/financial-express-hindi/media/media_files/U3NKF3bDAoDYP2OkQqPO.jpg)
Cheapest Loan: घर खरीदने के लिए कहां सबसे सस्ता होम लोन मिल रहा है, यहां डिटेल चेक करें. (Image: Freepik)
Cheapest Home loan Rates: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस साल जून तक रेपो रेट में कुल 100 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है, जिसके चलते नए होम लोन की ब्याज दरें अब 7.5% से भी नीचे आ गई हैं. रेपो रेट में कटौती के बाद कई सरकारी बैंकों ने अपने मौजूदा और नए ग्राहकों, दोनों के लिए ब्याज दरें घटा दी हैं. कुछ बैंकों, जैसे केनरा बैंक ने 1.1% तक की कटौती की है, जिससे उसकी न्यूनतम ब्याज दर अब 7.3% हो गई है. बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, यूनियन बैंक और सेंट्रल बैंक जैसी कई सरकारी बैंकों ने भी अपनी होम लोन ब्याज दरें घटाईं. जिसके चलते इनमें होम लोन 7.35% से शुरू हो रही हैं.
50 लाख के लोन कहां बनेगी सबसे कम EMI?
अगर आप इन दिनों 20 साल की अवधि के लिए 50 लाख रुपये का होम लोन लेने की सोच रहे हैं, तो यहां दिए गए ब्यौरे की मदद से यह तय कर सकते हैं कि कौन-सा सरकारी बैंक सबसे सस्ता लोन ऑफर कर रहा है.
बैंक का नाम | सबसे कम होम लोन रेट (%) | 50 लाख के लोन पर कितनी बनेगी EMI (रुपये) |
Canara Bank | 7.30 | 39670 |
Bank of India | 7.35 | 39822 |
Indian Overseas Bank | 7.35 | 39822 |
Bank of Maharashtra | 7.35 | 39822 |
Central Bank of India | 7.35 | 39822 |
Union Bank of India | 7.35 | 39822 |
UCO Bank | 7.35 | 39822 |
Indian Bank | 7.40 | 39974 |
Bank of Baroda | 7.45 | 40127 |
State Bank of India | 7.5 | 40280 |
Punjab National Bank | 7.5 | 40280 |
(नोट: होम लोन ब्याज दर से जुड़ी बैंकों की ये लिस्ट बैंक बाजार द्वारा तैयार की गई है, जो 4 जुलाई 2025 तक के अपडेटेड डेटा पर आधारित हैं.बैंक समय-समय पर अपने दरों में बदलाव करते रहे हैं. ऐसे में सलाह है कि लिस्ट में शामिल किसी भी बैंक स्कीम को चुनने से पहले बैंक शाखा या उसकी आधाकारिक वेबसाइट से ब्याज दर की पुष्टि कर लें. बता दें कि इन बैंक द्वारा ऑफर किए जा रहे सबसे कम होम लोन ब्याज दर के हिसाब से 20 साल की अवधि वाले 50 लाख रुपये तक लोन अमाउंट के लिए EMI की गणना में एसबीआई होम लोन कैलकुलेटर की मदद ली गई है. )
कैनरा बैंक
कैनरा बैंक ने हाल ही में ब्याज दरों में 110 बेसिस प्वाइंट की कटौती की. अब ये बैंक 7.350% के सबसे कम दर पर होम लोन दे रहे हैं. इस दर पर अगर कोई 20 साल के लिए 50 लाख का लोन लेता है तो उसकी मंथली ईएमआई 39670 रुपये हो सकती है.
बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक
बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक ने हाल ही में ब्याज दरों में 105 बेसिस प्वाइंट की कटौती की. अब ये बैंक 7.35% के सबसे कम दर पर होम लोन दे रहे हैं. इस दर पर अगर कोई 20 साल के लिए 50 लाख का लोन लेता है तो उसकी मंथली ईएमआई 39,822 रुपये हो सकती है.
Bank of Maharashtra (7.35% – 39,822 रुपये EMI)
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने रेपो रेट कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को दिया है. इसका होम लोन अब सस्ती EMI विकल्पों में शामिल है.
Central Bank of India (7.35% – 39,822 रुपये EMI)
यह बैंक भी 7.35% की दर पर लोन ऑफर कर रहा है. 50 लाख के लोन पर करीब ₹39,822 की ईएमआई बनेगी.
Union Bank of India (7.35% – 39,822 रुपये EMI)
यूनियन बैंक ने ब्याज दरों में 100 bps की कटौती की है. इसका मकसद होमबायर्स को सस्ती फाइनेंसिंग देना है.
UCO Bank (7.35% – 39,822 रुपये EMI)
यूको बैंक ने 95 बेसिस प्वाइंट कम करके 7.35% की दर तय की है. यह भी अब सबसे कम EMI वाले बैंकों में है.
Indian Bank (7.40% – 39,974 रुपये EMI)
इंडियन बैंक की नई दर 7.40% है, जिससे ₹50 लाख पर EMI करीब ₹39,974 होगी. यह दर निजी बैंकों से अब भी काफी कम है.
Bank of Baroda (7.45% – 40,127 रुपये EMI)
बैंक ऑफ बड़ौदा ने 95 bps कटौती कर 7.45% की दर लागू की है. साथ ही, प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी गई है.
State Bank of India (7.5% – 40,280 रुपये EMI)
देश का सबसे बड़ा बैंक, एसबीआई अब 7.5% की दर पर होम लोन दे रहा है. बैंक की विश्वसनीयता और सेवा नेटवर्क इसकी खासियत है.
Punjab National Bank (7.5% – 40,280 रुपये EMI)
PNB ने ब्याज दरों में 90-100 bps की कटौती की है. अब इसका होम लोन रेट भी 7.5% पर आ गया है.