/financial-express-hindi/media/media_files/oDzKrcXMF9YPfkMsP0iZ.jpg)
बच्चों के लिए निवेश का मतलब है कि लक्ष्य लंबी अवधि का है, इसलिए चाइल्ड फंड में 15 से 20 साल SIP की जा सकती है. (Pixabay)
Mutual Funds for Children : सोचिए अगर आपका बच्चा अपनी नौकरी शुरू करने जा रहा हो और उसके पहले ही उसे 2 करोड़ रुपये का मजबूत फाइनेंशियल सपोर्ट मिल जाए तो उसके लिए कितनी राहत की बात होगी. क्या आपने भी कुछ इस तरह का सोचा है. अब आप सोच रह होंगे कि आखिर बचत और निवेश का ऐसा कौन सा तरीका अपनाया जाय, जिससे यह अपना सपना पूरा हो सके. 21 साल पहले ऐसा ही सोचा था, एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने वाले राहुल ने. उनका यह सपना पूरा भी हो गया. तब उन्होंने एक फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह से म्यूचुअल फंड स्कीम में एसआईपी (SIP) शुरू किया था, जिसे चाइल्ड फंड के नाम से जानते हैं.
SIP का टारगेट पूरा हो गया या बीच रास्ते में है? सेंसेक्स के 80 हजार पहुंचने पर क्या करें निवेशक
चाइल्ड फंड दे रहे हैं हाई रिटर्न
चाइल्ड फंड भी म्यूचुअल फंड स्कीम हैं. कुछ फंड हाउस बच्चों के नाम पर ऐसी म्यूचुअल फंड स्कीम आफर करते हैं. इनमें कुछ का ट्रैक रिकॉर्ड बेहद मजबूत है. बच्चों के लिए निवेश करने का मतलब है कि आपका लक्ष्य लंबी अवधि का है, इसलिए इनमें 15 से 20 साल या इससे भी ज्यादा अवधि के लिए SIP की जा सकती है. कई ऐसे फंड हैं, जिन्होंने 20 साल में 12 से 15 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न दिए हैं. हालांकि ध्यान रखने वाली बात यह है कि कोई बाउंडेशन नहीं है कि आप सिर्फ चाइल्ड फंड में ही निवेश करें. बच्चों के लिए भविष्य की प्लानिंग करते समय आप किसी भी बेहतर म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश कर सकते हैं. समय आप किसी भी बेहतर म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश कर सकते हैं.
25 की उम्र में 25000 रुपये है बेसिक सैलरी, रिटायरमेंट पर 2 करोड़ रुपये मिलना तय, बहुत काम का है EPF
एचडीएफसी चिल्ड्रेंस फंड (HDFC Childrens Plan)
एचडीएफसी चिल्ड्रेंस फंड में SIP निवेशकों को 21 साल में 16.23 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न मिला है. इस स्कीम में जिसने हर महीने 10 हजार रुपये की SIP की होगी, उसकी वैल्यू 21 साल में 2,04,21,874 रुपये यानी करीब 2 करोड़ रुपये हो गई.
SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 16.23%
मंथली SIP : 10,000 रुपये
ड्यूरेशन : 20 साल
21 साल बाद SIP वैल्यू : 2 करोड़ रुपये
लॉन्च के बाद से हाई रिटर्न
यह स्कीम 2 मार्च 2001 में लॉन्च हुई थी. लॉन्च के बाद से इसका रिटर्न 16.74 फीसदी सालाना रहा है. वहीं स्कीम ने 5 साल में 18.25 फीसदी, 7 साल में 15.13 फीसदी और 10 साल में 14.72 फीसदी रिटर्न दिया है.
इसमें कम से कम 100 रुपये एकमुश्त और 100 रुपये एसआईपी के जरिए निवेश कर सकते हैं. फंड का कुल एसेट 9019 करोड़ रुपये है, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 1.76 फीसदी है.
रिटायरमेंट फंड में 22.78% सालाना तक मिल रहा रिटर्न, 10 हजार मंथली एसआईपी से 20 साल बाद कितना मिलेगा
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल चाइल्ड केयर फंड
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल चाइल्ड केयर फंड (ICICI Prudential Child Care Fund) में SIP निवेशकों को 21 साल में 14.62 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न मिला है. इस स्कीम में जिसने हर महीने 10 हजार रुपये की SIP की होगी, उसकी वैल्यू 21 साल में 1,63,95,386 रुपये यानी करीब 1.64 करोड़ रुपये हो गई.
SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 14.62%
मंथली SIP : 10,000 रुपये
ड्यूरेशन : 20 साल
21 साल बाद SIP वैल्यू : 1.64 करोड़ रुपये
लॉन्च के बाद से हाई रिटर्न
यह स्कीम 31 अगस्त 2001 में लॉन्च हुई थी. लॉन्च के बाद से इसका रिटर्न 16.22 फीसदी सालाना रहा है. वहीं स्कीम ने 5 साल में 16.51 फीसदी, 7 साल में 13.86 फीसदी और 10 साल में 12.75 फीसदी रिटर्न दिया है.
इसमें कम से कम 5000 रुपये एकमुश्त और 100 रुपये एसआईपी के जरिए निवेश कर सकते हैं. फंड का कुल एसेट 1267 करोड़ रुपये है, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 2.21 फीसदी है.
भूल जाएंगे स्टॉक मार्केट! ये हैं 6 महीने में 35 से 55% रिटर्न देने वाली 10 म्यूचुअल फंड स्कीम
टाटा यंग सिटीजंस फंड (Tata Young Citizens Fund)
टाटा यंग सिटीजंस फंड में SIP निवेशकों को 21 साल में 13.03 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न मिला है. इस स्कीम में जिसने हर महीने 10 हजार रुपये की SIP की होगी, उसकी वैल्यू 21 साल में 1,32,19,372 रुपये यानी करीब 1.32 करोड़ रुपये हो गई.
SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 13.03%
मंथली SIP : 10,000 रुपये
ड्यूरेशन : 20 साल
21 साल बाद SIP वैल्यू : 1.32 करोड़ रुपये
लॉन्च के बाद से हाई रिटर्न
यह स्कीम 14 अक्टूबर 1995 में लॉन्च हुई थी. लॉन्च के बाद से इसका रिटर्न 13.40 फीसदी सालाना रहा है. वहीं स्कीम ने 5 साल में 19.30 फीसदी, 7 साल में 13.86 फीसदी और 10 साल में 13.30 फीसदी रिटर्न दिया है.
इसमें कम से कम 500 रुपये एकमुश्त और 500 रुपये एसआईपी के जरिए निवेश कर सकते हैं. फंड का कुल एसेट 337 करोड़ रुपये है, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 2.60 फीसदी है.
(Return Source: Value Research)
नोट: हमने पिछले प्रदर्शन के आधार पर कैलकुलेशन दिया है. पुराना रिटर्न का मतलब यह नहीं है कि आगे भी उसी तरह के रिटर्न मिलने की गारंटी है. इसलिए फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेकर ही निवेश करें.