scorecardresearch

Credit card new rules: HDFC Bank और IDFC FIRST Bank ने क्रेडिट कार्ड के बदले नियम, यूजर हैं तो जानना जरूरी

New credit card rules: 1 सितंबर से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के चुनिंदा क्रेडिट कार्ड के लिए मिनिमम अमाउंट ड्यूट और पेमेंट ड्यू डेट से जुड़े नए नियम लागू होने हैं. इसी तरह एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए रिवार्ड प्वॉइंट से जुड़े बदलाव होने हैं.

New credit card rules: 1 सितंबर से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के चुनिंदा क्रेडिट कार्ड के लिए मिनिमम अमाउंट ड्यूट और पेमेंट ड्यू डेट से जुड़े नए नियम लागू होने हैं. इसी तरह एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए रिवार्ड प्वॉइंट से जुड़े बदलाव होने हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
credit card new rules effective from September 2024

Credit card: एचडीएफसी बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड पर नए नियम 1 सितंबर 2024 से लागू होंगे. (Representative image/FE)

Latest HDFC Bank, IDFC FIRST Bank credit card rules effective from September 2024 : अगर आप एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC FIRST Bank) का क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. दोनों बैंकों ने अपने चुनिंदा क्रेडिट कार्ड के लिए नियमों में बदलाव का एलान किया है. नए नियम सितंबर में लागू हो जाएंगे. अगले महीने से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड पर मिनिमम अमाउंट ड्यू (minimum amount due-MAD) और पेमेंट ड्यू डेट (payment due date) को लेकर बदलाव नजर आएंगे. 1 सितंबर से एचडीएफसी बैंक ने अपने चुनिंदा क्रेडिट कार्ड के लिए लॉयल्टी प्रोग्राम में बदले हैं. आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में.  

Also read : Compounding 7-3-2 Rule : हर साल 1 करोड़ बढ़ती जाएगी आपकी दौलत, समझ लें कंपाउंडिंग का यह बेहतरीन फॉर्मूला

Advertisment

IDFC फर्स्ट बैंक ने बदले क्रेडिट कार्ड के लिए नियम

IDFC फर्स्ट बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड के पेमेंट नियमों में बदलाव करने वाला है. IDFC फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए मिनिमम अकाउंट ड्यू (MAD) और पेमेंट ड्यू डेट जैसे तमाम से जुड़े नए नियम 1 सितंबर 2024 से लागू होंगे.

मिनिमम अकाउंट ड्यू (MAD) पेमेंट में बदलाव

IDFC फर्स्ट बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड के लिए सितंबर 2024 से प्रिंसिपल बैलेंस ऑउटस्टैंडिंग (जिसमें परचेजेज, कैश विथड्राल और बैलेंस ट्रांसफर शामिल हैं) का परसेंटेज 5% से घटाकर 2% करने का एलान किया है. प्रिंसिपल बैलेंस ऑउटस्टैंडिंग मिनिमम अकाउंट ड्यू (MAD) कंप्युटेशन का हिस्सा है. प्रिंसिपल बैलेंस ऑउटस्टैंडिंग क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट पर नजर आने वाला एक आंकड़ा है जो कुल अनपेड अमाउंट के बारे में बताता है. इसके अलावा MAD कंप्युटेशन में कोई और बदलाव नहीं किया गया है. MAD कंप्युटेशन में बदलाव आपको उन महीनों में अधिक वित्तीय लचीलापन देता है जब आपके पास अप्रत्याशित या बड़ी लागतें होती हैं. 

पेमेंट ड्यू डेट में बदलाव

IDFC फर्स्ट बैंक ने क्रेडिट कार्ड पेमेंट नियमों में दूसरा बड़ा बदलाव पेमेंट ड्यू डेट को लेकर एलान किया. सितंबर से IDFC फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए पेमेंट ड्यू डेट में18 दिनों के बजाय 15 दिन के भीतर स्टेटमेंट जारी हो जाएगा.

मौजूदा ड्यू डेट: 18 दिन में स्टेटमेंट जनरेट हो रहा है
सितंबर से ड्यू डेट: 15 दिन में स्टेटमेंट जनरेट हो जाएगा

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की वेबसाइट के मुताबिक नए एमआईटीसी डाक्युमेंट के हिसाब सितंबर 2024 से क्रेडिट कार्ड के लिए पेमेंट ड्यू डेट में 15 दिन के भीतर स्टेटमेंट जनरेशन जारी होगा और यह सभी बाद के स्टेटमेंट पर लागू होगी.

1 सितंबर से HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पर लागू होंगे ये नए नियम

HDFC बैंक ने चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर क्रेडिट कार्ड लॉयल्टी प्रोग्राम में बदलाव किया है. नए नियम 1 सितंबर, 2024 से लागू होंगे. बैंक ने ईमेल के जरिए उन क्रेडिट कार्ड यूजर को बदलावों की जानकारी दी है. बैंक के ईमेल के मुताबिक HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1 सितंबर 2024 से ये नए नियम लागू होंगे.

1. यूटिलिटी ट्रांजैक्शन पर मिलने वाला रिवॉर्ड पॉइंट्स हर कैलेंडर महीने अधिकतम 2000 तक सीमित होगी.

2. टेलीकॉम और केबल ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स की सीमा प्रति कैलेंडर मंथ में अधिक 2000 पॉइंट्स तक सीमित होगी.

3. एजुकेशन से जुड़े कार्यों के लिए CRED, Cheq, MobiKwik और अन्य जैसे थर्ड-पार्टी ऐप के जरिए किए गए पेमेंट पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे. हालांकि, कॉलेज/स्कूल की वेबसाइट या उनकी POS मशीनों के जरिए सीधे किए गए एजुकेशन पेमेंट पर रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे.

4. वॉलेट लोडिंग और ईजी EMI ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे.

क्रेडिट कार्ड यूजर को यह जानना जरूरी है कि मर्चेंट कैटेगरी कोड (MCC) नेटवर्क (वीजा, मास्टरकार्ड, रुपे, डायनर्स) द्वारा तय किए जाते हैं, एचडीएफसी बैंक द्वारा नहीं.

Credit Card