scorecardresearch

Best FD rates: एफडी पर ये 5 बैंक दे रहे सबसे अधिक रिटर्न, निवेश से पहले चेक करें डिटेल

Best FD rates: सेफ्टी और गारंटीड रिटर्न के चलते फिक्स्ड डिपॉजिट लोगों के बीच एक लोकप्रिय निवेश विकल्प है. एफडी पर बैंकों के मुकाबले स्मॉल फाइनेंस बैंक निवेशकों को अधिक रिटर्न देते हैं.

Best FD rates: सेफ्टी और गारंटीड रिटर्न के चलते फिक्स्ड डिपॉजिट लोगों के बीच एक लोकप्रिय निवेश विकल्प है. एफडी पर बैंकों के मुकाबले स्मॉल फाइनेंस बैंक निवेशकों को अधिक रिटर्न देते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
fixed deposits pexel image

FD rates: एफडी पर सबसे अधिक ब्याज दे रहे 5 स्मॉल फाइनेंस बैंकों की डिटेल यहां चेक कर सकते हैं. (Image: Pexels )

Highest Interest Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) सेफ्टी और गारंटीड रिटर्न के कारण भारत में लोगों के बीच एक खासा लोकप्रिय निवेश विकल्प है. इसमें निवेश से पहले विभिन्न बैंकों और स्मॉल फाइनेंस बैंकों के एफडी रेट की आपस में तुलना करना जरूरी है. इन दिनों अगर आप एफडी कराने की सोच रहे हैं तो आपकी सहूलियत के लिए सबसे अधिक रिटर्न ऑफर कर रहे टॉप 5 बैंकों की लिस्ट यहां दी गई है.

भारत में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसे प्रमुख बैंकों की तुलना में एफडी पर स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को अधिक रिटर्न देते हैं. यहां बेस्ट एफडी रेट देने वाले टॉप 5 स्मॉल फाइनेंस बैंकों की तुलना दी गई है. अपनी सेविंग पर अच्छी कमाई करने के लिए इसे एक नजर देख सकते हैं.

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank)

Advertisment

आम लोगों को इस बैंक में 444 दिनों की एफडी पर 8.50% और इसी टेन्योर वाले एफडी पर सीनियर सिटिजन को 8.77% रिटर्न मिल रहा है. बैंक एफडी पर ये दरें 12 जून, 2024 से लागू है.

Also read : Best FD Rates: 1 साल की एफडी पर कमाई का अच्छा मौका, इन बैंकों में मिल रहा सबसे अधिक ब्याज, निवेश से पहले चेक करें लिस्ट

नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक (NESFB)

यह स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने आम ग्राहकों को 546 से 1111 दिनों की एफडी पर 9.00%, 1112 से 1825 दिनों की एफडी पर 8.00% ब्याज दे रहा है. बैंक अपने सीनियर सिटिजन को 546 से 1111 दिनों की एफडी पर 9.50% और 1112 से 1825 दिनों की एफडी पर 8.50% रिटर्न दे रहा है. ये ब्याज दरें 25 जून 2024 से लागू हैं.

सर्वोदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank)

बैंक में 2 साल और 2 दिन की एफडी पर आम लोगों को 8.60 फीसदी की सालाना दर से ब्याज मिल रहा है. वे इसमें 2 साल और 2 दिन की एफडी में पैसे रखकर 8.65 फीसदी की रिटर्न हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा 2 साल और 3 दिन से 3 साल तक की एफडी पर बैंक अपने आम ग्राहकों को 8.60% रिटर्न दे रहा है.

वहीं सीनियर सिटिजन को इस स्मॉल फाइनेंस बैंक में 2 साल और 1 दिन की एफडी पर 9.10%, 2 साल और 2 दिन की एफडी पर 9.10%, 2 साल और 3 दिन से 3 साल तक की एफडी पर भी 9.10% रिटर्न मिल रहा है. आम लोगों और सीनियर सिटिजन के लिए बैंक एफडी पर ये दरें 4 सितंबर 2024 ले लागू हैं.

Also read : Upcoming IPOs: बैंक में पैसे रखकर रहे तैयार, अगले हफ्ते बैक टू बैक खुलेंगे 7 नए आईपीओ, कंपनियां जुटाएंगी 1430 करोड़

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank)

इस स्मॉल फाइनेंस बैंक में आम लोगों को 1001 दिनों की एफडी पर 9 फीसदी सालाना रिटर्न मिल रहा है. इस बैंक के 701 दिनों और 501 दिनों की एफडी में पैसे रखकर निवेशक 8.75 फीसदी सालाना ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा बैंक 6 महीने से 201 दिनों की एफडी पर 8.50 फीसदी रिटर्न ऑफर कर रहा है. 

ये स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने सीनियर सिटिजन को 6 महीने से 201 दिनों की एफडी पर 9.00%, 501 दिनों व 701 दिनों की एफडी पर 9.25% और 1001 दिनों की एफडी पर 9.50% रिटर्न दे रहा है. ये ब्याज दरें 8 जुलाई 2024 से लागू हैं. 

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank)

बैंक में 2 साल से 3 साल तक और 1500 दिनों की एफडी पर आम लोगों को 8.50 फीसदी सालाना रिटर्न मिल रहा है. इसी टेन्योर वाले एफडी पर बैंक अपने सीनियर सिटिजन को 9.10 फीसदी सालाना रिटर्न दे रहा है.

एफडी पर इन बैंकों में मिल रहा सबसे अधिक ब्याज

स्मॉल फाइनेंस बैंक का नामएफडी रेट (आम लोगों के लिए) एफडी रेट (सीनियर सिटिजन के लिए)टेन्योर
Equitas Small Finance Bank8.509.00444 days
NorthEast Small Finance Bank9.009.50546 days to 1111 days
Suryoday Small Finance Bank8.659.10Above 2 years to 3 years
Unity Small Finance Bank9.009.501001 days
Utkarsh Small Finance Bank8.509.102 years to 3 years; 1500 days

(नोट: सीनियर सिटीजंस को ज्यादातर बैंक 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज देते हैं.)

लिस्ट में शामिल नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक और यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने आम ग्राहकों को एफडी पर सबसे अधिक रिटर्न दे रहे हैं. वहीं समान अवधि वाले सीनियर सिटिजन एफडी पर भी यहीं दोनों स्मॉल फाइनेंस बैंक 9.50 फीसदी सालान रिटर्न ऑफर कर रहे हैं.

क्‍यों मिल रहा स्‍मॉल फाइनेंस बैंक में सबसे अधिक ब्‍याज

स्‍मॉल फाइनेंस बैंकों (Small Finance Bank) को छोटे-छोटे टिकट साइज का लोन देने के लिए जाना जाता है. आमतौर पर बहुत से ग्राहक जिन्‍हें प्रमुख बैंकों से लोन नहीं मिल पाता, वे स्‍मॉल फाइनेंस बैंकों की ओर रुख करते हैं. स्‍मॉल फाइनेंस बैंक लोन के लिए कुछ हल्‍के नार्म रखते हैं और इसी के चलते उन लोगों को भी लोन दे देते हैं, जिन्‍हें प्रमुख बैंकों ने मना कर दिया होता है. लेकिन इसके बदले वे ज्‍यादा इंटरेस्‍ट लेते हैं.

लोन बिजनेस में ज्‍यादा इंटरेस्‍ट लेने के चलते वे बैंक एफडी पर ज्‍यादा ब्‍याज देकर ग्राहकों को आकर्षित करते हैं. इसका फायदा यह है कि जितना एफडी होगा, बैंक के पास उतना डिपॉजिट बढ़ेगा और वे आसानी से लोन बिजनेस को भी ऑपरेट कर सकते हैं.

क्‍या इसमें रिस्‍की है डिपॉजिट

स्‍मॉल फाइनेंस बैंकों को भी बैंक रेगुलेटर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ही लाइसेंस मिलता है और रेगुलेट किया जाता है और रेगुलेटर की नजर इन पर होती है. इसलिए यह नहीं कहा जा सकता है, इनमें डिपॉजिट रिस्‍की है. हालांकि इनके कुछ ग्राहक ऐसे होते हैं, जिनकी क्रेडिट हिस्‍ट्री का अंदाजा नहीं होता है. उन मामलों में लोन डिफाल्‍ट का रिस्‍क होता है, लेकिन टिकट साइज बहुत कम होने से यह रिस्‍क लिमिटेड होता है. 

बेहतर है कि एफडी करने के पहले बैंकों का स्ट्रक्चर और कस्‍टमर बेस चेक कर लें. उनका फाइनेंशियल देख लें, डिफाल्‍ट हिस्‍ट्री चेक कर लें. बैंक के नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) की क्‍या स्थिति है, यह भी पता करें. क्रेडिट एजेंसियों द्वारा इनकी स्‍कीम की रेटिंग जरूर देखें.

रिस्क लेने से बचने वाले निवेशकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है. खास बात ये है कि बैंक एफडी पर गारंटीड रिटर्न के साथ सरकारी संस्था डीआईसीजीसी की ओर से 5 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस कवर मिलता है. आपका बैंक ये इंश्योरेंस कवरेज देता है या नहीं इसकी पुष्टि के लिए आप बैंक की शाखा के अधिकारी से डीआईसीजीसी के बैंक इंश्योरेंस स्टेटस के बारे में पूछ सकते हैं. वैसे आमतौर पर डीआईसीजीसी द्वारा कवर किए गए बैंकों को बीमा प्रोटेक्शन का विवरण देने वाले प्रिंटेड लीफलेट दिए जाते हैं, जिन्हें बैंक शाखाओं में दर्शाया जाना जरूरी है.

Fixed Deposit Fixed Deposit Interest Rates