scorecardresearch

HDFC बैंक के ये क्रेडिट कार्ड्स हैं काफी पॉपुलर, फीचर्स और बेनिफिट देखकर करें फैसला

Best Credit Card: एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड्स अपनी खास सुविधाओं और रिवॉर्ड्स के चलते लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. हर कार्ड अलग जरूरतों जैसे ट्रैवल, शॉपिंग या फूड डिलीवरी के अनुसार बेहतरीन बेनिफिट्स देता है.

Best Credit Card: एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड्स अपनी खास सुविधाओं और रिवॉर्ड्स के चलते लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. हर कार्ड अलग जरूरतों जैसे ट्रैवल, शॉपिंग या फूड डिलीवरी के अनुसार बेहतरीन बेनिफिट्स देता है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
HDFC Card

Top Credit Card: जरूरत और खर्च की आदतों के मुताबिक सही कार्ड चुनना फायदेमंद साबित होता है. (Representative Image: X/@HDFC_Bank)

Most Popular HDFC Bank Credit Card: एचडीएफसी बैंक अब भी भारत के क्रेडिट कार्ड बाजार में सबसे आगे है. जनवरी 2025 तक इसके पास कुल बाजार का 22% हिस्सा है, जो इसकी बड़ी ग्राहक संख्या और अलग-अलग तरह के कार्ड की पेशकश को दिखाता है. इस शानदार प्रदर्शन की वजह से देशभर में लोग एचडीएफसी के क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं, क्योंकि इनके फायदे बहुत सारे हैं. यही वजह है कि एचडीएफसी आज सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला क्रेडिट कार्ड जारी करने वाला बैंक बन चुका है. इसके कई कार्ड फायदेमंद हैं, लेकिन कुछ खास कार्ड ऐसे हैं जो अगर कभी 'क्रेडिट कार्ड्स की हॉल ऑफ फेम' बने, तो उसमें ज़रूर शामिल होंगे. चलिए, अब हम 2025 के सबसे लोकप्रिय एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड्स पर नजर डालते हैं.

HDFC Infinia Metal Edition Credit Card

यह एचडीएफसी बैंक का प्रीमियम फ्लैगशिप कार्ड है, जो उन लोगों के लिए बना है जो ट्रैवल बेनिफिट्स चाहते हैं. यह सिर्फ इनविटेशन पर ही मिलता है, जिससे इसकी एक्सक्लूसिविटी और बढ़ जाती है. हाई-इनकम वर्ग के लोग इस कार्ड को खास तौर पर पसंद करते हैं. कार्ड की प्रमुख खूबियों और बेनिफिट्स के बार में नीचे डिटेल देखें.

Advertisment

कार्ड के प्रमुख बेनिफिट

  • एनुअल चार्ज 12,500 रुपये और अलग से लागू टैक्स
  • SmartBuy पर खरीदारी पर 10000 रिवॉर्ड पॉइंट्स
  • हर 150 रुपये के खर्च पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं. फ्यूल, ई-वॉलेट लोडिंग, EMI ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलते.
  • फॉरेन करेंसी ट्रांजैक्शन पर केवल 2% चार्ज
  • फ्यूल ट्रांजैक्शन पर 1% कन्वीनियंस फीस माफ (1000 रुपये पर स्टेटमेंट साइकल तक)
  • भारत और दुनिया भर में 1300 से ज्यादा एयरपोर्ट लाउंज में प्राइमरी और ऐड-ऑन कार्ड होल्डर्स के लिए अनलिमिटेड फ्री एंट्री.
  • क्लब मैरियट की मुफ्त मेंबरशिप
  • विदेश में खर्च पर केवल 2% चार्ज, जो बिल में 60 दिनों के भीतर जुड़ता है.
  • पूरे हफ्ते चौबिसों घंटे ग्लोबल कंसीयर्ज सर्विस भी इस कार्ड के फायदे में शामिल है, जिससे आप कहीं से भी ट्रैवल, डाइनिंग या शॉपिंग में मदद पा सकते हैं.

Also read: PM Kisan: पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जल्द होगी जारी, इन 4 कारणों से रुक न जाए आपका पैसा

HDFC Diners Club Black Credit Card

यह एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है, जो उन लोगों के लिए बनाया गया है जो अक्सर यात्रा करते हैं और बड़ी रकम खर्च करते हैं. इसमें शानदार रिवॉर्ड पॉइंट्स और कई एक्सक्लूसिव सुविधाएं मिलती हैं, जिससे यह हाई-एंड ग्राहकों के बीच काफी पसंद किया जाता है.

कार्ड के प्रमुख बेनिफिट

  • एनुअल चार्ज 10,000 रुपये प्लस लागू टैक्स
  • प्राइमरी और ऐड-ऑन कार्डधारकों को भारत और विदेशों में 1000 से ज्यादा एयरपोर्ट लाउंज में अनलिमिटेड एक्सेस
  • SmartBuy पर खरीदारी करने पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स
  • वीकेंड डाइनिंग पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स
  • हर 150 खर्च पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैें

Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card

यह को-ब्रांडेड कार्ड 2022 में लॉन्च हुआ था और तब से अब तक 20 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे अपनाया है. यह कार्ड खासतौर पर टाटा ग्रुप की ब्रांड्स पर खर्च करने पर 10% तक NeuCoins के रूप में रिवॉर्ड देता है, जिससे यह टाटा से जुड़े ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है. यह कार्ड ग्रॉसरी, पेट्रोल और बिजली-पानी जैसे रोजमर्रा के खर्चों पर मिलने वाले रिवॉर्ड्स की वजह से लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय है.

कार्ड के प्रमुख बेनिफिट

  • एनुअल चार्ज 1,499 रुपये प्लस लागू टैक्स
  • टाटा ब्रांड्स पर खर्च करने पर 5% NeuCoins, अन्य खर्चों पर 1.5% NeuCoins
  • विदेशी करेंसी में खर्च पर 2% का फॉरेक्स मार्कअप चार्ज
  • 9 जून 2025 से, एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा तिमाही खर्च के आधार पर दी जाएगी (नई शर्तों के अनुसार).

Also read : Free Aadhaar Update: आधार यूजर्स को बड़ी राहत, UIDAI ने फ्री डॉक्यूमेंट अपडेट की सुविधा 365 दिनों के लिए बढ़ाई

HDFC Millennia Credit Card

यह कार्ड खास तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले युवाओं के लिए डिजाइन किया गया है. इसकी कम सालाना फीस और अच्छा कैशबैक स्ट्रक्चर इसे किफायती और फायदेमंद बनाता ह. 

कार्ड के प्रमुख बेनिफिट्स

  • एनुअल चार्ज 1,000 रुपये प्लस लागू टैक्स
  • Amazon, BookMyShow जैसी लोकप्रिय वेबसाइट्स पर 5% तक कैशबैक
  • बाकी खर्चों पर 1% कैशबैक
  • हर तिमाही में 1 लाख या उससे ज्यादा खर्च करने पर 1,000 रुपये के गिफ्ट वाउचर मिलते हैं

HDFC Swiggy Credit Card

यह कार्ड Swiggy के साथ मिलकर लॉन्च किया गया है और खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो अक्सर ऑनलाइन खाना मंगवाते हैं. इस पर Swiggy से जुड़ी सेवाओं पर शानदार 10% कैशबैक मिलता है, जिससे यह शहरी युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.

कार्ड के प्रमुख बेनिफिट

  • एनुअल चार्ज 500 रुपये प्लस लागू टैक्स
  • सालभर में 2 लाख या उससे ज़्यादा खर्च करें तो यह फीस माफ हो जाती है
  • Swiggy की सभी सेवाओं जैसे कि फूड ऑर्डर, Instamart, Dineout, और Genie पर 10% कैशबैक
  • अन्य ऑनलाइन खर्चों पर 5% कैशबैक (चयनित कैटेगरी पर)
  • अगर आप पहले से Swiggy One के मेंबर हैं, तो आपको 3 महीने की एक्स्ट्रा मेंबरशिप मुफ्त में मिलती है.

(नोट: इस लेख में दिए गए क्रेडिट कार्ड्स के फीचर्स और बेनिफिट डिटेल सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस उपरोक्त में से किसी भी क्रेडिट कार्ड का समर्थन नहीं करता है. ध्यान दें कि कार्ड जारी करने वाली बैंक समय-समय पर अपने नियम, सुविधाएं, शुल्क और शर्तों में बदलाव करती रहती हैं. ऐसे में किसी भी क्रेडिट कार्ड का चयन करने से पहले बैंक या उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी जानकारी की पुष्टि अवश्य करें. इसके अलावा, कार्ड से जुड़ी सभी टर्म्स और कंडीशंस को ठीक से समझने और अपनी वित्तीय स्थिति का मूल्यांकन करने के बाद ही कोई निर्णय लें.)

Credit Card Hdfc Bank