scorecardresearch

DA Hike : लाखों बैंक कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा, मई से जुलाई 2024 के लिए इतनी बढ़ेगी आमदनी

DA hike for bank employees: बैंक कर्मचारियों के लिए बढ़े हुए महंगाई भत्ते का एलान, मई से जुलाई 2024 के लिए 15.97% की दर से मिलेगा डियरनेस अलाउंस

DA hike for bank employees: बैंक कर्मचारियों के लिए बढ़े हुए महंगाई भत्ते का एलान, मई से जुलाई 2024 के लिए 15.97% की दर से मिलेगा डियरनेस अलाउंस

author-image
FE Hindi Desk
New Update
DA hike for bank employees, bank employees new DA, Dearness allowance for bank employees,

DA hike for bank employees: देश के लाखों बैंक कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की बढ़ी हुई दरों का एलान हो गया है. (Image : Pixabay)

DA hike for bank employees: देश के लाखों बैंक कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. उनके महंगाई भत्ते (Dearness allowance) की बढ़ी हुई दरों का एलान हो गया है. अब बैंक कर्मचारियों को मई, जून और जुलाई 2024 के लिए 15.97 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता दिया जाएगा. इससे पहले बैंक कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन इस साल की शुरुआत में संशोधित किया गया था. सरकारी बैंकों के कर्मचारियों के लिए डीए को मर्ज करने के बाद नए वेतनमान (new pay scale) भी बनाए गए हैं. 

कैसे होता है महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन 

10 जून 2024 को जारी सर्कुलर में आईबीए यानी इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (Indian Banks' Association) ने जानकारी है कि भारतीय बैंक कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की दर मई, जून और जुलाई 2024 के लिए 15.97 फीसदी रहेगी. महंगाई भत्ते में इस बढ़ोतरी के कैलकुलेशन का खुलासा करते हुए आईबीए ने कहा, "इंडस्ट्रियल वर्कर्स के लिए लागू ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI), जिसका आधार वर्ष 2016 है, (Bass 2016 = 100) मार्च 2024 को समाप्त तीन महीनों के दौरान, इस प्रकार रहा है :

जनवरी 2024 में = 138.9

फरवरी 2024 में = 139.2

मार्च 2024 में = 138.9

Advertisment

जनवरी से मार्च तक के तीनों महीनों के ऊपर दिए कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स का औसत 139 है. उससे पिछली तिमाही का औसत कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स 123.03 था, जो 139 से 15.97 अधिक है. (139-123.03 = 15.97). यही वजह है कि मई, जून और जुलाई 2024 के लिए महंगाई भत्ते की दर 15.97 फीसदी रखी गई है. रिटायर हो चुके बैंक कर्मचारियों को मिलने वाली पेंशन में भी महंगाई से जुड़ी राहत इसी फॉर्मूले के आधार पर दी जाती है. सरकारी बैंकों के कर्मचारियों के लिए डीए और एडिशनल लोड को मिलाकर नया वेतनमान बनाने की घोषणा भी की गई है. 

Also read : Saving Bank Interest Rate: सेविंग अकाउंट पर ये बैंक दे रहा है 7.75% ब्याज, चेक करें पूरी लिस्ट

मार्च में 17% बढ़ चुका है बैंक कर्मचारियों का वेतन 

इससे पहले मार्च 2024 में पब्लिक सेक्टर बैंकों (PSU Banks) के कर्मचारियों के वेतन में 17 फीसदी की बढ़ोतरी भी की गई थी. IBA और बैंक कर्मचारियों के संगठनों (Bank Unions) के बीच हुए समझौते के तहत यह बढ़ोतरी नंवबर 2022 से लागू मानी जाएगी, जिससे सरकारी बैंकों के लगभग 8 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा. लेकिन बैंक कर्मचारियों के लिए पांच दिन के वर्किंग वीक (5-day work week) के मामले में अब तक सरकार की तरफ से कोई आदेश जारी नहीं हुआ है. बैंक कर्मचारी पांच-दिन के वर्किंग वीक की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं. मार्च 2024 में इस बारे में भारतीय बैंक संघ (IBA) और बैंक यूनियनों के बीच सहमति भी बनी थी, लेकिन इस पर सरकारी मंजूरी अब तक लटकी हुई है. यह भी माना जा है कि अगर पांच दिन के वर्क वीक के इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली, तो उसके लिए काम के घंटों में इजाफा किया जाएगा. 

PSU Bank Bank Unions Bank Employees