scorecardresearch

NFO : कमाई का सुनहरा मौका, म्यूचुअल फंड की 9 नई स्कीम लॉन्च, जियोब्लैकरॉक के 5 एनएफओ भी शामिल

New Fund Offer : अगर आप निवेश के लिए म्‍यूचुअल फंड की नई और मजबूत थीम वाली स्‍कीम की तलाश में हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है. म्यूचुअल फंड की 9 नई स्कीम लॉन्च हुई हैं, जो निवेश के लिए खुलने जा रही हैं.

New Fund Offer : अगर आप निवेश के लिए म्‍यूचुअल फंड की नई और मजबूत थीम वाली स्‍कीम की तलाश में हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है. म्यूचुअल फंड की 9 नई स्कीम लॉन्च हुई हैं, जो निवेश के लिए खुलने जा रही हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Groww IPO, Groww Updated Draft Paper for IPO, SEBI, upcoming ipo, Groww ipo size, Groww IPO Latest News

Mutual Funds : 4 से 6 अगस्त के बीच खुलने वाले ये सभी न्‍यू फंड ऑफर अलग अलग कैटेगरी के हैं. Photograph: (Pixabay)

NFO Alert, Mutual Funds New Fund Offer : अगर आप निवेश के लिए म्‍यूचुअल फंड की नई और मजबूत थीम वाली स्‍कीम की तलाश में हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है. म्यूचुअल फंड की 9 नई स्कीम लॉन्च हुई हैं, जो निवेश के लिए खुलने जा रही हैं. ये सभी न्यू फंड ऑफर (NFO) 4 से 6 अगस्त के बीच शुरू होंगे. इनमें जियोब्लैकरॉक (Jio Blackrock Mutual Fund) की 5 अलग अलग थीम पर आधारित स्कीम भी शामिल है. कुल मिलाकर आने वाले कुछ दिनों में एनएफओ मार्केट में जमकर एक्शन देखने को मिलेगा. 

एनएफओ (NFO) के जरिए कोई म्यूचुअल फंड कंपनी यानी एसेट मैनेजमेंट कंपनी निवेशकों को किसी नई स्कीम में पहली बार यूनिट बेचती है. एनएफओ की अवधि के दौरान, निवेशक उस म्यूचुअल फंड स्कीम की यूनिट को फेस वैल्यू पर खरीद सकते हैं, जो आमतौर पर 10 रुपये प्रति यूनिट निर्धारित होती है.

Advertisment

Also Read : HDFC म्यूचुअल फंड की ये स्कीम है नंबर 1, लम्‍प सम पर 200 गुना रिटर्न, 3,000 रुपये की SIP बन गई पूरे 6 करोड़

एनएफओ का उद्देश्य स्पेसिफिक एसेट क्लास या सेक्टर में निवेश करने के लिए निवेशकों से फंड जुटाना है. 4 से 6 अगस्त के बीच खुलने वाले ये सभी न्‍यू फंड ऑफर अलग अलग कैटेगरी के हैं. ऐसे में आप भी म्‍यूचुअल फंड की कुछ मजबूत थीम में पैसे लगाकर आगे बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं. 

Groww Nifty Next 50 ETF-G

कैटेगरी : इक्विटी लार्जकैप 

ग्रो निफ्टी नेक्स्ट 50 ईटीएफ 6 अगस्त से 20 अगस्त 2025 तक खुला रहेगा. इसमें कम से कम 500 रुपये के साथ निवेश कर सकते हैं. लॉक इन पीरियड कुछ नहीं है, एग्जिट लोड भी जीरो है. रिस्कोमीटर वेरी हाई है. बेंचमार्क NIFTY Next 50 TRI है.

Groww Nifty Next 50 Index 

कैटेगरी : इक्विटी लार्जकैप 

ग्रो निफ्टी नेक्स्ट 50 ईटीएफ इंडेक्स 6 अगस्त से 20 अगस्त 2025 तक खुला रहेगा. इसमें कम से कम 500 रुपये के साथ निवेश कर सकते हैं. लॉक इन पीरियड कुछ नहीं है, एग्जिट लोड भी जीरो है. रिस्कोमीटर वेरी हाई है. बेंचमार्क NIFTY Next 50 TRI है.

Also Read : मोतीलाल ओसवाल एएमसी का 5 स्‍टार रेटेड फंड, 3, 5 और 10 साल के रिटर्न में सबसे आगे, हर फेज में चैंपियन

JioBlackRock Nifty Midcap 150 Index Fund

कैटेगरी : इक्विटी मिडकैप 

जियो ब्लैकरॉक निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड 5 से 12 अगस्त 2025 तक खुला रहेगा. इसमें कम से कम 500 रुपये के साथ निवेश कर सकते हैं. लॉक इन पीरियड कुछ नहीं है, एग्जिट लोड भी जीरो है. रिस्कोमीटर वेरी हाई है. इसका बेंचमार्क Nifty Midcap 150 Index है. 

JioBlackRock Nifty Next 50 Index

कैटेगरी : इक्विटी लार्जकैप

जियो ब्लैकरॉक निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड 5 से 12 अगस्त 2025 तक खुला रहेगा. इसमें कम से कम 500 रुपये के साथ निवेश कर सकते हैं. लॉक इन पीरियड कुछ नहीं है, एग्जिट लोड भी जीरो है. रिस्कोमीटर वेरी हाई है. इसका बेंचमार्क NIFTY 50 TRI है.

Also Read : करोड़पति बनकर होना है रिटायर? ये हैं 10 और 15 साल में 18% सालाना से ज्‍यादा रिटर्न देने वाले 20 म्‍यूचुअल फंड

JioBlackRock Nifty Smallcap 250

कैटेगरी : इक्विटी स्मॉलकैप 

जियो ब्लैकरॉक निफ्टी स्मॉल कैप 250 इंडेक्स फंड 5 से 12 अगस्त 2025 तक खुला रहेगा. इसमें कम से कम 500 रुपये के साथ निवेश कर सकते हैं. लॉक इन पीरियड कुछ नहीं है, एग्जिट लोड भी जीरो है. रिस्कोमीटर वेरी हाई है. इसका बेंचमार्क NIFTY Smallcap 250 TRI है.

JioBlackRock Nifty 50 Index Fund

कैटेगरी : इक्विटी लार्जकैप

जियो ब्लैकरॉक निफ्टी 50 इंडेक्स फंड 5 से 12 अगस्त 2025 तक खुला रहेगा. इसमें कम से कम 500 रुपये के साथ निवेश कर सकते हैं. लॉक इन पीरियड कुछ नहीं है, एग्जिट लोड भी जीरो है. रिस्कोमीटर वेरी हाई है. इसका बेंचमार्क NIFTY 50 TRI है.

Also Read : Return ka Raja : 2,000 रुपये की SIP से मिले 3 करोड़, ये फ्लेक्‍सी कैप फंड 30 साल से दे रहा 20% सालाना रिटर्न

JioBlackRock Nifty 8-13 yr G-Sec Index Fund

कैटेगरी : डेट गिल्ट

जियो ब्लैकरॉक निफ्टी 8-13 इयर जी-सेक इंडेक्स फंड 5 से 12 अगस्त 2025 तक खुला रहेगा. इसमें कम से कम 500 रुपये के साथ निवेश कर सकते हैं. लॉक इन पीरियड कुछ नहीं है, एग्जिट लोड भी जीरो है. रिस्कोमीटर मॉडरेट है. इसका बेंचमार्क NIFTY 8-13 yr G-Sec Index है.

SBI NIFTY 1D Rate Liquid ETF-Growth

कैटेगरी : डेट लिक्विड

SBI निफ्टी 1डी रेट लिक्विड ईटीएफ 4 अगस्त से 7 अगस्त 2025 तक खुला रहेगा. इसमें कम से कम 5,000 रुपये के साथ निवेश कर सकते हैं. लॉक इन पीरियड कुछ नहीं है, एग्जिट लोड भी जीरो है. रिस्कोमीटर लो है. बेंचमार्क NIFTY 1D Rate Index है.

Also Read : HDFC म्‍यूचुअल फंड की 5 बेस्‍ट स्‍कीम, 10 साल में 400 से 600% एबसॉल्‍यूट रिटर्न, 6 गुना तक बढ़ा दी दौलत

Baroda BNP Paribas Gold ETF FoF 

कैटेगरी : कमोडिटी गोल्ड

बड़ौदा बीएनपी परिबार म्यूचुअल फंड का गोल्ड ईटीएफ एफओएफ 4 अगस्त से 14 अगस्त 2025 तक खुला रहेगा. इसमें कम से कम 1,000 रुपये से निवेश किया जा सकता है. लॉक इन पीरियड कुछ नहीं है, जबकि 15 दिन पहले भुनाने पर 1 फीसदी एग्जिट लोड है. रिस्कोमीटर वेरी हाई है. बेंचमार्क गोल्ड का डोमेस्टिक प्राइस है.

(नोट : इस आर्टिकल का उद्देश्य जानकारी देना है, ना कि यह निवेश की सलाह है. किसी भी इंडेक्स में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Jio Blackrock Mutual Fund New Fund Offer Nfo