501001 days
9Utkarsh Small Finance Bank9.102 years to 3 years; 1500 days
प्राइवेट बैंक
10Bandhan Bank8.501 year 9 months
11City Union Bank8.00333 days
12DBS Bank8.00376 days to 540 days
13DCB Bank8.5519 months to 20 months
14IDFC First Bank8.25500 days
15IndusInd Bank8.251 year to 2 years
16Karur Vysya Bank8.10760 days - Special Deposit
17RBL Bank8.60500 days
18SBM Bank India8.75Above 18 months to less than 2 years 3 days
19Tamilnad Mercantile Bank8.00400 days
20YES Bank8.5018 months

(नोट: विभिन्न अवधि वाले एफडी रेट से जुड़ी ये लिस्ट पैसा बाजार डॉट कॉम द्वारा तैयार की गई है. पैसा बाजार की ओर से कहा गया है कि संबंधित बैंकों की आधिकारिक वेबसाइट से 11 सितंबर तक के एफडी रेट अपडेट कलेक्ट किए गए हैं. बता दें बैंक और वित्तीय संस्थान समय-समय पर अपने ब्याज दरों में बदलाव करते रहे हैं. ऐसे में निवेशकों को किसी एफडी स्कीम में पैसे लगाने से पहले संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी शाखा से पुष्टि करने की सलाह दी जाती है.)  

Also read : Best FD rates: एफडी पर ये 5 बैंक दे रहे सबसे अधिक रिटर्न, निवेश से पहले चेक करें डिटेल

AU Small Finance Bank

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में सीनियर सिटिजन एफडी पर 8.50 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. बैंक में निवेशकों को अपनी सेविंग डेढ़ साल के लिए रखनी होगी. दरअसल बेस्ट रिटर्न देने वाली ये सीनियर सिटिजन एफडी 18 महीने में मैच्योर होगी.

Equitas Small Finance Bank

इस स्मॉल फाइनेंस बैंक में 444 दिनों की सीनियर सिटिजन एफडी पर 9 फीसदी सालाना दर से ब्याज मिल रहा है.

ESAF Small Finance Bank

इसमें 60 साल और उससे अधिक उम्र के निवेशकों को 2 साल या उससे अधिक और 3 साल से कम अवधि वाले एफडी पर 8.75 फीसदी सालाना दर से ब्याज मिल रहा है.

NorthEast Small Finance Bank

नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक में सीनियर सिटिजन को 546 से 1111 दिनों की एफडी पर 9.50% सालाना रिटर्न मिल रहा है.

Suryoday Small Finance Bank

इस बैंक में 2 साल से अधिक और 3 साल से कम अवधि वाले सीनियर सिटिजन एफडी पर 9.10% सालाना रिटर्न मिल रहा है.

Ujjivan Small Finance Bank

इस बैंक में अपनी सेविंग एक साल यानी 12 महीने के लिए लॉक करने पर सीनियर सिटिजन को 8.75 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिल रहे हैं.

Unity Small Finance Bank

नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक की तरह यूनिटी बैंक भी सीनियर सिटिजन को अपने एफडी पर 9.50 फीसदी की दर से सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है. इन एफडी रेट का बेनिफिट पाने के लिए निवेशकों को अपनी सेविंग 1001 दिनों के लिए लॉक करनी होगी.

Utkarsh Small Finance Bank

सर्वोदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की तरह उत्कर्ष बैंक में सीनियर सिटिजन एफडी पर 9.10% सालाना रिटर्न मिल रहा है. हालांकि इस एफडी रेट का बेनिफिट पाने के लिए निवेशकों को अपनी सेविंग 1500 दिनों की स्कीम या 2 साल से अधिक और 3 साल से कम अवधि वाले सीनियर सिटिजन एफडी में लगानी होगी.

इसी तरह लिस्ट में शामिल प्राइवेट सेक्टर के करीब 11 बैंक सीनियर सिटिजन एफडी पर 8 से 8.75 फीसदी के बीच सालाना रिटर्न ऑफर कर रहे हैं. City Union Bank, DBS Bank और Tamilnad Mercantile Bank अलग-अलग टेन्योर वाले एफडी पर सीनियर सिटिजन को 8% सालाना रिटर्न दे रहे हैं. वहीं सिटिजन एफडी के लिए Karur Vysya Bank 8.10%, IDFC First Bank और IndusInd Bank 8.25%, बंधन बैंक और येस बैंक 8.50%, DCB Bank 8.55%, RBL Bank 8.60% और SBM Bank India सीनियर 8.75% सालाना रिटर्न ऑफर कर रहे हैं.

Fixed Deposit Interest Rates Interest Rate Senior Citizen FD