/financial-express-hindi/media/media_files/xdtAGULS9BEUiFP4JHUg.jpg)
सेविंग अकाउंट पर किस बैंक में सबसे अधिक ब्याज मिल रहा है यहां डिटेल चेक करें. (Image: Freepik)
आज के समय में सैलरी, डिजिटल पेमेंट जैसे तमाम के लिए बैंक अकाउंट इस्तेमाल होते हैं. उनमें भी खासकर सेविंग अकाउंट यानी बचत खाते का, जो ज्यादातर लोगों ने खुलवा रखें हैं. बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट, रिकरिंग डिपॉजिट जैसे अकाउंट की तुलना में सेविंग अकाउंट में जमा राशि पर ब्याज नहीं मिलते हैं लेकिन मौजूदा समय में कुछ बैंकों में ग्राहकों को सेविंग अकाउंट पर 7.50 फीसदी तक ब्याज मिल रहे हैं. रोजाना क्लोजिंग बैलेंस पर मिला ब्याज विशिष्ट बैंक के आधार पर मंथली या तिमाही ग्राहक के खाते में जमा किया जाता है. बचत खातों पर ब्याज दरें अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग होती हैं. यहां एसबीआई (SBI), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), आरबीएल बैंक (RBL Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), पीएनबी (PNB), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) और इंडियन बैंक (Indian Bank) में बचत खातों पर ब्याज दरों की तुलना की गई है.
SBI
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई में सेविंग अकाउंट पर 2.70 से 3 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है. बैंक के खाते में 10 करोड़ से कम रकम जमा होने पर 2.70 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. और इससे अधिक के रकम पर 3 फीसदी ब्याज मिल रहा है. यह ब्याज दर अक्टूबर 2022 से ही लागू है.
Also read : 60 की उम्र में 42000 रुपये हर साल पाने के हो जाएंगे योग्य, क्या पीएम किसान में है रजिस्ट्रेशन
PNB Bank
इसी तरह पंजाब नेशनल बैंक में भी सेविंग अकाउंट पर 3% तक ब्याज दे रहा है. हालांकि यहां खाते में 10 करोड़ से कम रकम होने पर 2.70% और 10 करोड़ से 100 करोड़ के बीच रकम होने पर 2.75% ब्याज मिल रहा है. पीएनबी के बचत खाते में अगर कोई ग्राहक 100 करोड़ से अधिक राशि रखता है, तो उसे बैंक द्वारा जमा राशि पर 3% की दर से ब्याज का लाभ मिलता है.
UBI Bank
इस लिस्ट में शामिल यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) में सेविंग अकाउंट में 50 लाख रुपये तक की जमा राशि पर 2.75% ब्याज मिलता है. इससे अधिक और 100 करोड़ से कम जमा होने पर 2.90% ब्याज मिल रहा है. 100 करोड़ से 500 करोड़ के बीच होने पर 3.10% और 500-1000 करोड़ होने पर 3.40% की दर से ब्याज मिलता है. अगर कोई ग्राहक अपने सेविंग अकाउंट में 1000 करोड़ से अधिक रकम करता है, तो बैंक द्वारा 4% ब्याज का लाभ मिलता है.
Also read : RSS ने इस चुनाव में बीजेपी के लिए काम किया या नहीं? ऑर्गनाइजर के लेख ने क्या दिया इस सवाल का जवाब
HDFC Bank
प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC बैंक में सेविंग अकाउंट पर 3 से 3.50 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. बैंक के इस अकाउंट में अगर कोई ग्राहक 50 लाख रुपये जमा करता है, तो उसे 3% ब्याज और उससे अधिक रकम जमा होने पर 3.50% ब्याज मिलता है.
ICICI Bank
HDFC बैंक की तरह ICICI बैंक भी अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट पर 3.50 फीसदी तक की दर से ब्याज दे रहा है. बैंक के इस अकाउंट में अगर कोई ग्राहक 50 लाख रुपये जमा करता है, तो उसे 3% ब्याज और उससे अधिक रकम जमा होने पर 3.50% ब्याज मिलता है.
RBL Bank
लिस्ट में आखिरी बैंक RBL Bank है. इस बैंक में ग्राहकों को लिस्ट में शामिल बाकी बैंकों से सेविंग अकाउंट पर बेहतर ब्याज मिल रहा है. इसमें 1 लाख तक की राशि जमा होने पर 3.75% की दर से बैंक द्वारा ब्याज दिया जा रहा है. एक लाख से 10 लाख के बीच रकम जमा होने पर 5.50% फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. वहीं 10 लाख से 25 लाख तक के जमा पर 6.00% ब्याज का लाभ मिल रहा है. इससे अधिक की राशि जमा होने पर और भी बेहतर बैंक रिटर्न दे रहा है. अगर कोई खाताधारक अपने सेविंग अकाउंट में 25 लाख से अधिक और 2 करोड़ से कम रकम रखता है तो उसे RBL बैंक की ओर से 7.50% ब्याज मिल सकता है. वहीं 75 करोड़ से 125 करोड़ तक रखने पर 7.75% ब्याज का लाभ उठाया जा सकता है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 30 जून तक ये दरें लागू हैं. जूलाई में पहली तारीख से कुछ बैलेंस लिमिट पर दरों बदलाव देखने को मिलेंगे.