/financial-express-hindi/media/post_banners/6WEUDB5wIQrnjC0rgI4c.jpg)
EPFO ने इंटरेस्ट रेट में नहीं किया कोई बदलाव, 2024-25 के लिए 8.25% पर बनी रहेगी ब्याज दर. (FE File)
EPFO PF Interest Rate Unchanged: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ (EPFO) के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. रिटायरमेंट फंड बॉडी ने इंटरेस्ट रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एम्प्लाई प्रॉविडेंट फंड (EPF) जमा पर ब्याज दरें 8.25 फीसदी पर बरकरार रहेंगी. सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. फरवरी 2024 में ईपीएफओ ने ईपीएफ पर ब्याज दर को 2022-23 में 8.15 फीसदी से मामूली रूप से बढ़ाकर 2023-24 के लिए 8.25 फीसदी कर दिया था.
सूत्र के मुताबिक ईपीएफओ की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (सीबीटी) ने शुक्रवार को अपनी बैठक में 2024-25 के लिए ईपीएफ पर 8.25 फीसदी ब्याज दर देने का फैसला किया है. 2020-21 के लिए ईपीएफ जमा पर 8.5 फीसगी ब्याज दर सीबीटी द्वारा मार्च 2021 में तय की गई थी. सीबीटी के फैसले के बाद, 2024-25 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर को सहमति के लिए वित्त मंत्रालय को भेजा जाएगा. सरकार की मंजूरी के बाद, 2024-25 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर ईपीएफओ के 7 करोड़ से अधिक ग्राहकों के खातों में जमा की जाएगी. ईपीएफओ वित्त मंत्रालय के माध्यम से सरकार द्वारा मंजूरी मिलने के बाद ही ब्याज दर प्रदान करता है.
पीएफ जमा पर कब कितना रहा ब्याज
मार्च 2022 में ईपीएफओ ने अपने 7 करोड़ से अधिक ग्राहकों के लिए 2021-22 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर को चार दशक के निचले स्तर 8.1 फीसदी पर ला दिया था, जो 2020-21 में 8.5 फीसदी था. 2020-21 के लिए ईपीएफ जमा पर 8.10 फीसदी ब्याज दर 1977-78 के बाद से सबसे कम रहा, जब ईपीएफ ब्याज दर 8 फीसदी था
मार्च 2020 में, ईपीएफओ ने 2019-20 के लिए पीएफ जमा पर ब्याज दर को घटाकर 7 साल के निचले स्तर 8.5 फीसदी कर दिया था, जो 2018-19 के लिए प्रदान की गई 8.65 फीसदी थी. ईपीएफओ ने 2016-17 में अपने ग्राहकों को 8.65 फीसदी और 2017-18 में 8.55 फीसदी ब्याज दर प्रदान की थी. 2015-16 में ब्याज दर थोड़ी अधिक 8.8 फीसदी थी. ईपीएफओ ने 2013-14 के साथ-साथ 2014-15 में 8.75 फीसदी ब्याज दर दी थी, जो 2012-13 के 8.5 फीसदी से अधिक थी. 2011-12 में ब्याज दर 8.25 फीसदी थी.
PF : कब कितना रहा ब्याज
2023-24 : 8.25%
2022-23 : 8.15%
2021-22 : 8.10%
2020-21 : 8.50%
2019-20 : 8.50%
2018-19 : 8.65%
2017-18 : 8.55%
2016-17 : 8.65%
2015-16 : 8.80%
2014-15 : 8.75%
2013-14 : 8.75%
2012-13 : 8.50%
2011-12 : 8.25%
2010-11 : 9.50%