/financial-express-hindi/media/media_files/OhF7SMIMChzwRnShjeJj.jpg)
बैंक से कार लोन पर कितनी बनेगी EMI? चेक करें डिटेल. (Image: Freepik)
Cheapest Car Loan: कार खरीदने का सपना ज्यादातर लोगों का होता है, लेकिन इसे पूरा कर पाना हर किसी के लिए आसान नहीं. कार खरीदने के लिए लाखों रुपये की जरूरत होती है, जो ज्यादातर लोगों के लिए बड़ी बात हो सकती है. ऐसे में कई लोग कार खरीदने के लिए बैंक से पैसे उधार लेने पर विचार करते हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं जो कार लोन लेने की योजना बना रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए मददगार साबित हो सकती है. आज हम आपको यहां विभिन्न बैंकों के 5 लाख तक कार लोन ऑफर और उस पर बनने वाली मंथली स्कीम की बारे में बताएंगे. साथ ही प्रमुख प्राइवेट और सरकारी बैकों के कार लोन की ईएमआई के कैलकुलेशन के बारे में भी बताएंगे.
SBI से कार लोन लेने पर कितनी बनेगी मंथली EMI
स्टेट बैंक ऑफ (SBI) देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है, जहां से आप कार लोन ले सकते हैं. SBI में कार लोन की ब्याज दरें 9.10 फीसदी से शुरू होती हैं. सरकारी बैंक से कार लोन लेने पर कितनी मंथली ईएमआई बनेगी आइए इसके बारे में जानते हैं. अगर आप SBI से 5 साल के लिए 5 लाख का लोन लेते हैं और इसे 5 साल में चुकाते हैं, तो आपको हर महीने 10,403 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी. अगर आप 5 लाख का लोन 5 साल के लिए लेते हैं, तो अंत में आपको बैंक को कुल 624,208 रुपये चुकाने होंगे। इसमें से 124,208 रुपये केवल ब्याज के रूप में होंगे.
HDFC से कार लोन लेने कितनी आएगी मंथली किस्त
आइए अब बात कर लेते हैं प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी की. इस बैंक में कार लोन की ब्याज दरें 9.20 फीसदी से शुरू है. अगर आप एचडीएफसी बैंक से 5 साल के लिए 5 लाख का कार लोन लेते हैं और उसे अगले 5 साल में चुकातें हैं तो आपको हर महीने 10,428 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी. कुल मिलाकर लोन पर कार खरीदने वाले शख्स को पांच साल में 625,667 रुपये चुकाने होंगे. इसमें से 125,667 रुपये सिर्फ ब्याज के रूप में होंगे. इस तरह, कार खरीदना एक बड़ा कदम है, लेकिन सही जानकारी और योजना के साथ आप इसे आसानी से कर सकते हैं.
Also read : Battle for number 1: ओला इलेक्ट्रिक ने फिर जीती नंबर 1 की जंग, बजाज ऑटो को किया पीछे
कहां मिलेगा सस्ता कार लोन, बैंकों की लिस्ट करें चेक
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/03/j9zrJJ8FH9UHHEXeS0Yb.jpg)