scorecardresearch

Budget 2022: देश के किसी भी कोने से पोस्टऑफिस और बैंक में ऑनलाइन लेन-देन होगा संभव, डिजिटल पेमेंट बढ़ाने के लिए बजट में अहम एलान

Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया. इस बजट में दूर-दराज के इलाकों को फाइनेंशियल सिस्टम से जोड़ने के लिए एलान किए गए.

Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया. इस बजट में दूर-दराज के इलाकों को फाइनेंशियल सिस्टम से जोड़ने के लिए एलान किए गए.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Budget 2022 finance minister nirmala sitharaman pm narendra modi post office savings mobile banking digital banking digital payments

बजट में पोस्ट ऑफिस और बैंकों में पैसे ऑनलाइन भेजने की सुविधा का एलान हुआ है.

Budget 2022: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज अगले वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया. इस बजट में दूर-दराज के इलाकों को फाइनेंशियल सिस्टम से जोड़ने के लिए एलान किए गए. वित्त मंत्री ने सभी डाकघरों में कोर-बैंकिंग सिस्टम चालू करने का ऐलान किया है जिका फायदा सुदूर इलाके में रहने वाले लोगों को भी बैंकिंग से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी. इसके अलावा बजट में पोस्ट ऑफिस और बैंकों में पैसे ऑनलाइन भेजने की सुविधा का एलान हुआ है.

Budget 2022: ब्याज देने में जाएगी सरकार की 20% कमाई, यहां जानें और कहां खर्च होगा देश का खजाना, कैसे होगी उसकी भरपाई

किसी भी समय कहीं भी डाकघरों में बचत

Advertisment
  • इस साल 2022 में सभी 1.5 लाख डाक घरों में कोर बैंकिंग सिस्टम चालू हो जाएगा जिससे 'फाइनेंशियल इन्क्लूजन' संभव होगा. इसका मतलब हुआ कि सूदूर क्षेत्रों में भी मौजूद डाकघरों में जिसका खाता है, वे नेटबैंकिंग के जरिए अपना खाता देख सकेंगे. यहां मोबाइल बैंकिंग होगी, एटीएम की सुविधा मिलेगी. पोस्टऑफिस के खाते से बैंक खाते के बीच पैसे का ऑनलाइन भेज सकेंगे. इससे गांवों में रहने वाले किसानों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 'इंटर-ऑपरेबिलटी और फाइनेंशियल इंक्लूजन' की सुविधा उपलब्ध होगी.

रेलवे को बजट से मिली ये सौगातें

  • देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष में देश के किसी भी इलाके में रहे रखे शख्स को डिजिटल बैंकिंग का लाभ सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (शेड्यूल कॉमर्शियल बैंक्स) द्वारा देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (डीबीयूएस) की स्थापना की जायेगी.
  • पिछले बजट में 'डिजिटल पेमेंट्स इको-सिस्टम' के लिए वित्तीय समर्थन की घोषणा की गई थी जिसे अगले वित्त वर्ष तक बढ़ा दिया गया है. इससे डिजिटल पेमेंट को और अधिक अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा.
Budget Nirmala Sitharaman Narendra Modi Budget 2022