/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/16/bihar-student-credit-card-scheme-2025-09-16-16-22-48.jpg)
बिहार में अक्टूबर 2016 से चल रही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश सरकार के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने बड़े बदलाव की घोषणा की है. (Image: X/@NitishKumar)
Bihar Student Credit Card Scheme: बिहार के 12वीं पास छात्रों के लिए काम की खबर है. सरकार ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1-4% ब्याज पर मिलने वाली 4 लाख रुपये तक की लोन को अब इंटरेस्ट फ्री कर दिया है. इसके अलावा लोन अमाउंट चुकाने की अवधि में बड़ी राहत है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर किए लेटेस्ट पोस्ट में मंगलवार को यह जानकारी दी.
अब बिना ब्याज मिलेगा 4 लाख का लोन
बिहार सरकार ने युवाओं की पढ़ाई आसान बनाने के लिए आर्थिक हल, युवाओं को बल अभियान के तहत तीन योजनाएं शुरू की थीं, जिनमें से एक है बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना. राज्य सरकार की ये योजना प्रदेशभर में 2 अक्टूबर 2016 से चल रही है और अब भी जारी है. इसका मकसद है कि बिहार के ज्यादा से ज्यादा 12वीं पास बच्चे हायर एजुकेशन कर सकें.
योजना के तहत 12वीं पास छात्रों को अधिकतम 4 लाख रुपये का लोन मिलता है. पहले सामान्य छात्रों के लिए इस लोन पर 4% ब्याज और महिला, दिव्यांग व ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए सिर्फ 1% ब्याज लगता था. लेकिन अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बदलाव किया है.
अब ये लोन बिहार के सभी 12वीं पास छात्रों को पूरी तरह इंटरेस्ट फ्री मिलेगा.
पहले 2 लाख रुपये तक के लोन को 5 साल (60 किस्तों) में चुकाना होता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 7 साल (84 किस्तों) कर दिया गया है.
वहीं 2 लाख से ज्यादा का लोन पहले 7 साल (84 किस्तों) में चुकाना होता था, अब इसे बढ़ाकर 10 साल (120 किस्तों) कर दिया गया है.
बिहार में 07 निश्चय योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए 02 अक्टूबर 2016 से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अधिकतम 04 लाख रुपए का शिक्षा…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 16, 2025
नीतीश कुमार का कहना है कि इन बदलावों से छात्रों का बोझ कम होगा, उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे बिना चिंता के पढ़ाई पूरी कर पाएंगे. इससे न सिर्फ उनका भविष्य बल्कि राज्य और देश का भविष्य भी मजबूत होगा.
क्रेडिट कार्ड योजना की खासियत
योजना में अधिकतम 4 लाख रुपये तक लोन मिलता है.
12वीं पास छात्रों पॉलिटेक्निक, तकनीकी और सामान्य कोर्स के लिए लोन ले सकते हैं
योजना के योग्य बच्चे किताब और लैपटॉप खरीदने या फीस पेमेंट जैसे खर्चो के लिए वित्तीय सहायता हासिल कर सकते हैं.
रही बात लोन अमाउंट लौटाने की तो कोर्स पूरा होने और छात्रों को नौकरी मिलने के बाद शुरू होती है.
पहले दिव्यांग, ट्रांसजेंडर और छात्राओं के लिए लोन ब्याज दर 1% थी लेकिन अब सरकार ने योजना के तहत कर्ज को ब्याज फ्री कर दिया है.
लोन सरकारी है, इसलिए वसूली प्रक्रियाएं काफी फ्लेक्सिबल हैं. कुछ खास मामलों में, सरकार बकाया राशि भी माफ कर सकती है.
लोन रिपेमेंट अवधि अब बढ़ गई है. लोन लेकर पढ़ाई करने वाले बच्चों को सरकार पहले कोर्स पूरा होने के बाद लोन अदायगी के लिए 60-84 मंथली किस्तों यानी 5 से 7 साल का समय दिया था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 84-120 मंथली किस्तों यानी 7 से 10 साल कर दिया है.
क्रेडिट कार्ड योजना का कौन उठा सकेगा लाभ
- आवेदक बिहार राज्य, अन्य राज्य या केन्द्र सरकार के मान्यता प्राप्त संस्थानों में हायर एजुकेशन के लिए दाखिला लिया हों या एडमिशन के लिए सेलेक्शन हुओ हो
- आवेदक बिहार का निवासी हो और राज्य द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से 12वीं या समकक्ष जैसे पॉलिटेकनिक या आईटीआई पास हो.
- आवेदक को किसी अन्य स्रोत से किसी भी प्रकार का भत्ता, स्कॉलरशिप, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, एजुकेशन लोन या किसी प्रकार का सहायता प्राप्त न हो.
- क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन करने की तारीख को बच्चे की उम्र 25 साल से अधिक न हो.
- यह लोन हायर एजुकेशन के सामान्य कोर्स और विभिन्न प्रोफेशनल या टेक्निकल कोर्स जैसे बीए, बीएससी, बीटेक (इंजीनियरिंग), एमबीबीएस (मेडिकल, मैनेजमेंट या लॉ के लिए दी जाएगी.
कैसे करें अप्लाई
योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक द्वारा एक ऑनलाईन एप्लीकेशन फार्म भरना जरूरी है. इसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार आर्थिक हल, युवाओं को बल अभियान की आधिकारिक के वेबसाइट www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं.
- सबसे पहले आधिकारिक के वेबसाइट www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर नजर आ रहे New Application Registration पर क्लिक कर मांगी गई डिटेल देकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अपनाएं.
- इसके बाद वेरीफिकेशन के लिए फोन पर SMS और Email के जरिए ओटीपी आएगा. उसे उपयुक्त जगह पर भरकर रजिस्ट्रेशन पूरी करें. ध्यान रहे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के पर उम्मीदवार के कॉन्टैक्ट डिटेल पर जानकारी मिलेगी.
- अब अपने user id और password की मदद से लॉगइन करें और जरूरत के हिसाब से योजना का लाभ उठाने के लिए एप्लीकेशन फार्म भरें
उम्मीदवारों को सलाह है कि ऑनलाईन आवेदन की प्रकिया शुरू करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपके पास वैलिड E-mail Id और एक्टिव मोबाइल नंबर मौजूद है क्योंकि आवेदन के समय ओटीपी वेरीफिकेशन और अन्य में जरूरत पड़ सकती है.