/financial-express-hindi/media/media_files/H9Yqx5wWORHp38ke8XLD.jpg)
रेट कट के दौर मे अभी भी कुछ बैंक 3 साल की एफडी पर सालाना 9.1% तक रिटर्न दे रहे हैं. (Image: Freepik)
Fixed Deposit Interest Rates: जब देशभर में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दरें धीरे-धीरे नीचे आ रही हैं, तब भी कुछ बैंक सीनियर सिटिजन को 3 साल की अवधि के लिए 9.1% तक का शानदार रिटर्न दे रहे हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा हालिया रेपो रेट कटौती और बड़े बैंकों द्वारा ब्याज दरें घटाने के बाद, मध्यम अवधि के लिए FD में निवेश का यह सही समय माना जा रहा है. खास बात यह है कि ये ब्याज दरें 3 करोड़ रुपये से कम राशि की FD पर लागू हैं.
3 साल की सीनियर सिटिजन एफडी पर कहां सबसे ज्यादा ब्याज
प्राइवेट बैंकों में कितना रिटर्न
Axis Bank
Axis Bank वरिष्ठ नागरिकों को 3 साल की FD पर 7.40% सालाना ब्याज दे रहा है. यह दर स्थिर रिटर्न चाहने वालों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
Bandhan Bank
बंधन बैंक 7.75% ब्याज दर पर 3 साल के लिए FD ऑफर कर रहा है. यह उन निवेशकों के लिए फायदेमंद है जो उच्च रिटर्न चाहते हैं.
City Union Bank
सिटी यूनियन बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 7.25% ब्याज दे रहा है. सुरक्षित निवेश के लिए यह एक अच्छा निजी बैंक विकल्प है.
Federal Bank
फेडरल बैंक 7.60% ब्याज दर पर FD ऑफर कर रहा है. यह सुरक्षित निवेश के साथ संतोषजनक रिटर्न प्रदान करता है.
HDFC Bank
एचडीएफसी बैंक 7.40% ब्याज दर पर 3 साल के लिए FD की सुविधा दे रहा है. यह बैंक भरोसे और स्थिरता के लिए जाना जाता है.
ICICI Bank
आईसीआईसीआई बैंक भी वरिष्ठ नागरिकों को 7.40% ब्याज दे रहा है. यह भारत के सबसे बड़े निजी बैंकों में से एक है.
IDFC FIRST Bank
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 7% सालाना ब्याज दर पर एफडी ऑफर कर रहा है. मध्यम रिटर्न की तलाश कर रहे निवेशकों के लिए यह एक विकल्प है.
Kotak Mahindra Bank
कोटक महिंद्रा बैंक 7.40% ब्याज दे रहा है. यह एक प्रमुख निजी बैंक है जो सुरक्षित निवेश का भरोसा देता है.
RBL Bank
आरबीएल बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 8% ब्याज दर पर एफडी का ऑफर दे रहा है. उच्च रिटर्न चाहने वालों के लिए यह एक आकर्षक विकल्प है.
YES Bank
यस बैंक 3 साल की एफडी पर 8.25% का शानदार ब्याज दे रहा है. उच्च रिटर्न चाहने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
Also read : Gold: ट्रंप ने सोने की कीमत बढ़ाई, क्या अब वही इसमें नरमी ला सकते हैं?
सरकारी बैंकों में रिटर्न
Bank of Baroda
बैंक ऑफ बड़ौदा वरिष्ठ नागरिकों को 7.65% ब्याज दर पर एफडी की सुविधा दे रहा है. सरकारी बैंकों में अच्छा रिटर्न चाहने वालों के लिए यह एक मजबूत विकल्प है.
Bank of India
बैंक ऑफ इंडिया 3 साल की एफडी पर 7.25% ब्याज दे रहा है. यह एक सुरक्षित और भरोसेमंद सरकारी बैंक है.
Bank of Maharashtra
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 7% ब्याज दर प्रदान कर रहा है. सुरक्षित और स्थिर निवेश की चाह रखने वाले लोगों के लिए यह सही बैंक है.
Canara Bank
केनरा बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 7.70% ब्याज दर दे रहा है. यह सबसे ऊंचे ब्याज देने वाले सरकारी बैंकों में से एक है.
Central Bank of India
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 3 साल की एफडी पर 7.25% ब्याज दे रहा है. यह पुराना और प्रतिष्ठित सरकारी बैंक है.
Indian Bank
इंडियन बैंक 6.75% ब्याज दर पर एफडी का ऑफर कर रहा है. यह दर कुछ अन्य बैंकों की तुलना में थोड़ी कम है.
Indian Overseas Bank
इंडियन ओवरसीज बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 7% ब्याज दे रहा है. स्थिर रिटर्न चाहने वालों के लिए यह एक अच्छा सरकारी विकल्प है.
Punjab National Bank
पंजाब नेशनल बैंक 7.25% ब्याज दर पर एफडी ऑफर कर रहा है. यह भारत का एक प्रमुख सरकारी बैंक है.
Punjab & Sind Bank
पंजाब एंड सिंध बैंक 6.50% ब्याज दर दे रहा है. अपेक्षाकृत कम ब्याज दर के बावजूद, यह सरकारी सुरक्षा प्रदान करता है.
State Bank of India
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 3 साल की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.25% ब्याज दे रहा है. यह देश का सबसे बड़ा और भरोसेमंद बैंक है.
Union Bank of India
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया वरिष्ठ नागरिकों को 7.20% ब्याज दर पर एफडी की सुविधा दे रहा है. यह सरकारी सुरक्षा और अच्छा रिटर्न दोनों प्रदान करता है.
स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे हैं इतना ब्याज
तीन साल की सीनियर सिटिजन एफडी (Senior Citizen FD) पर जन और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक दोनों 8.75% ब्याज दर दे रहे हैं, जबकि यूनिटी बैंक 8.65% और इक्विटास बैंक 8.25% का ऑफर कर रहे हैं.
नॉर्थईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक भी 9% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. इसके लिए अपने 60 साल से ऊपर के ग्राहकों को उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 9.1% तक की उच्चतम ब्याज दर दे रहा है.
स्मॉल फाइनेंस बैंक का नाम | 3 साल की सीनियर सिटिजन एफडी पर ब्याज (%) |
AU Small Finance Bank | 8.00 |
Equitas Small Finance Bank | 8.25% |
Unity Small Finance Bank | 8.65% |
Suryoday Small Finance Bank | 8.75% |
Jana Small Finance Bank | 8.75% |
NorthEast Small Finance Bank9.00 | 9% |
Utkarsh Small Finance Bank | 9.1% |
(नोट : सीनियर सिटिजन ब्याज दर से जुड़ी ये जानकारी पैसा बाजार डॉट कॉम द्वारा जुटाई गई है. यहां 23 अप्रैल 2025 तक के अपडेट दिए गए हैं. बैंक समय-समय पर अपनी ब्याज दरें बदलते रहते हैं. ऐसे में निवेशकों को सलाह है कि वे उपरोक्त किसी बैंक के स्कीम में पैसा लगाने से पहले संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या शाखा से इंटरेस्ट रेट की पुष्टि कर लें.)
सावधानी भी जरूरी
हालांकि छोटे वित्तीय बैंक आकर्षक ब्याज दरें दे रहे हैं, निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे केवल उतनी राशि का निवेश करें जो DICGC के तहत बीमित (5 लाख रुपये तक) हो. छोटे बैंकों का बिजनेस मॉडल अलग होता है, जिससे उनमें पारंपरिक बैंकों की तुलना में थोड़ा ज्यादा जोखिम हो सकता है. इसलिए, वरिष्ठ नागरिकों को इस अवसर का लाभ उठाते समय निवेश में संतुलन और सतर्कता बरतनी चाहिए, ताकि उनका रिटर्न भी बेहतर रहे और पूंजी भी सुरक्षित रहे.