scorecardresearch

EPFO: देश में सेंट्रलाइज्ड पेंशन सिस्टम लागू, अब ईपीएफओ मेंबर किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे पेंशन

EPFO rolls out CPPS: ईपीएफओ के सभी रीजनल ऑफिस में सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम (CPPS) लागू हो गया है. अब ईपीएफओ मेंबर्स कहीं से भी, किसी भी बैंक से पेंशन निकाल सकेंगे.

EPFO rolls out CPPS: ईपीएफओ के सभी रीजनल ऑफिस में सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम (CPPS) लागू हो गया है. अब ईपीएफओ मेंबर्स कहीं से भी, किसी भी बैंक से पेंशन निकाल सकेंगे.

author-image
Mithilesh Kumar
एडिट
New Update
EPFO rolls out CPPS

शुक्रवार को दिसंबर 2024 के लिए ईपीएफओ के सभी रीजनल ऑफिसेज से संबंधित 68 लाख से अधिक पेंशनर्स को लगभग 1570 करोड़ रुपये की पेंशन भी जारी की गई है. Photograph: (x/@socialepfo)

EPFO rolls out centralised pension system in all regional offices; 68 lakh pensioners to benefit: देशभर के लाखोंं पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के मेंबर्स अब बुढ़ापे में अपनी पेंशन किसी भी शहर में, किसी भी बैंक शाखा से निकल सकेंगे. श्रम मंत्रायल ने शुक्रवार को जारी एक नोटिफिकेशन के जरिए यह जानकारी दी है. नोटिफिकेशन के मुताबितक देश में ईपीएफओ के सभी रीजनल कार्यालयों में सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम (CPPS) लागू हो गया है. नए सिस्टम का लाभ ईपीएफओ के 68 लाख से अधिक पेंशनर्स को होगा. सीपीपीएस सिस्टम को लागू करने का उद्देश्य ईपीएफओ सेवाओं को बेहतर करना, पेंशनर्स के लिए पेंशन हासिल करने की प्रक्रिया को सरल बनाना और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है.

शुक्रवार को जारी नोटिफिकेशन में श्रम मंत्रालय की ओर से बताया गया कि ईपीएफओ ने दिसंबर 2024 के लिए अपने सभी रीजनल ऑफिसेज से 68 लाख से अधिक पेंशनर्स को लगभग 1570 करोड़ रुपये की पेंशन जारी किए. यह पेंशन वितरण नए पेंशन सिस्टम के जरिए किया गया है, जिससे पेंशनर्स को अपनी पेंशन प्राप्त करने में सरलता होगी.

EPFO मेंबर आसानी से निकाल सकेंगे पेंशन

Advertisment

केंद्रीय श्रम डॉ मनसुख मंडाविया ने एक्स पर किए पोस्ट के जरिए कहा कि ईपीएफओ के सभी रीजनल ऑफिस में सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि लेटेस्ट सिस्टम के लागू हो जाने से पेंशनर अब देशभर में कही से, किसी भी बैंक से अपनी पेंशन आसानी से सकेंगे. मंडाविया ने बुजुर्गों की जीवनशैली को बेहतर बनाने की दिशा में सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम को बड़ी उपलब्धि बताया.

सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम के लागू होने को केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने बड़ा कामयाबी बताया. यह सिस्टम पेंशनरों को देश में कहीं से और किसी भी बैंक से अपनी पेंशन निकालने की सुविधा देती है. उन्होंने कहा कि यह सिस्टम ईपीएफओ सेवाओं के आधुनिकीकरण और हमारे पेंशनर्स के लिए सुविधा, पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है.

Also read : Hyundai Creta EV का मारुति, टाटा, महिंद्रा समेत इन इलेक्ट्रिक कारों से होगा मुकाबला, बैटरी और रेंज में कौन बेहतर?

सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम की खासियत

ईपीएफओ ने दिसंबर 2024 में कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के अंतर्गत नई केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (सीपीपीएस) को देश भर में लागू करने का काम पूरा कर लिया है.

ईपीएफओ ईपीएस पेंशनर्स के लिए सेवाओं में सुधार की दिशा में लगातार काम कर रहा है और नई सीपीपीएस प्रणाली इस दिशा में एक बड़ा सुधार है.

सीपीपीएस पुरानी पेंशन प्रणाली से का काफी अलग है. 

सीपीपीएस में, न सिर्फ पेंशनर किसी भी बैंक से पेंशन ले सकेगा, बल्कि पेंशनर्स को पेंशन शुरू होने के समय किसी भी वेरीफिकेशन के लिए बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होगी और पेंशन जारी होने पर पेंशनर्स के खाते में तुरंत जमा हो जाएगी.

सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम के तहत, लाभार्थी किसी भी बैंक से अपनी पेंशन निकाल सकेंगे और पेंशन शुरू होने पर बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी. राशि तुरंत जारी होने पर उनके खाते में जमा हो जाएगी.

जनवरी 2025 से, सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम पूरे भारत में पेंशन वितरण सुनिश्चित करेगा, बिना किसी पेंशन भुगतान आदेश (PPO) को एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय में ट्रांसफर किए. 

यह उन पेंशनर्स के लिए बहुत राहत होगी जो रिटायरमेंट के बाद अपने गृह नगर लौटते हैं.

Also read : PPF, SSY, NSC, SCSS, FD : पोस्‍ट ऑफिस की किस स्कीम में मिलेगा सबसे अधिक ब्याज, नए साल में लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट

दिसंबर 2024 के लिए ईपीएफओ के सभी 122 पेंशन वितरण क्षेत्रीय कार्यालयों से संबंधित 68 लाख से अधिक पेंशनर्स को लगभग 1570 करोड़ रुपये की पेंशन राशि वितरित की गई.

केंद्रीयकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (सीपीपीएस) का पहला पायलट अक्टूबर, 2024 में करनाल, जम्मू और श्रीनगर क्षेत्रीय कार्यालयों में सफलतापूर्वक पूरा किया गया. इसमें 49,000 से अधिक ईपीएस पेंशनभोगियों को लगभग 11 करोड़ रुपये की पेंशन राशि वितरित की गई. 

दूसरा पायलट नवंबर, 2024 में 24 क्षेत्रीय कार्यालयों में शुरू किया गया, जिसमें 9.3 लाख से अधिक पेंशनभोगियों को लगभग 213 करोड़ रुपये की पेंशन राशि वितरित की गई.

Pension Epfo