scorecardresearch

Return King : निप्‍पॉन इंडिया की हाई रेटेड स्‍कीम ने 12 साल में 17 गुना बढ़ाई दौलत, SIP हो या लम्‍प सम, 25% की दर से दिया रिटर्न

Nippon India Small Cap Fund : निप्‍पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड की बेस्‍ट स्‍कीम में शामिल निप्पॉन इंडिया स्‍मॉलकैप फंड रिटर्न देने में किंग साबित हो रहा है. फंड के डायरेक्‍ट प्‍लान, ने 12 साल में निवेशकों का पैसा 17 गुना से ज्‍यादा कर दिया है.

Nippon India Small Cap Fund : निप्‍पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड की बेस्‍ट स्‍कीम में शामिल निप्पॉन इंडिया स्‍मॉलकैप फंड रिटर्न देने में किंग साबित हो रहा है. फंड के डायरेक्‍ट प्‍लान, ने 12 साल में निवेशकों का पैसा 17 गुना से ज्‍यादा कर दिया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
nippon india mutual fund, nippon india amc, nippon india small cap fund, best small cap fund, top rated mutual fund, 5 star rated equity scheme, mutual fund return

Small Cap Fund : यह फंड मुख्य रूप से स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश करता है, जो बाजार में तेजी से बढ़ने की क्षमता रखती हैं.. (AI Image)

Nippon India Mutual Fund Top Rated Small Cap Fund : निप्‍पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड की आल टाइम बेस्‍ट स्‍कीम में शामिल निप्पॉन इंडिया स्‍मॉलकैप फंड रिटर्न देने में किंग साबित हो रहा है. इस फंड के डायरेक्‍ट प्‍लान (Nippon India Small Cap Fund), ने 12 साल में निवेशकों का पैसा 17 गुना से ज्‍यादा कर दिया है. इस फंड के शुरू होने के बाद से यानी पिछले 12 साल के दौरान लम्‍प सम हो या एसआईपी, निवेशकों को 25 फीसदी से ज्‍यादा की दर से सालाना रिटर्न मिल रहा है.   

फंड (Small Cap Funds) जनवरी 2013 में शुरू हुआ था. इस फंड की रेटिंग वैल्‍यू रिसर्च पर 5 स्‍टार है और इसका 31 जुलाई 2025 तक कुल एयूएम 65,922 करोड़ रुपये है. एसेट्स के मामले में यह सबसे बड़ी स्‍मॉल कैप इक्विटी स्‍कीम है. इस फंड की एक खासियत है कि यह लो कास्‍ट इन्‍वेस्‍टमेंट ऑफर करता है, इसका एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.64 फीसदी है. वहीं रिटर्न देने में य‍ह 10 साल से 12 साल के फेज में सब पर भारी है. 

Advertisment

Mutual Funds Alert : म्‍यूचुअल फंड में नकली निवेशक भुना रहे हैं असली निवेशकों का मुनाफा, क्‍या है SEBI का अलर्ट

Los Cost Investment : निवेश करना सस्ता

निप्पॉन इंडिया स्‍मॉलकैप फंड का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.68 फीसदी (Expense Ratio) है, जो पियर्स (smallcap funds) व दूसरी टॉप परफॉर्म करने वाली स्‍कीम के मुकाबले सस्‍ता है. वहीं लॉन्‍च होने के बाद से यह रिटर्न चार्ट पर अव्‍वल है. इस फंड में कम से कम 5000 रुपये लम्प सम निवेश किया जा सकता है. कम से कम 100 रुपये की एसआईपी जरूरी है. यह फंड मुख्य रूप से स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश करता है, जो बाजार में तेजी से बढ़ने की क्षमता रखती हैं. लेकिन स्मॉल कैप फंड्स को आम तौर पर रिस्‍की निवेश माना जाता है. यह फंड वेरी हाई रिस्क कैटेगरी में रखा गया है.

Losing Money : पीएसयू और टेक शेयरों में निवेश करने वाले फंड करा रहे हैं घाटा, 1 साल में 18% तक निगेटिव रिटर्न

फंड का SIP प्रदर्शन

निप्‍पॉन इंडिया स्‍मॉलकैप फंड में SIP के आंकड़े वैल्‍यू रिसर्च पर 12 साल के मौजूद हैं. 12 साल में इस फंड ने SIP करने वालों को 25.78 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस फंड में शुरूआत से अगर किसी ने 1 लाख अपफ्रंट निवेश के साथ मंथली 10 हजार रुपये की SIP की होगी तो उसके निवेश की कुल वैल्‍यू अब बढ़कर 93 लाख रुपये हो गई होगी.

12 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 25.78%
अपफ्रंट निवेश : 1,00,000 रुपये 
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
12 साल में कुल निवेश : 15,40,000 रुपये
12 साल बाद SIP की कुल वैल्‍यू : 93,13,796 रुपये

LIC की 588% एबसॉल्यूट रिटर्न वाली स्कीम, 4 स्टार रेटिंग वाले फंड ने हर फेज में बढ़ाई निवेशकों की दौलत

फंड का लम्‍प सम प्रदर्शन 

निप्‍पॉन इंडिया स्‍मॉलकैप फंड का डायरेक्ट प्लान 1 जनवरी 2013 को शुरू हुआ था. इसके 12 साल जनवरी 2025 में पूर हो चुके हैं. लॉन्‍च के बाद से इस फंड का लम्‍प सम निवेश पर रिटर्न 25.49 फीसदी सालाना रहा है. अगर फंड की शुरूआत में किसी ने इसमें 1 लाख रुपये एकमुश्‍त निवेश किया होगा तो उसके पैसे की वैल्‍यू बढ़कर अब निवेश 15,85,310 रुपये हो गई.  

लॉन्‍च के बाद से लम्प सम रिटर्न : 25.49% सालाना
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
लॉन्‍च के बाद 1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू : 17,42,570 रुपये

फंड vs बेंचमार्क 

निप्‍पॉन इंडिया स्‍मॉलकैप फंड ने 3 साल, 5 साल में 26.71 फीसदी और 37.28 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. वहीं बेंचमार्क Nifty Smallcap 250 TRI ने 3 साल और 5 साल में 25.69 फीसदी और 32.74 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. बेंचमार्क ने 1 जनवरी 2013 के बाद से 16.94 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. 

Rs 10 crore at retirement : रिटायरमेंट पर 10 करोड़ के लिए 25, 30 और 35 की उम्र वाले कितना करें SIP

पोर्टफोलियो : टॉप स्‍टॉक

MCX : 2.16%
HDFC Bank : 2.04%
Kirloskar Brothers : 1.34%
प्रदीप फॉस्‍फेट : 1.32%
Karur Vyasa Bank : 1.27%
अपार इंडस्‍ट्रीज : 1.22% 
एलांटस बेक इंडिया : 1.21%
SBI : 1.11%
Tube Investment : 1.08%
जायडस वेलनेस : 1.04%

पोर्टफोलियो : टॉप सेक्‍टर

कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स : 7.92%
इंडस्ट्रियल प्रोडक्‍ट्स : 7.38%
बैंक : 6.39%
इलेक्ट्रिकल इक्‍यूपमेंट : 5.91%
ऑटो कंपोनेंट : 5.79%
फार्मा एंड बॉयोटेक :  5.49%
कैपिटल मार्केट्स : 4.28%
केमिकल्‍स : 3.77%
फाइनेंस : 2.98%
हेल्‍थकेयर : 2.97%

(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Small Cap Funds Nippon India Mutual Fund