scorecardresearch

इन राज्यों में केंद्र सरकार के कर्मचारियों, पेंशनर्स को मिलेगी एडवांस सैलरी और पेंशन, जानिए किस दिन आएगी तनख्वाह?

केंद्र सरकार ने गणपति और ओणम त्योहारों के अवसर पर कुछ राज्यों में अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को अगस्त महीने की सैलरी, वेजेज और पेंशन समय से पहले देने का फैसला किया है.

केंद्र सरकार ने गणपति और ओणम त्योहारों के अवसर पर कुछ राज्यों में अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को अगस्त महीने की सैलरी, वेजेज और पेंशन समय से पहले देने का फैसला किया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Diwai Bonus for Railway Employee PTI File

गणपति उत्सव और ओणम के अवसर पर इन राज्यों के केंद्रीय कर्मचारियों को समय से पहले अगस्त महीने की सैलरी, वेजेज और पेंशन मिलेगी.

केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए काम की खबर है. सरकार ने गणपति और ओणम त्योहारों के अवसर पर कुछ राज्यों में अगस्त 2025 की सैलरी, वेजेज और पेंशन समय से पहले जारी करने का फैसला किया है, ताकि कर्मचारी और पेंशनभोगी बिना किसी वित्तीय चिंता के त्योहार का आनंद उठा सकें. समय से पहले अगस्त महीने की सैलरी और पेंशन किन-किन राज्यों में केंद्र सरकार के कर्मचारियों को किस तारीख को जारी की जाएगी आइए जानते हैं. 

इन राज्यों में केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी एडवांस सैलरी और पेंशन 

महाराष्ट्र में डिफेंस, पोस्ट ऑफिस और टेलीम्युनिकेशन समेत सभी केंद्रीय कर्मचारियों को इस महीने की सैलरी और पेंशन 26 अगस्त 2025, मंगलवार को जारी की जाएगी. गणपति उत्सव 27 अगस्त को है, इसलिए यह कदम कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया.

Advertisment

वित्त मंत्रालय के कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, इसमें डिफेंस, पोस्ट और टेलीकॉम विभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं. साथ ही, महाराष्ट्र में कार्यरत केंद्रीय औद्योगिक कर्मचारियों की अगस्त 2025 की वेजेज भी इसी दिन एडवांस दी जाएगी. सभी केंद्रीय पेंशनर्स की अगस्त 2025 की पेंशन भी बैंक-पीएओ के माध्यम से 26 अगस्त को जारी की जाएगी.

वहीं, केरल में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की सैलरी व पेंशन 25 अगस्त 2025, सोमवार को जारी की जाएगी, ताकि वे ओणम (4-5 सितंबर) के अवसर पर अपने खर्चों की योजना बना सकें. केरल में केंद्रीय औद्योगिक कर्मचारियों की मजदूरी भी इसी दिन एडवांस में मिलेगी.

आगामी ओणम उत्सव से पहले, अगस्त 2025 महीने की सैलरी, वेजेज और पेंशन 25 अगस्त 2025, सोमवार को समय से पहले जारी की जाएगी. इसमें डिफेंस, पोस्ट और टेलीकॉम विभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं. वित्त मंत्रालय के ऑफिस मेमोरेंडम में कहा गया है कि केरल में केंद्रीय औद्योगिक कर्मचारियों की वेजेज भी इसी दिन अग्रिम जारी की जाएगी.

Also read : Return King : निप्‍पॉन इंडिया की हाई रेटेड स्‍कीम ने 12 साल में 17 गुना बढ़ाई दौलत, SIP हो या लम्‍प सम, 25% की दर से दिया रिटर्न

मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यह एडवांस पेमेंट माना जाएगा और पूरे महीने की सैलरी, वेजेज या पेंशन के निर्धारण के बाद आवश्यक समायोजन किया जाएगा. अगर कोई समायोजन होगा तो अगस्त 2025 के सैलरी, वेजेज, पेंशन से किया जाएगा. संबंधित विभागों और मंत्रालयों से कहा गया है कि वे इस निर्देश को अपने कार्यालयों तक तुरंत पहुंचाएं. इसके साथ ही, भारतीय रिजर्व बैंक को भी सभी बैंकों की शाखाओं को इस आदेश की सूचना तुरंत देने के लिए कहा गया है, ताकि भुगतान में कोई देरी न हो.

Pension Pensioners Salaries Central Government Employees