scorecardresearch

SBI की इस स्कीम में बस एक बार जमा करना होगा पैसा, फिर हर महीने ब्याज के साथ होगी पक्की इनकम

SBI Annuity Deposit Scheme सेविंग को हर महीने पक्की इनकम में बदल देती है. यह खासतौर पर उन लोगों के लिए बेहतर है जो रिटायरमेंट के बाद, फिक्स्ड मासिक इनकम चाहते हैं या अपनी बचत को सुरक्षित तरीके से बढ़ाना चाहते हैं.

SBI Annuity Deposit Scheme सेविंग को हर महीने पक्की इनकम में बदल देती है. यह खासतौर पर उन लोगों के लिए बेहतर है जो रिटायरमेंट के बाद, फिक्स्ड मासिक इनकम चाहते हैं या अपनी बचत को सुरक्षित तरीके से बढ़ाना चाहते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
SBI Annuity Deposit Scheme, SBI Annuity Deposit, SBI Investment Scheme, SBI Annuity Deposit Scheme

SBI की एन्युइटी डिपॉजिट स्कीम में एकमुश्त जमा पर हर महीने मूलधन और ब्याज सहित तय राशि मिलती है. (Image: X/@TheOfficialSBI)

SBI Annuity Deposit Scheme: अगर आप चाहते हैं कि आपकी बचत हर महीने एक भरोसेमंद आय में बदल जाए, तो एसबीआई की एन्युइटी डिपॉजिट स्कीम (SBI Annuity Deposit Scheme) आपके लिए शानदार विकल्प साबित हो सकती है. इस योजना में बस एक बार एकमुश्त राशि जमा करें और फिर हर महीने आपको गारंटीड रकम मिलती रहेगी, जिसमें मूलधन के साथ उस पर मिलने वाला ब्याज भी शामिल होगा. ब्याज की गणना टर्म डिपॉजिट की तरह की जाती है और इसकी दरें आम नागरिक और सीनियर सिटिज़न्स के लिए अलग-अलग होती हैं, जिससे यह हर निवेशक की जरूरत के हिसाब से फायदेमंद बन जाती है.

क्या है एन्युइटी डिपॉजिट स्कीम?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एन्युइटी डिपॉजिट स्कीम में ग्राहक एकमुश्त रकम जमा करके हर महीने मूलधन और ब्याज सहित तय राशि प्राप्त कर सकते हैं. बैंक के अनुसार, यह योजना निवेशकों को सुरक्षित मासिक आय का भरोसा देती है और उनके भविष्य को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में मदद करती है.

Advertisment

इस योजना में मिलने वाला मासिक भुगतान मूलधन और ब्याज दोनों को शामिल करता है, जिससे निवेशक का पैसा सुरक्षित रूप से बढ़ता रहता है और वह निश्चिंत होकर अपने जीवन का आनंद ले सकता है.

Also read : आल टाइम बेस्ट में है ये म्यूचुअल फंड स्कीम, अबतक 411 गुना रिटर्न, 1 लाख का निवेश बन गया 4 करोड़

डिपॉजिट टेन्योर (Deposit Tenure)

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एन्युइटी डिपॉजिट स्कीम में निवेशक 36, 60, 84 या 120 महीने की अवधि में से किसी एक का चयन कर सकते हैं. चुनी गई अवधि के लिए एकमुश्त राशि जमा करने पर ग्राहकों को हर महीने मूलधन और ब्याज सहित तय भुगतान मिलता है.

ब्याज दर (Interest Rate)

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एन्युइटी डिपॉजिट स्कीम में ब्याज दरें उसी अवधि के टर्म डिपॉजिट के अनुसार तय होती हैं. बैंक के नियमों के मुताबिक, पब्लिक और सीनियर सिटिजन्स के लिए ब्याज दर अलग-अलग है, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य ग्राहकों की तुलना में अधिक ब्याज का लाभ मिलता है.

जमा राशि (Deposit Amount)

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एन्युइटी डिपॉजिट स्कीम में जमा राशि का निर्धारण ग्राहक द्वारा चुनी गई अवधि और मासिक एन्युइटी के आधार पर किया जाता है. बैंक के मुताबिक, इस योजना में न्यूनतम मासिक एन्युटी 1,000 रुपये है, जबकि अधिकतम जमा राशि की कोई ऊपरी सीमा नहीं रखी गई है.

Also Read : SBI एएमसी की स्कीम ने दिया 1400% एबसॉल्‍यूट रिटर्न, जिन्होंने 7 लाख रुपये किया था निवेश उन्हें मिले 1 करोड़

कौन कर सकता है निवेश?

SBI की एन्युइटी डिपॉजिट स्कीम के लिए पात्रता शर्तों के तहत सभी निवासी भारतीय, नाबालिग सहित, इसमें निवेश कर सकते हैं.

यह योजना सिंगल या जॉइंट होल्डिंग दोनों विकल्पों में उपलब्ध है, जिससे व्यक्तिगत और संयुक्त रूप से निवेश करना संभव है.

एन्युइटी डिपॉजिट स्कीम की मुख्य विशेषताएं (Key Features)

1. हर महीने तय EMI का लाभ

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एन्युइटी डिपॉजिट स्कीम में निवेशक एकमुश्त रकम जमा करके हर महीने तय EMI प्राप्त कर सकते हैं. यह योजना उन लोगों के लिए खास है जो नियमित मासिक आय चाहते हैं.

2. EMI में मूलधन और ब्याज शामिल

इस स्कीम में मिलने वाली EMI में निवेशक के मूलधन का हिस्सा और उस पर मिलने वाला ब्याज, दोनों शामिल होते हैं, जिससे रकम का लाभ कई गुना बढ़ जाता है.

3. ब्याज की गणना का तरीका

बैंक इस योजना में ब्याज की गणना तिमाही आधार पर कंपाउंडिंग (Quarterly Compounding) तरीके से करता है और मासिक भुगतान के हिसाब से इसे डिस्काउंट करता है.

4. सभी शाखाओं में सुविधा

SBI की यह स्कीम देशभर की सभी शाखाओं में उपलब्ध है, जिससे ग्राहक आसानी से इसमें निवेश कर सकते हैं.

5. समय से पहले भुगतान की सुविधा

बैंक के नियमों के अनुसार, इस स्कीम में 15 लाख रुपये तक की जमा राशि का समय से पहले भुगतान संभव है, हालांकि इस पर टर्म डिपॉजिट की तरह पेनल्टी लगती है.

6. मृत्यु पर पूरी निकासी

निवेशक की मृत्यु की स्थिति में जमा राशि समय से पहले निकालने पर कोई सीमा नहीं है, जिससे परिवार को आर्थिक राहत मिलती है.

7. EMI भुगतान की तारीख

एन्युइटी का भुगतान जमा करने के अगले महीने की वर्षगांठ तिथि पर किया जाता है. अगर यह तारीख 29, 30 या 31 पड़ती है तो भुगतान अगले महीने की पहली तारीख को होता है.

8. नामांकन सुविधा

इस स्कीम में नामांकन केवल किसी एक व्यक्ति के पक्ष में ही किया जा सकता है, जिससे लाभार्थी का निर्धारण स्पष्ट रहता है.

9. लोन और ओवरड्राफ्ट की सुविधा

ग्राहक इस स्कीम के तहत जमा राशि के 75% तक लोन या ओवरड्राफ्ट ले सकते हैं. लोन मिलने के बाद EMI सीधे लोन अकाउंट में जमा की जाती है.

10. यूनिवर्सल पासबुक

SBI इस योजना में निवेशकों को यूनिवर्सल पासबुक जारी करता है, जो लेन-देन और बैलेंस की जानकारी रखने में मदद करती है.

11. खाते का ट्रांसफर

इस स्कीम के तहत खाता एक शाखा से दूसरी शाखा में आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है, जिससे ग्राहकों को सुविधा मिलती है.

ये भी जानें

SBI की एन्युइटी डिपॉजिट स्कीम की शर्तों के अनुसार, जमा करने वाले की मृत्यु की स्थिति में खाता समय से पहले बंद करने की अनुमति है.

इसके अलावा, 15 लाख रुपये तक की जमा राशि का समय से पहले भुगतान भी संभव है, हालांकि इस पर टर्म डिपॉजिट के नियमों के अनुसार पेनल्टी लगाई जाएगी.

Monthly Income Monthly Income Account Sbi