/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/05/qXdFm7HuCbaV6M098asA.jpg)
Diwali Bonus : 10.91 लाख रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा 78 दिन का दिवाली बोनस, कैबिनेट की बैठक में 1,865 करोड़ रुपये अप्रूव. (PTI)
Cabinet Approves 78 Day Productivity Linked Bonus Worth Rs 1865 Crore for 10 91 Lakh Railway Employees : रेलवे कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने आज एक बड़ा फैसला लेते हुए 10.91 लाख से ज्यादा रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस देने की घोषणा की है. बुधवार को रेल मंत्रालय ने जानकारी दी कि कैबिनेट बैठक में 10.91 लाख से अधिक नॉन गजेटेड (Non-Gazetted) कर्मचारियों को 78 दिन के वेतन के बराबर प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) देने का फैसला किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में यह प्रस्ताव पास किया गया.
रेलवे कर्मचारियों को कितना मिलेगा बोनस
रेल मंत्रालय के अनुसार, इस बोनस पर सरकार को करीब 1,865 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. यह फैसला रेलवे कर्मचारियों के प्रदर्शन और मेहनत की सराहना के तौर पर लिया गया है. हर साल त्योहारों से पहले यह बोनस दिया जाता है ताकि कर्मचारियों का मनोबल बढ़े और उनकी मेहनत को सम्मान मिले. इस बार भी लगभग 10.91 लाख कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा. बोनस की अधिकतम सीमा 17,951 रुपये तय की गई है.
Also read : ECINet लॉन्च: चुनाव आयोग का नया डिजिटल पोर्टल, अब वोटर रजिस्ट्रेशन और आवेदन होंगे आसान
किन कर्मचारियों को मिलेगा बोनस का लाभ
यह रकम रेलवे के अलग-अलग स्टाफ कैटेगरी जैसे ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, गार्ड (ट्रेन मैनेजर), स्टेशन मास्टर, सुपरवाइज़र, टेक्नीशियन, टेक्नीशियन हेल्पर, पॉइंट्समैन, मिनिस्टीरियल स्टाफ और अन्य ग्रुप C कर्मचारी को दी जाएगी. सरकार का कहना है कि यह बोनस कर्मचारियों को बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करता है और रेलवे की उत्पादकता को बढ़ावा देता है.
पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में रेलवे का प्रदर्शन भी रिकॉर्ड तोड़ रहा. इस दौरान रेलवे ने 1614.90 मिलियन टन माल ढुलाई की और करीब 7.3 अरब यात्रियों को सुरक्षित मंज़िल तक पहुँचाया.