/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/28/eBv5ydlH58YG5BEjJdVn.jpg)
Multibagger Stock : केआरएन हीट एक्सचेंजर अपने आईपीओ प्राइस से 300 फीसदी से ज्यादा मजबूत हो चुका है. (Freepik)
KRN Heat Exchanger Stock : केआरएन हीट एक्सचेंजर की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग बीते 3 अक्टूबर 2024 को हुई थी. लिस्टिंग के बाद से ही यह स्टॉक रुकने का नाम नहीं ले रहा है और एक मल्टीगैबर बन चुका है. स्टॉक की लिस्टिंग ऐसे समय पर हुई थी, जब पीक बनाने के बाद से शेयर बाजार में गिरावट आने लगी थी. तबसे अब तक शेयर बाजार क प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 14 फीसदी और 15 फीसदी टूट चुके हैं, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 20 फीसदी से ज्यादा गिरावट आ चुकी है. लेकिन केआरएन हीट एक्सचेंजर अपने आईपीओ प्राइस से 300 फीसदी से ज्यादा मजबूत हो चुका है. फिलहाल यह 220 रुपये आईपीओ प्राइस के मुकाबले 27 फरवरी को 915 रुपये पर बंद हुआ था.
KRN Heat Exchanger : डेब्यू रहा था दमदार
केआरएन हीट एक्सचेंजर के स्टॉक ने अपने डेब्यू पर ही निवेशकों का पैसा डबल कर दिया. कंपनी का स्टॉक 3 अक्टूबर 2024 को बीएसई पर 470 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ था. आईपीओ प्राइस 220 रुपये था. इस लिहाज से शेयर ने अपने डेब्यू पर निवेशकों को 114 फीसदी रिटर्न दिया था. वहीं लिस्टिंग डे पर यह और मजबूत होकर 479 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं अभी शेयर 915 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो आईपीओ प्राइस से करीब 316 फीसदी ज्यादा है. इस साल भी यह शेयर 15 फीसदी मजबूत हुआ है. बीते 1 महीने में इसमें 11 फीसदी तेजी रही है.
Also Read : PSU Stocks : डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 3 पीएसयू स्टॉक, अब दे सकते हैं 51% तक रिटर्न
ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ाने पर फोकस
कंपनी ने तांबे और एल्यूमीनियम जैसी नॉन फेरस मेटल का उपयोग करक एचवीएसी एंड आर इंडस्ट्री के लिए फिन और ट्यूब-टाइप के हीट एक्सचेंजर्स में खुद को टॉप प्लेयर्स में से एक के रूप में स्थापित किया है. क्वालिटी और इनोवेशन के लिए जाना जाने वाला केआरएन डाइकिन, श्नाइडर इलेक्ट्रिक और ब्लू स्टार जैसी लीडिंग इंडस्ट्री प्लेयर्स के साथ साझेदारी करता है और रणनीतिक रूप से अपनी ग्लोबल पहुंच का विस्तार कर रहा है, साथ ही ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ा रहा है.
हीट एक्सचेंजर्स और रेफ्रिजरेशन यूनिट के निर्माण में 19 साल से अधिक के अनुभव के साथ फर्स्ट जेनरेशन एंटरप्रेन्योर होने के नाते कंपनी को एक सिंगल प्रोडक्ट से एक मल्टी-प्रोडक्ट कंपनी में बदल दिया गया है. जिसमें प्रमुख ग्राहकों के साथ लंबे समय से व्यावसायिक संबंध हैं और रेवेन्यू में कई गुना विस्तार हुआ है. आने वाले सालों में, लगातार प्रॉफिटेबिलिटी के साथ मजबूत ग्रोथ की संभावना है.
(सोर्स : ब्रोकरेज हाउस रिलायंस सिक्योरिटीज)
ग्राहकों के साथ मजबूत संबंध
कंपनी इंटरनेशनल क्वालिटी स्टैंडर्ड के साथ इंडस्ट्री में लीडर है और अग्रणी ग्राहकों के साथ उसके मजबूत संबंध हैं. कंपनी ने रेवेन्यू और प्रॉफिटेबिलिटी दोनों में लगातार ग्रोथ देखी है. कंपनी के फंडामेंटल मजबूत हैं.
(सोर्स : Swastika Investmart)
(Disclaimer: कंपनी या शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. न ही ये निवेश की सलाह है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)