scorecardresearch

Best FD Rates: 5 साल की एफडी पर कहां मिल रहा है सबसे ज्यादा रिटर्न? प्रमुख बैंकों की ब्याज दर लिस्ट चेक करें

Top 5 Year FD Rates: देश के कुछ प्रमुख बैंक इन दिनों अपने निवेशकों को 5 साल की एफडी पर सालाना 8% तक ब्याज दे रहे हैं. अगर आप अपनी सेविंग बैंक एफडी में रखकर फिक्स रेट पर अच्छी कमाई चाहते हैं तो यहां इंटरेस्ट रेट लिस्ट देखें.

Top 5 Year FD Rates: देश के कुछ प्रमुख बैंक इन दिनों अपने निवेशकों को 5 साल की एफडी पर सालाना 8% तक ब्याज दे रहे हैं. अगर आप अपनी सेविंग बैंक एफडी में रखकर फिक्स रेट पर अच्छी कमाई चाहते हैं तो यहां इंटरेस्ट रेट लिस्ट देखें.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
5 year FD Rates AI Generated Image

Highest 5 Year FD Rates: पांच साल की एफडी पर कहां मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न, चेक करें बैंकों की ब्याज दर लिस्ट. (AI Image)

Best 5 Year Fixed Deposit Interest Rate: अगर आप रक्षाबंधन से पहले अपनी सेविंग को एक सुरक्षित और बेहतर रिटर्न देने वाले विकल्प में निवेश करना चाहते हैं, तो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक शानदार विकल्प हो सकता है. खासतौर पर तब जब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा इस साल की पिछली तीन मौद्रिक नीति बैठकों में रेपो रेट में कुल 100 बेसिस प्वाइंट्स यानी 1% की कटौती की जा चुकी है. इसके चलते देश के तमाम प्रमुख बैंकों ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है.

RBI की अगली बैठक में भी रेपो रेट में और कटौती की उम्मीद जताई जा रही है, ऐसे में मौजूदा दरों पर एफडी कराने का यह सही समय हो सकता है. खासकर वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) के लिए यह मौका और भी फायदेमंद हो सकता है क्योंकि उन्हें सामान्य खाताधारकों की तुलना में अधिक ब्याज दर मिलती है. आइए जानते हैं 5 साल की अवधि वाली एफडी पर देश के प्रमुख बैंकों में कौन कितना ब्याज दे रहा है.

Advertisment

Also read : NFO : कमाई का सुनहरा मौका, म्यूचुअल फंड की 9 नई स्कीम लॉन्च, जियोब्लैकरॉक के 5 एनएफओ भी शामिल

5 साल की बैंक एफडी पर कहां मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज

Senior Citizen FD: वरिष्ठ नागरिकों के लिए

5 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर वरिष्ठ नागरिकों को सबसे अधिक ब्याज दर इस समय SBM Bank India दे रहा है, जो 8% है. इसके अलावा YES Bank 7.50%, IndusInd Bank 7.40% और Axis Bank 7.35% की दर से ब्याज दे रहे हैं. अगर सार्वजनिक बैंकों की बात करें तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 7.05%, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) दोनों 7.00% की ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं.

बैंक के हिसाब से देखें पूरी लिस्ट

बैंक का नाम (प्राइवेट)  - सालाना ब्याज दर (%)

Axis Bank - 7.35
Bandhan Bank  - 6.60
City Union Bank  - 6.50
CSB Bank  - 6.25
DBS Bank  - 6.75
DCB Bank  - 7.25
Federal Bank - 6.75
HDFC Bank - 6.90
ICICI Bank - 7.10
IDFC FIRST Bank - 7.10
IndusInd Bank - 7.40
Jammu & Kashmir Bank - 7.00
Karur Vysya Bank - 7.00
Karnataka Bank - 6.65
Kotak Mahindra Bank - 6.75
RBL Bank - 7.20
SBM Bank India - 8.00
South Indian Bank - 6.20
Tamilnad Mercantile Bank - 6.75
YES Bank - 7.50

सरकारी बैंक

Bank of Baroda - 7.00
Bank of India - 6.75
Bank of Maharashtra - 6.60
Canara Bank - 7.00
Central Bank of India - 7.00
Indian Bank - 6.50
Indian Overseas Bank - 6.80
Punjab National Bank  - 7.00
Punjab & Sind Bank - 6.60
State Bank of India - 7.05
Union Bank of India - 6.90

Also read : NFO : कमाई का सुनहरा मौका, म्यूचुअल फंड की 9 नई स्कीम लॉन्च, जियोब्लैकरॉक के 5 एनएफओ भी शामिल

Fixed Deposit Interest Rates: आम लोगों के लिए

वहीं आम निवेशकों के लिए 5 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर सबसे ज्यादा ब्याज दर फिलहाल SBM Bank India दे रहा है, जो 7.50% है. इसके अलावा DCB Bank 7.00%, YES Bank 6.75% और RBL Bank 6.70% की दर से ब्याज ऑफर कर रहे हैं. वहीं, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में केनरा बैंक 6.50% और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 6.05% की ब्याज दर दे रहे हैं.

5 साल की एफडी पर किस बैंक में कितना मिल रहा है ब्याज

बैंक का नाम (प्राइवेट)  - सालाना ब्याज दर (%)

Axis Bank - 6.60
Bandhan Bank  - 5.85
City Union Bank  - 6.25
CSB Bank  - 5.75
DBS Bank  - 6.25
DCB Bank  - 7.00
Federal Bank  - 6.25
HDFC Bank - 6.40
ICICI Bank - 6.60
IDFC FIRST Bank  - 6.60
IndusInd Bank - 6.65
Jammu & Kashmir Bank - 6.50
Karur Vysya Bank - 6.60
Karnataka Bank - 6.25
Kotak Mahindra Bank - 6.25
RBL Bank - 6.70
SBM Bank India  - 7.50
South Indian Bank - 5.70
Tamilnad Mercantile Bank - 6.25
YES Bank - 6.75

सरकारी बैंक

Bank of Baroda  - 6.40
Bank of India - 6.00
Bank of Maharashtra - 6.10
Canara Bank  - 6.50
Central Bank of India  - 6.50
Indian Bank - 6.00
Indian Overseas Bank - 6.30
Punjab National Bank - 6.50
Punjab & Sind Bank - 6.10
State Bank of India - 6.05
Union Bank of India - 6.40

Also Read : HDFC म्यूचुअल फंड की ये स्कीम है नंबर 1, लम्‍प सम पर 200 गुना रिटर्न, 3,000 रुपये की SIP बन गई पूरे 6 करोड़

अगर आप लंबे समय के लिए सुनिश्चित और सुरक्षित रिटर्न चाहते हैं, तो 5 साल की FD एक भरोसेमंद विकल्प हो सकती है. वरिष्ठ नागरिकों को इसमें अतिरिक्त लाभ मिलता है. हालांकि, निवेश से पहले FD की ब्याज दर, बैंक की विश्वसनीयता और भविष्य की दरों में संभावित बदलावों को जरूर ध्यान में रखें.

(नोट: 5 साल की एफडी रेट से जुड़ी कई बैकों की ये लिस्ट पैसा बाजार डॉट कॉम द्वारा तैयार की गई है, जो पाठकों की जानकारी के लिए है. लिस्ट में ब्याज दरों से जुड़ी अपडेट 30 जुलाई 2025 तक के हैं. बता दें बैंक अपने दरों में समय-समय पर बदलाव करते रहते हैं. ऐसे में निवेशकों को सलाह है कि किसी बैंक की एफडी स्कीम में पैसा लगाने से पहले संबधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या शाखा से सटीक इंटरेस्ट रेट और शर्तों के बारे में समझ लें.)

Senior Citizen FD Fixed Deposit Fixed Deposit Interest Rates