/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/12/emergency-fund-ai-image-2025-08-12-10-04-47.jpg)
इमरजेंसी फंड बनाना आपके वित्तीय भविष्य की सुरक्षा के लिए पहला और सबसे जरूरी कदम है. (AI Image)
How Much Emergency Fund Should You Have Ready? जब भी अचानक नौकरी चली जाए, बीमारी हो जाए या कोई आकस्मिक खर्च आ जाए, तब इमरजेंसी फंड वित्तीय सुरक्षा जाल की तरह काम करता है. जानकार सलाह देते हैं कि म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने या घर खरीदने से पहले लोगों को ये फंड जरूर बनाना चाहिए. वरना आपको महंगे कर्ज लेने या अपने लंबी अवधि के निवेश को तोड़ने पर मजबूर होना पड़ सकता है, जिससे आपके वित्तीय लक्ष्य प्रभावित हो सकते हैं.
आपके पास कितना इमरजेंसी फंड होना चाहिए?
हर किसी के लिए एक जैसा फंड नहीं होता. ज्यादातर एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि आपके पास तीन से छह महीने के जरूरी खर्चों के बराबर फंड हो. लेकिन अगर आप स्व-नियोजित हैं, आपके ऊपर परिवार की जिम्मेदारी है या आप बड़े ईएमआई देते हैं, तो आपको नौ से बारह महीने तक का फंड रखना चाहिए. यह आपकी नौकरी की स्थिरता, स्वास्थ्य बीमा और वित्तीय जिम्मेदारियों पर निर्भर करता है.
इमरजेंसी फंड कैसे निकालें?
सबसे पहले अपनी मंथली जरूरी खर्चों की लिस्ट बनाएं जैसे कि किराया, राशन, बिजली बिल, स्कूल फीस, ट्रांसपोर्ट और बीमा प्रीमियम. फिर इस कुल राशि को तीन, छह या बारह महीनों से गुणा करें, जो भी आपकी स्थिति के हिसाब से सही हो. साथ ही मेडिकल इमरजेंसी या कार की मरम्मत जैसे अप्रत्याशित खर्चों के लिए थोड़ा अतिरिक्त रखें.
कहां पैसे रखें सुरक्षित?
आपका इमरजेंसी फंड ऐसा होना चाहिए जिसे तुरंत निकाला जा सके और जो सुरक्षित भी हो. एक्सपर्ट कहते हैं कि इसे हाई-इंटरेस्ट सेविंग्स अकाउंट, लिक्विड म्यूचुअल फंड या अल्ट्रा-शॉर्ट-टर्म डेट फंड में रखें. ये विकल्प पारंपरिक सेविंग अकाउंट से बेहतर रिटर्न देते हैं और इक्विटी या फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह लॉक-इन का खतरा भी नहीं होता.
कम बजट में इमरजेंसी फंड कैसे बनाएं?
अगर आपने अभी तक शुरू नहीं किया है, तो हर महीने थोड़ी रकम बचाना शुरू करें, जैसे कि 1,000 से 5,000 रुपये. एक अलग इमरजेंसी अकाउंट खोलें या लिक्विड फंड में SIP लगाएं. सालाना बोनस, गिफ्ट या टैक्स रिफंड को इस फंड में डालें. नियमितता से बचत करने पर 6 से 12 महीनों में आपका फंड मजबूत हो जाएगा, बिना आपकी जीवनशैली पर असर डाले.