/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/26/T17zToAqJ0Uof97d0wJW.jpg)
Bihar Board Matric Result 2025: बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के नतीजे जल्द ही जारी होने वाले हैं. (File Photo : Indian Express)
Bihar Board BSEB 10th Matric Result 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा 10वीं कक्षा के नतीजे जल्द ही घोषित किए जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है. हालांकि रिजल्ट की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है. छात्र अपने नतीजे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर देख सकेंगे.
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 कब होगा जारी?
बिहार बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच आयोजित की थीं. इस साल करीब 15.85 लाख छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी. इसके बाद, 6 मार्च को बोर्ड ने प्रोविजनल आंसर की जारी की थी, और छात्रों को 10 मार्च तक आपत्तियां दर्ज कराने का मौका दिया गया था. बिहार बोर्ड ने 25 मार्च को इंटरमीडिएट (12वीं) का रिजल्ट जारी किया, जो परीक्षा खत्म होने के 27 दिनों के भीतर घोषित हुआ. इसी पैटर्न को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि 10वीं का रिजल्ट भी अप्रैल के पहले हफ्ते में जारी हो सकता है.
Bihar Board 10th Result : कहां और कैसे चेक करें?
जैसे ही बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा, छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा, बोर्ड कुछ अन्य आधिकारिक वेबसाइट्स की लिस्ट भी जारी करेगा जहां से रिजल्ट चेक किए जा सकते हैं.
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट डाउनलोड करने के स्टेप्स
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं:
आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं.
होमपेज पर 'BSEB Class 10 board result 2025' लिंक पर क्लिक करें (जब रिजल्ट जारी हो जाए).
नए पेज पर अपने रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा.
अपने रिजल्ट को चेक करें और भविष्य के लिए डाउनलोड या प्रिंटआउट निकाल लें.
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट से जुड़ी जरूरी बातें
छात्र को रिजल्ट देखने के लिए अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करना होगा.
अगर सर्वर पर लोड अधिक होता है, तो छात्रों को कुछ समय बाद फिर से कोशिश करने की सलाह दी जाती है.
बिहार बोर्ड रिजल्ट (Bihar Board Exam Result) से संबंधित किसी भी आधिकारिक अपडेट के लिए biharboardonline.com पर नियमित रूप से चेक करें.
रिजल्ट घोषित होने के बाद टॉपर्स लिस्ट, पास पर्सेंटेज और री-चेकिंग प्रक्रिया की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी.
बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट (Bihar Board 10th Matric Result) अप्रैल 2025 के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. किसी भी तरह के अपडेट के लिए बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.