/financial-express-hindi/media/media_files/8ktgIzZkzthvX5wXecYp.jpg)
PF : पीएफ अकाउंट होल्डर्स के लिए बड़ा एलान करते हुए, EPFO ने ब्याज दर को 8.15 फीसदी से बढ़ाकर 8.25 फीसदी कर दिया है. (Pixabay)
EPF New Calculator : पीएफ अकाउंट होल्डर्स के लिए बड़ा एलान करते हुए, EPFO ने इस अकाउंट पर ब्याज दर को 8.15 फीसदी से बढ़ाकर 8.25 फीसदी कर दिया है. यानी अब EPF मेंबर को 8.25 फीसदी ब्याज का लाभ मिलेगा. इससे पहले फरवरी पीएफ संबंधी फैसले लेने वाली समिति सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने 8.25 फीसदी की ब्याज दर का एलान किया था, जिस पर अब सरकार की मुहर लग गई है. एंप्लाइज प्रॉविडेंट फंड यानी ईपीएफ (EPF) अकाउंट अब पहले से ज्यादा आकर्षक और फायदा देने वाला हो गया है. आप भी जानना चाहेंगे कि इस ब्याज दर पर आपको रिटायरमेंट पर कितना लाभ मिलेगा.
अगर आप किसी ऑर्गेनाइज फर्म में प्राइवेट जॉब या सरकारी नौकरी करते हैं तो आपकी सैलरी का एक हिस्सा कटकर एंप्लाइज प्रॉविडेंट फंड अकाउंट में जमा होता है. एंप्लाइज प्रॉविडेंट फंड एक रिटायरमेंट सेविंग स्कीम (Retirement Savings Scheme) है. इस अकाउंट को मैनेज करने का काम एम्पलाइज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) द्वारा किया जा रहा है. इस अकाउंट का उद्देश्य कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर बड़ा फाइनेंशियल सपोर्ट देना है.
पीपीएफ में पैसे लगाकर हर महीने कमा सकते हैं 60 हजार रुपये, वह भी पूरी तरह टैक्स फ्री
अकाउंट में कैसे जमा होता है पैसा
ईपीएफ अकाउंट के लिए में कर्मचारी को अपनी बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ते को मिलाकर बनी सैलरी का 12 फीसदी योगदान देना होता है. इतना ही योगदान कंपनी या इम्प्लॉयर भी अपनी ओर से करता है. कंपनी के योगदान में से 8.33 फीसदी ईपीएस (EPS) यानी पेंशन फंड में जाता है. वहीं ईपीएफ में कंपनी का योगदान केवल 3.67 फीसदी होता है. हर साल EPF अकाउंट में जमा राशि पर सरकार ब्याज तय करती है. अभी इस पर ब्याज दर 8.25 फीसदी सालाना है.
रिटायरमेंट फंड : 15000 रुपये बेसिक + DA पर
कर्मचारी की उम्र: 25 साल
रिटायरमेंट की उम्र: 60 साल
बेसिक सैलरी + DA : 15,000 रुपये
कर्मचारी की ओर से योगदान: 12%
कंपनी की ओर से योगदान: 3.67%
सालाना इंक्रीमेंट अनुमान: 5%
पीएफ पर ब्याज: 8.25% सालाना
कुल योगदान: 27,03,243 रुपये
रिटायरमेंट पर फंड: 1,08,62,895 रुपये (करीब 1.10 करोड़ रुपये )
कुल ब्याज का फायदा : 81,59,652 रुपये (करीब 81.60 लाख रुपये )
आपके EPF खाते में कितना है बैलेंस, ऐसे करें चेक
उमंग ऐप ( UMANG App)
आप अपने मोबाइल पर उमंग ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और उस पर खुद को जरूरी जानकारियां देते हुए रजिस्टर करें. ऐप ओपन करने के बाद EPFO का विकल्प चुनें और उसके बाद 'व्यू पासबुक' चुनें. इसके बाद अपना पासबुक बैलेंस देखने के लिए बजट दबाएं. फिर अपने अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड डालें, जिसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा; इसे दर्ज करें तो आपका पसबुक आपके सामने खुल जाएगा.
EPFO मेंबर्स पोर्टल
सबसे पहले EPFO की वेबसाइट ओपन करें, फिर एंम्प्लॉइज सेक्शन में जाएं. इसके बाद 'मेंबर पासबुक' पर क्लिक करें. अब यहां अपने PF डिटेल को एक्सेस करने के लिए अपने UAN और पासवर्ड का उपयोग करें. जिसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा; इसे दर्ज करें तो आपका पसबुक आपके सामने खुल जाएगा.
मिस्ड कॉल
इन तरीकों के अलावा आपके पास मिस्ड कॉल का भी ऑप्शन है. इसके लिए आपको अपने UAN रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर मिस्ड कॉल करना है. यहां आपको अपने नए कांन्ट्रिब्यूशन और बैलेंस की डिटेल के साथ एक SMS मिलेगा.
SMS के जरिए
आप SMS के जरिए भी बैलेंस का पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको 'UAN EPFOHO ENG' (या किसी अन्य भाषा में जानकारी के लिए उनका कोड) संदेश के साथ 7738299899 पर एक SMS भेजना है. इस तरीके के काम करने के लिए सुनिश्चित करें कि आपका UAN आपके बैंक अकाउंट, आधार और पैन से जुड़ा हुआ है.