scorecardresearch

Stock on Fire : ये शेयर रुकने का नहीं ले रहा नाम, बाजार की गिरावट में भी KRN Heat क्‍यों बना मल्‍टीबैगर

KRN Heat Exchanger Share Price : केआरएन हीट एक्‍सचेंजर की स्‍टॉक मार्केट में लिस्टिंग बीते 3 अक्‍टूबर 2024 को हुई थी. लिस्टिंग के बाद से ही यह स्‍टॉक रुकने का नाम नहीं ले रहा है और एक मल्‍टीगैबर बन चुका है.

KRN Heat Exchanger Share Price : केआरएन हीट एक्‍सचेंजर की स्‍टॉक मार्केट में लिस्टिंग बीते 3 अक्‍टूबर 2024 को हुई थी. लिस्टिंग के बाद से ही यह स्‍टॉक रुकने का नाम नहीं ले रहा है और एक मल्‍टीगैबर बन चुका है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
KRN Heat Exchanger Stock on Fire

Multibagger Stock : केआरएन हीट एक्‍सचेंजर अपने आईपीओ प्राइस से 300 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हो चुका है. (Freepik)

KRN Heat Exchanger Stock : केआरएन हीट एक्‍सचेंजर की स्‍टॉक मार्केट में लिस्टिंग बीते 3 अक्‍टूबर 2024 को हुई थी. लिस्टिंग के बाद से ही यह स्‍टॉक रुकने का नाम नहीं ले रहा है और एक मल्‍टीगैबर बन चुका है. स्‍टॉक की लिस्टिंग ऐसे समय पर हुई थी, जब पीक बनाने के बाद से शेयर बाजार में गिरावट आने लगी थी. तबसे अब तक शेयर बाजार क प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स और निफ्टी 14 फीसदी और 15 फीसदी टूट चुके हैं, मिडकैप और स्‍मॉलकैप इंडेक्‍स में 20 फीसदी से ज्‍यादा गिरावट आ चुकी है. लेकिन केआरएन हीट एक्‍सचेंजर अपने आईपीओ प्राइस से 300 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हो चुका है. फिलहाल यह 220 रुपये आईपीओ प्राइस के मुकाबले 27 फरवरी को 915 रुपये पर बंद हुआ था. 

Also Read : Federal Bank : झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का ये बैंकिंग स्‍टॉक दे सकता है 34% रिटर्न, क्‍यों बुलिश हुए दिग्‍गज ब्रोकरेज

KRN Heat Exchanger  : डेब्‍यू रहा था दमदार

Advertisment

केआरएन हीट एक्सचेंजर के स्‍टॉक ने अपने डेब्‍यू पर ही निवेशकों का पैसा डबल कर दिया. कंपनी का स्टॉक 3 अक्‍टूबर 2024 को बीएसई पर 470 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ था. आईपीओ प्राइस 220 रुपये था. इस लिहाज से शेयर ने अपने डेब्यू पर निवेशकों को 114 फीसदी रिटर्न दिया था. वहीं लिस्टिंग डे पर यह और मजबूत होकर 479 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं अभी शेयर 915 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो आईपीओ प्राइस से करीब 316 फीसदी ज्‍यादा है. इस साल भी यह शेयर 15 फीसदी मजबूत हुआ है. बीते 1 महीने में इसमें 11 फीसदी तेजी रही है.  

Also Read : PSU Stocks : डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 3 पीएसयू स्‍टॉक, अब दे सकते हैं 51% तक रिटर्न

ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ाने पर फोकस

कंपनी ने तांबे और एल्यूमीनियम जैसी नॉन फेरस मेटल का उपयोग करक एचवीएसी एंड आर इंडस्‍ट्री के लिए फिन और ट्यूब-टाइप के हीट एक्सचेंजर्स में खुद को टॉप प्‍लेयर्स में से एक के रूप में स्थापित किया है. क्‍वालिटी और इनोवेशन के लिए जाना जाने वाला केआरएन डाइकिन, श्‍नाइडर इलेक्ट्रिक और ब्लू स्टार जैसी लीडिंग इंडस्‍ट्री प्‍लेयर्स के साथ साझेदारी करता है और रणनीतिक रूप से अपनी ग्‍लोबल पहुंच का विस्तार कर रहा है, साथ ही ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ा रहा है.

Also Read : Tata Capital IPO : टाटा कैपिटल के आईपीओ को बोर्ड की मंजूरी, 1504 करोड़ के राइट्स इश्‍यू का भी प्‍लान

हीट एक्सचेंजर्स और रेफ्रिजरेशन यूनिट के निर्माण में 19 साल से अधिक के अनुभव के साथ फर्स्‍ट जेनरेशन एंटरप्रेन्‍योर होने के नाते कंपनी को एक सिंगल प्रोडक्‍ट से एक मल्‍टी-प्रोडक्‍ट कंपनी में बदल दिया गया है. जिसमें प्रमुख ग्राहकों के साथ लंबे समय से व्यावसायिक संबंध हैं और रेवेन्‍यू में कई गुना विस्तार हुआ है. आने वाले सालों में, लगातार प्रॉफिटेबिलिटी के साथ मजबूत ग्रोथ की संभावना है. 

(सोर्स : ब्रोकरेज हाउस रिलायंस सिक्‍योरिटीज) 

Also Read : Stocks to Buy : टेक्निकल चार्ट पर मजबूत हुए Tata Steel, NTPC समेत ये स्टॉक, अगले 30 दिनों में 10 से 15% फीसदी आ सकती है तेजी

ग्राहकों के साथ मजबूत संबंध

कंपनी इंटरनेशनल क्‍वालिटी स्‍टैंडर्ड के साथ इंडस्‍ट्री में लीडर है और अग्रणी ग्राहकों के साथ उसके मजबूत संबंध हैं. कंपनी ने रेवेन्‍यू और प्रॉफिटेबिलिटी दोनों में लगातार ग्रोथ देखी है. कंपनी के फंडामेंटल मजबूत हैं. 

(सोर्स : Swastika Investmart)

(Disclaimer: कंपनी या शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. न ही ये निवेश की सलाह है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Multibagger Stock Stock Market Return Ipo