scorecardresearch

Lado Laxmi Yojana: दीन दयाल लाडो लक्ष्मी ऐप लॉन्च, कुछ ही समय में मिले 8000 आवेदन, 2100 रुपये मंथली पाने के लिए ऐसे करें अप्लाई

Deen Dayal Lado Laxmi Yojana: हरियाणा में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना व इसका ऐप लॉन्च हुआ, जिसे अब तक 50,000 लोगों ने डाउनलोड किया और 8,000 बहनों ने आवेदन पूरे किए.

Deen Dayal Lado Laxmi Yojana: हरियाणा में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना व इसका ऐप लॉन्च हुआ, जिसे अब तक 50,000 लोगों ने डाउनलोड किया और 8,000 बहनों ने आवेदन पूरे किए.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Lado Laxmi Yojana

हरियाणा सरकार की दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए ऐप लान्च. (Image: Play Store)

Lado Laxmi Yojana App, Eligibility and Step to register for Monthy Rs 2100 Benefits : पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरूआत हो चुकी है. इसके साथ ही पात्र महिलाओं के खाते में 2100 रुपये आने का रास्ता साफ हो गया है. 1 नवंबर से खाते में पैसा आना शुरू हो जाएगा. रजिस्ट्रेशन के लिए हरियाणा सरकार में एक ऐप भी लॉन्च किया है.

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में मंच से बताया कि लाडो लक्ष्मी योजना का मोबाइल एप लॉन्च होते ही 50 हजार से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं. यही नहीं 8000 से ज्यादा महिलाओं ने 2100 रुपये वाली योजना के लिए रजिस्ट्रेशन भी कर दिया है.

Advertisment

रजिस्ट्रेशन में परेशान होने पर यहां करें कॉल

पंचकुला ताऊ देवी स्टेडिय से योजना की शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री सैनी ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए. उन्होंने कहा लाडो लक्ष्मी योजना में रजिस्ट्रेशन के समय किसी भी तरह की परेशानी होने पर बहनें टॉल फ्री नंबर 0172-4880500 या 18001802231 पर कॉल करके मदद ले सकती हैं.

Also read : CBSE Board Exams 2026 Class 12th Date Sheet : सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा का पूरा टाइम टेबल जारी, किस तारीख को होगा किस सब्जेक्ट का एग्जाम

लाडो लक्ष्मी योजना क्या है?

हरियाणा सरकार की दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनकी आजीविका को बेहतर बनाना है. यह योजना खासकर गरीबी रेखा से नीचे (BPL) और निम्न-आय वर्ग की महिलाओं के लिए है. योजना के लिए सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए 5,000 करोड़ रुपये बजट का प्रावधान किया है.

कौन उठा सकेगा लाभ

  • महिला की उम्र कम से कम 23 वर्ष हो.

  • वह कम से कम 15 साल से हरियाणा की निवासी हो.

  • परिवार की सालाना आमदनी 1 लाख रुपये से कम हो.

  • विशेष परिस्थितियों में, जैसे तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कैंसर, दुर्लभ बीमारियां, हीमोफीलिया, थैलेसिमिया, सिकल सेल एनीमिया जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित महिला भी लाभ के पात्र हैं, भले ही वे पहले से किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ ले रही हों.

  • इस योजना के तहत हर पात्र महिला को हर महीने 2,100 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी. इसका मुख्य उद्देश्य हरियाणा की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को नियमित आर्थिक सहारा प्रदान करना है.

Also read: CBSE Board Class 10 Exams Full Date Sheet 2026 : सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा का पूरा टाइम टेबल, चेक करें कब है किस विषय का एग्जाम

किसे नहीं मिलेगा लाडो लक्ष्मी योजना लाभ

जो महिलाएं वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा या निराश्रित महिला सहायता, दिव्यांग पेंशन, लाडली योजना, कश्मीरी विस्थापित परिवार सहायता, बौना भत्ता, तेजाब पीड़ित महिला सहायता, अविवाहित महिला वित्तीय सहायता या हरियाणा गौरव सम्मान योजना की लाभार्थी हैं, वे इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगी.

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने एक बयान में कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ राज्य की 23 साल से ऊपर की विवाहित और अविवाहित, दोनों महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये मिलेगा बशर्ते उनके पारिवार की सालान इनकम 1 लाख रुपये से अधिक न हो.

अब सवाल है कि इस योजना के पात्र महिलाओं के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा भी है क्या है? इसे लेकर बताया जा रहा है कि जिस दिन कोई अविवाहित लाभार्थी महिला 45 साल की उम्र पूरी कर लेगी, उस दिन से वह अपने आप विधवा व निराश्रित महिला के रूप में राज्य सरकार की अन्य वित्तीय सहायता योजना की पात्र बन जाएगी. साथ ही जिस दिन विवाहित महिला 60 साल की आयु की हो जाएगी, उस दिन वे ऑटोमैटिक हरियाणा सरकार की वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पेंशन योजना के लिए पात्र हो जाएगी. इस स्थिति में ऐसी मलिहाओं का नाम लाडो लक्ष्मी योजना से हट जाएगा.

रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डाक्यूमेंट

दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना में आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी. इसके तहत पंजीकृत परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड (ई-केवाईसी और डीबीटी के लिए), बैंक खाता पासबुक (आधार से लिंक और डीबीटी-सक्षम), आय प्रमाण पत्र (1 लाख रुपये तक), निवास और विवाह प्रमाण पत्र (विवाहित महिलाओं के लिए), पासपोर्ट साइज फोटो और आधार से लिंक मोबाइल नंबर अनिवार्य रखे गए हैं.

  • हरियाणा का स्थायी निवासी प्रमाण पत्र

  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर

  • परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड

  • विवाहित महिला के लिए ससुराल के सभी सदस्यों के आधार कार्ड

  • बिजली बिल का कनेक्शन नंबर

  • बेरोजगारी में एचकेआरएन रजिस्ट्रेशन नंबर

  • महिला या परिवार के सभी सदस्यों के नाम पर रजिस्टर वाहन का विवरण

  • महिला के नाम पर रजिस्टर बैंक खाता विवरण

सबसे अहम बात इस योजना के तहत 2100 रुपये मिलने के लिए जरूरी कागजों में परिवार पहचान पत्र (PPP) और आधार कार्ड शामिल है. बता दें कि परिवार पहचान पत्र (PPP) योजना का उद्देश्य हरियाणा के सभी परिवारों का सत्यापित डिजिटल डेटा तैयार करना है. हर परिवार को 8 अंकों की फैमिली आईडी दी जाती है, जो जन्म, मृत्यु और विवाह रिकॉर्ड से जुड़कर स्वतः अपडेट होती है और योजनाओं, सब्सिडी व पेंशन के लाभ स्वतः उपलब्ध कराती है.

अगर किसी के परिवार पहचान पत्र में कोई गड़बड़ी है तो उसे ठीक करवा लें. सरकार की ओर से इसके लिए प्रदेशभर में जगह-जगह स्टॉल भी लगाए जा रहे हैं.

2100 रुपये के ल‍िए मोबाइल से ऐसे करें अप्‍लाई

दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना को हरियाणा सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग (Dept. of IT, Electronics & Communication, Haryana) के तहत संचालित किया जा रहा है. योजना का लाभ पाने के लिए नीच बताए गए स्टेप को अपनाकर रजिस्ट्रेशन पूरी करें.

  • मोबाइल के प्ले-स्टोर पर जाकर लाडो लक्ष्मी योजना सर्च करिए और स्क्रीन पर हरियाणा सरकार की ओर से पेश किए गए ऐप को डाउनलोड करके इनस्टॉल करिए.
  • इसके बाद ऐप खोलने पर मोबाइल नंबर पूछा जाएगा मोबाइल नंबर डालने के साथ ही ओटीपी आएगा. इस ओटीपी को भरने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी.
  • फिर यहां पात्रता चेक कर "योजना के लिए आवेदन करें" वाले विकल्प पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी और स्कैन किए गए दस्तावेज जैसे जीवन प्रमाण पत्र और अन्य अपलोड करें.
  • आवेदन सफलतापूर्वक भरने के बाद महिलाओं को एक आईडी नंबर मिलगा. उसकी मदद से वे आवेदन की स्थिति चेक कर सकती हैं.
Nayab Singh Saini Haryana